Alwar: जिला परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित हेल्दी लिवर कैंपेन के अंतर्गत गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी. इस दौरान स्वयं प्रकाश मीणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - कलेक्टर कार्यालय में बहरोड के 48 परिवारों के लोगों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई, कही ये बात


मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्दी लिवर कैंपेन के अंतर्गत 4 से 28 जुलाई तक हेपेटाइटिस के कारणों और उपचार के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान भूजल स्रोतों और प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई का कार्य संबंधित विभाग और एजेंसियों के माध्यम से किए जाने वाले और पानी से संक्रमण ना हो इसके लिए आमजन को जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा. इस कार्य के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और संस्थानों का सम्मान किया जाएगा.


हेपेटाइटिस की बीमारी और संक्रमण के प्रकारों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पानी स्वच्छ होना जरूरी है. हमें ध्यान रखना होगा कि हम इन दिनों में फूड संक्रमण के शिकार ना हो. इसके लिए पानी पीने के लिए ठंडा करने वाले बर्तन का इस्तेमाल करें, बड़े चम्मच का प्रयोग करें, हाथों को और अच्छे से साफ कर भोजन करें. इन सब बातों का ध्यान रखकर संक्रमण रोगों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य के संक्रमण के कारण रोग हो सकते हैं. ऐसे में बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि यदि पीलिया या लीवर संबंधित समस्या हो तो अनदेखा ना करें समय पर जांच करा उचित उपचार ले.


Reporter: Jugal Gandhi


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें