Alwar: अलवर के किशनगढ़ बास में समाज के बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को पंच प्यारों की अगुवाई में कस्बे में नगर कीर्तन निकाला गया, जो गुरुद्वारा सिंह सभा अगवानी से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा सिंह सभा मांतोर रोड होते हुए होते हुए अग्रसेन सर्किल मुख्य बाजार 40 फुटा रोड से गुजरता हुआ गुरुद्वारा कलगीधर साहिब सत्संग में समापन हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में श्री अखंड साहिब का चल रहे पाठ आयोजन का समापन पर विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया. जिसमे हजारों लोगो ने प्रसादी पाई. नगर कीर्तन के दौरान समाज के युवाओं द्वारा आकर्षक करतब दिखाए गए.


विभिन्न झांकियां निकाली गई, जिसमें महिलाओं की भी भारी संख्या में भागीदारी रही. नगर कीर्तन के साथ चल रहे जुलुस का कस्बे में अनेको स्थानों पर स्वागत किया गया. श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 356 वां पावन प्रकाश पर्व पर लोगों में काफी उत्साह दिखा. इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थी. 


ये भी पढ़ें- Minister Gajendra Singh Shekhawat: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे टोंक, कहा गहलोत सरकार फेल, अपराध रोकने में भी पूरी तरह विफल