Alwar: अलवर के  किशनगढ़ बास के खैरथल कस्बे के मोहनी मुहाने पर बसा गांव दांतला राजनीतिक व प्रशासनिक उपेक्षा दंश झेल रहा है. आजादी के 75 साल के बाद भी सांपला, डांकला और दांतला गांव की मेन सड़क नहीं बनी हैं. सरपंच हो या विधायक कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं. वोट मांगने के वक्त सभी आते हैं वादे करते हैं और फिर भूल जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खैरथल की पुरानी व नई अनाज मंडी के पास वहां से होकर मंडी बाईपास का केवल एक रास्ता गुजरता है, जो मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में आता है. गांव में जाने वाली इस सड़क की हालत यह है कि आज तक सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ है, रास्ते भर पानी भरा रहता है, जिससे प्रतिदिन दो चार लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. ओझा नंगली, ओझा पंचायत, सरपंच धर्मेंद्र चौधरी व मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. 


दांतला गांव ग्राम वासियों गोवर्धन लाल शर्मा, दीपक गुप्ता, दिशा पंजाबी, तिलक राज पंजाबी, विजय, विशन पंजाबी, प्रताप, बूटा सिंह आदी लोगों ने अगले विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें