Rajgarh, Alwar: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मत्स्य उत्सव 2022 के तहत उपखंड राजगढ़ में चार दिवसीय मत्स्य उत्सव का आगाज विशाल साइकिल रैली के साथ हुआ. इस साइकिल रैली को विधायक प्रतिनिधि उम्मेदी लाल मीणा ने झंडी दिखाकर रवाना किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम ओपी मीणा ने बताया के मत्स्य उत्सव के तहत कस्बे के गंगाबाग से विशाल साइकिल रैली निकाली गई. रैली कस्बे के गंगाबाग से शुरू हो कर और महलबाग पहुंची, जहां इसका समापन हुआ. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को शाम 5 बजे गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा वह शाम 6:30 बजे कस्बे के प्राचीन कुंड पर दीपदान, 26 को टहला क्षेत्र राजौरगढ़ नीलकंठ मंदिर पर क्विज-पेंटिंग प्रतियोगिता और 27 को भानगढ़ में दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


इस रैली में विभिन्न स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीणा ने बताया कि साइकिल रैली में सरकारी और निजी विद्यालय के करीब पांच सौ बालक बालिकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर तहसीलदार जुगिता मीणा, राजगढ़ प्रधान भोरी देवी राठौड़, एडवोकेट शिव सहाय मीणा, एन एल वर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम नारायण शर्मा, सरपंच मुकेश मंडावरी, मनोज जैमन, उपप्रधानाचार्य भारत भूषण भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने मारा थप्पड़ तो टंकी पर चढ़ा किसान