Rajasthan Crime: अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 17 सितंबर के दिन स्कूल के 3rd कक्षा के बच्चे के साथ मारपीट की. जिसके बाद मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया,'' सरूप खान (नांगल रतावत निवासी ) ने कहा कि उसका 8 साल का बेटा सयान खान गांव के निजी स्कूल में 3rd कक्षा में पढ़ाई करता है .17 तारीख के दिन स्कूल का प्रिंसिपल इकबाल खान बच्चों को पढ़ा रहा था. उस समय प्रिंसिपल बच्चों से इंग्लिश के शब्दों की स्पेलिंग्स सुन रहा था. इस दौरान प्रिंसिपल ने 8 साल के बच्चे सयान से जब इंग्लिश की स्पेलिंग सुनी तो बच्चे ने उस समय स्पेलिंग में गलती कर दी. इस छोटी सी बात की वजह से प्रिंसिपल आग बबूला हो गया और बच्चे को लकड़ी की फंटी से इतना बेरहमी से मारा की बच्चे के शरीर पर गहरे नीले निशान तक पड़ गये.''



बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल यही नहीं रुका. उसने बच्चे के कान पर भी फंटी से मारा. जिसकी वजह से बच्चे के कान पर भी निशान बन गया. जिसकी शिकायत अकबरपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. 



पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक निजी स्कूल का प्रिंसिपल पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसको लेकर पुलिस ने आज भी स्कूल पर दबिश दी थी. जब मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो उस समय स्कूल पर ताला जड़ा हुआ था.



पीड़ित के पिता सरूप खान का कहना है कि उनके दो बेटे इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.  17 तारीख के दिन दोनों बेटों के साथ प्रिंसिपल ने मारपीट की थी. एक बेटे को इतना ज्यादा पीटा इसलिए मुकदमे में सिर्फ एक का ही नाम लिखाया गया है. दूसरा बेटा 2nd कक्षा में पढ़ाई करता है. जिसका नाम आरिफ है.