अलवर: साइलेंट मोबाइल ने किया कमाल, गिरोह वारदात को अंजाम देकर मना रही थी पार्टी, लोकेशन ट्रेस कर पहुंच गई पुलिस
अलवर में साइलेंट मोबाइल ने साइबर सेल की मदद से बाइक चोर गिरोह तक पुलिस को पहुंचा दिया. दरअसल एक सख्श ने अपनी बाइक खड़ी कर कहीं चला गया, वापस आया तो बाइक गायब मिली, उसने बताया कि अपनी बाइक में मोबाइल को साइलेंट कर गाड़ी में लगी लाइट के पास मोबाइल रख दी थी. मामले की गंभीरता को लेते हुए साइबर सेल की मदद से पूरे गिरोह में शामिल लोगों को पकड़ लिया गया.
Ramgarh News: कस्बे में बाइक चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि आए दिन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी तरह की घटना रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार सीताराम मंदिर के पास बाइक का मालिक मुस्ताक पुत्र उस्मान जाति मेव निवासी कोटा अपनी बाइक को खड़ी कर कर और बाइक में लगी लाइट बॉक्स में मोबाइल को साइलेंट मोड पर रखकर बाजार किसी कार्य के लिए चला गया था. वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली.
मोबाइल को साइलेंट मोड में बाइक में रख दिया था
बाइक चोरी की रिपोर्ट रामगढ़ थाने पर दर्ज कराई तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया मामले की गंभीरता को लेते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल को मोबाइल को ट्रेस पर डालकर लोकेशन का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर में हेड कांस्टेबल ने युवती को दुकान में किया बंद, शराब पिलाकर किया रेप
उसके पश्चात टीम के साथ हरियाणा के सालासर गांव जिला झज्जर हरियाणा में दबिश देकर आरोपी मनजीत पुत्र इंद्रवेश जाति जाट व सावन पुत्र महावीर प्रसाद जाति जाट निवासी मुंडावर भिवाड़ी हाल निवासी धोली दूब को दबिश देकर गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक व मोबाइल को बरामद किया.
रामगढ़ कस्बे के 5 युवा गिरोह में शामिल
दोनों बाइक चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो मामले में कुछ और ही नया मोड़ आया जिसमें सोनू यादव पुत्र महेंद्र दिलावरपुर सदर थाना अलवर व रामगढ़ कस्बे के 5 युवा भी इस मामले में लिप्त पाए गए. पुलिस ने सोनू यादव को तो गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले में लिप्त आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.