Tijara: अलवर के तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने नव पदस्थापित शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार भंवर जितेंद्र सिंह तथा अध्यक्ष स्थानीय विधायक संदीप यादव रहें. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों के सम्मान के लिए ब्लॉक शाखा तिजारा को धन्यवाद दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्यक्षता करते हुए विधायक संदीप यादव ने संगठन के द्वारा शिक्षकों की प्रमुख मांगों जैसे तृतीय श्रेणी के स्थानांतरण, 50% पदों पर वाइस प्रिंसिपल सीधी भर्ती, 13500 स्कूलों में अंग्रेजी हिंदी व्याख्याता पदों के सर्जन, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अन्य संभागों से स्थानांतरण होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं होने की मांग, 21-22 व 22-23 की लंबित डीपीसी, माडल स्कूलों का समय सामान्य स्कूल की भांति करने आदि को पूरा कराने का आश्वासन दिया.


संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी ने ओ पी एस, आरजीएचएस व स्थानांतरण आदि के लिए मुख्य अतिथि भंवर जितेंद्र सिंह व विधायक संदीप यादव को धन्यवाद व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया. विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिलाध्यक्ष कांग्रेस योगेश मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन झब्बू राम सैनी तिजारा, एसी बी ई ओ तिजारा व कोटपूतली श्याम सिंह व दयाराम चौरडिया, मेघवाल विकास समिति अलवर उपाध्यक्ष मोहरसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष व जिला पार्षद अनिल मंगतराम पंचायती राज शिक्षक व कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता, जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद केला, ब्लॉक अध्यक्ष कोटपूतली मनोज कुमार, पार्षद प्रीतम दायमा सरपंच साहिबान यथा रॉकी ततारपुर, सत्यनारायण थड़ा, पूर्व सरपंच सरजीत, जगदीश, अजीत चौहान, माडुराम, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राज यादव, पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी, अंबेडकर विकास मंच तिजारा अध्यक्ष सूरजभान, पार्षद चंद्रकला मनोज सैनी, नरसी शास्त्री, रामनिवास आदि मौजूद रहें.


इस अवसर पर पीईईओ दुस्साराम, लालसिंह पालीवाल पारुल तुदंवाल, रजकेश, उपप्राचार्य कृष्ण कुमार रेसला अध्यक्ष सुंदरभंडारी, संगठन के ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष सतीश तूफानी, विनोद माजरा, विक्रम मीणा गजराज रणजीत, वेदप्रकाश चेतराम सिरोलिया, रामसिंह, किरण गोठवाल, नंदलाल, नरेंद्र, अजीत सिंह, सुब्बाराम तथा अन्य सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें. मंच संचालन महेंद्र सिंह बर्मन ने किया.


खबरें और भी हैं...


राजस्थान की सियासी चर्चा में राजे का झुंझुनूं दौरा, एक साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद समेत ये सब रहे नदारद, आखिर क्या थी वजह?


PM Modi diary page viral: पीएम मोदी की डायरी का पन्ना हो रहा वायरल, छुपा हुआ राज आ गया सामने


राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम


वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर


अटरू: दिवाली से पहले मिला 3 करोड़ 55 लाख का बड़ा गिफ्ट!


सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस