Behror: राठ क्षेत्र के यादव समाज की मीटिंग अहीर धर्मशाला पुरानी कचहरी के सामने बहरोड में रविवार को आयोजित हुई. जिसमें श्री कृष्ण शोध संस्थान जयपुर के निर्माण के लिए सुझाव रखे गए. साथ ही राठ क्षेत्र वासियों ने 40  लाख रुपए की राशि श्री कृष्ण शोध संस्थान के निर्माण के लिए और बहरोड़ क्षेत्र के यादव समाज के भामाशाहों की ओर से डॉ. करण सिंह यादव और श्री कृष्ण छात्रावास निर्माण समिति को भेंट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में राजस्थान यादव महासभा को श्री कृष्ण छात्रावास जयपुर से लगती हुई एक बीघा जमीन मुख्यमंत्री की ओर से नि:शुल्क आवंटित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.  इस बैठक में राठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाज के प्रबुद्ध जन और समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए.


इस मौके पर यादव महासभा राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. करण सिंह यादव, हरसहाय यादव कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. रामगोपाल यादव, सुरेश यादव, एडीएम भारत यादव, मदन यादव, अमित राठ, धर्मवीर यादव, बाबूलाल यादव, होशियार सिंह यादव, पंचायत समिति सदस्य विक्रम यादव, अमर सिंह यादव, प्रदीप यादव, वीरेंद्र यादव, रमेश यादव, सुनील यादव, भामाशाह नरसिंह यादव, एडवोकेट कर्मवीर यादव , सुरेंद्र यादव एडवोकेट, भवानी यादव, सरपंच योगेंद्र यादव, उदय सिंह यादव, नरेश यादव इत्यादि सैकड़ों जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे.


बहरोड़ प्रधान सरोज बस्तीराम यादव, नीमराणा प्रधान बलवान यादव, डॉ. आरसी यादव, बस्तीराम यादव, रोहिताश यादव, पूर्व प्रधान बृजानन्द यादव, प्रभु सिंह यादव, जयपाल यादव, सोताज सरपंच आदि लोग मौजूद रहे.


क्षेत्र के भामाशाह राजाराम यादव, एडवोकेट हितेंद्र यादव, एडवोकेट जयपाल जगमाल सिंह यादव, डीपी जयप्रकाश झाबर, अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार यादव, डॉ. रणजीत सिंह यादव, उमेश यादव, मनोज यादव, विक्रम यादव सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.


पूरे यादव समाज ने संकल्प लिया कि स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में युवाओं को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाकर समाज की शिक्षा की दिशा को नई दिशा दी जाए. साथ ही जयपुर में यादव समाज के युवाओं के लिए रिसर्च सेंटर, आईटी सेंटर और तकनीकी को प्राथमिकता दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें