दलित छात्र की मौत पर समाज का फूटा गुस्सा, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग
नारायणपुर दलित समाज के लोगों ने जालोर घटना को लेकर मंगलवार को पुरुपोतमदाष आश्रम से आक्रोश रैली निकाल कर घटना का विरोध प्रदर्शन किया गया है.
अलवर: नारायणपुर दलित समाज के लोगों ने जालोर घटना को लेकर मंगलवार को पुरुपोतमदाष आश्रम से आक्रोश रैली निकाल कर घटना का विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने ने ज्ञापन में बताया गया है कि दलित समाज के एक छात्र के द्वारा एक निजी स्कूल के शिक्षक के द्वारा मटके में पानी पी लेने से उसकी बेरहमी से पिटाई करने से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसको लेकर मंगलवार को बानसूर विधानसभा के युवाओं अखिल भारतीय रैगर समाज व मेघवाल विकास समिति के द्वारा नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीणा को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर मृतक के आश्रितों को पचास लाख रुपए एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
दलित समाज के लोगों ने जालोर घटना को लेकर पुरुषोतमदास आश्रम से विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. रैली उपखंड कार्यालय पहुंची जहां दलित समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां तक की बानसूर विधायक के खिलाफ भी नजमकर नारेबाजी की गई. उसके बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन देने वालों में राकेश दायमा, मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष छीतरमल मेघवाल, अलवर जिला अखिल भारतीय रैगर समाज अध्यक्ष रामजीलाल रैगर, सरपंच नीरज तोगरिया, मोहनलाल वर्मा, कबूल वर्मा, मुकेश गोठवाल, रामस्वरूप मुक्कड, मोतीलाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें