अलवर: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंटरव्यू देकर सिलेक्शन होने वाले शिक्षकों ने आज जॉइनिंग को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा. पंचायत राज शिक्षक संघ ब्लॉक रामगढ़ के अध्यक्ष धनेश मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलवर के अलावा सभी जिलों में जॉइनिंग दे दी गई लेकिन अलवर में राजनीतिक भेदभाव और अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते अभी तक अलवर जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में जॉइनिंग नहीं दी गई है उन्होंने जल्दी से जल्दी जॉइनिंग देने की मांग की है, जिससे वह मानवीय रूप से प्रताड़ित ना हो. उन्होंने बताया कि अलवर में ज्वाइनिंग देने में क्यों देर की जा रही है. यह अधिकारी ही बता सकते हैं कि उन पर ऐसा कौन सा दबाव है.