Alwar News: अलवर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, हिमाचल-कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद बढ़ी सर्दी
Alwar News: अलवर शहर में भी अब कड़ाके के सर्दी का असर देखने को मिला है. गुलाबी सर्दी के बाद अब सर्दी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. उसी के साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है. अलवर शहर का AQI आज शाम करीब 4:30 बजे के समीप 88 तक रहा. अभी जैसे-जैसे सूरज ढलता जाएगा.
Alwar News: कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद अब अलवर शहर में भी असर देखने को मिला है. गुलाबी सर्दी के बाद अब सर्दी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. उसी के साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है. साफ दिखाई देने वाला अलवर अब धुंधला-धुंधला दिखाई देने लगा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिखने लगा कड़ाके की सर्दी का असर, कोहरे के साथ...
अलवर शहर का AQI आज शाम करीब 4:30 बजे के समीप 88 तक रहा. अभी जैसे-जैसे सूरज ढलता जाएगा. वैसे-वैसे कोहरा भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगा. साथ ही देर रात तक कोहरे का प्रकोप भी बढ़ने लगेगा और रात्रि के समय दो पहिया और चौपहिया वाहनों को अपनी लाइट जलाकर धीमी गति से चलना होगा.
क्योंकि धूधं के बाद देखने की (विजिबिलिटी) क्षमता काफी कम हो जाएगी. अलवर जिले के मोती डूंगरी से देखने पर पूरा अलवर शहर सफेद चादर (कोहरे) में डूबा हुआ नजर आया है. मोती डूंगरी की ऊंचाई अलवर शहर के जमीन स्तर से करीब 50 फीट ऊंची है.
धीरे-धीरे बढ़ते हुए इस कोहरे के साथ सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. इसके साथ-साथ लोग सर्दी के बचाव के लिए उन्हें ऊनी वस्त्र, लोई सॉल और स्वेटर जैसी चीजों का उपयोग कर सर्दी से बचाव का प्रयास करेंगे. वहीं सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म चीज मूंगफली, गुड़ और गजक जैसी गर्म खाने की वस्तुओं का सहारा लेंगे.
यह भी पढ़ें- Deeg News: बाप-बेटे मिलकर करते थे यह गलत काम, पुलिस ने कर लिया अरेस्ट