Alwar News: रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण शिविर में 284 मतदान दलों को चुनाव कराने के लिए तैयार किया गया. इस शिविर में इलेक्शन ऑब्जर्वर अनिल राय, पुलिस ऑब्जर्वर गुरुदेव चंद शर्मा, एडीएम योगेश डागुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे. रामगढ़ के 2 लाख 74 हजार 445 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्धारित कार्यक्रमानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामगढ के लिए 13 नवम्बर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा .इस हेतु 284 मतदान दल स्थल बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर से अंतिम/तृतीय प्रशिक्षण उपरान्त अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हों रहे हे. विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट भी मतदान दलों के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर निर्धारित मतदान केंद्रों/सैक्टर के लिए रवाना हों रहे हे.


रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,74,445 मतदाता होंगे जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1,45,040 पुरुष और 1,29,405 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा, 18-19 आयु वर्ग के 4,733 युवा मतदाता, 80 से अधिक आयु के 3,282 वरिष्ठ नागरिक, 625 सर्विस मतदाता और 3,665 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.


रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सभी 284 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी. 6 एरिया मजिस्ट्रेट और 28 सैक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. स्थानीय पुलिस और 11 केंद्रीय सशस्त्र बल की कंपनियां सुरक्षा में तैनात होंगी. मतदान केंद्रों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा और पहली बार मतदान करने वालों द्वारा पौधे लगाए जाएंगे.


ये है 10 प्रत्याशी
सुखवंत सिंह (भारतीय जनता पार्टी).


आर्यन जुबेर (इंडियन नेशनल कांग्रेस). विजय सिंह (निर्दलीय).
सुमन मजोका (आजाद समाज पार्टी (काशीराम).


रमेश (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी).
देशबंधु (आम नागरिक युवा पार्टी).


जयसिंह (निर्दलीय).
रामसिंह कसाना (निर्दलीय).


अनूप कुमार (निर्दलीय).
मुकेश कुमार चौधरी (निर्दलीय).


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!