विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयास लाए रंग. पानी की कमी पूरी होने पर लोगों में छाई खुशी
अलवर जिले में किशनगढ़ बास विधानसभा के खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 8 में पार्षद के अथक प्रयास लंग लाए. विधायक विधायक दीपचंद खेरिया के जरिए विधायक कोटे से एक सिंगल फेस की समरसेबल बोर कराया गया.
Kishangargh Bas: अलवर जिले में किशनगढ़ बास विधानसभा के खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 8 में पार्षद के अथक प्रयास लंग लाए. विधायक विधायक दीपचंद खेरिया के जरिए विधायक कोटे से एक सिंगल फेस की समरसेबल बोर कराया गया. विधायक के इस प्रयास से मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या को लेकर काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे. इधर, मोहल्ले के लोगों ने मशीन लगाने से पहले भगवान भैरव को मना कर बोर मशीन चालू करवाई.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम बोले- केंद्र जल्द वापस ले यह स्कीम
बता दें कि कस्बे के वार्ड नंबर 8 में विधायक दीपचंद खैरिया की ओर से सिंगल फेस की टुबेल लगाने पर मोहल्ले के लोगों में खुशी छाई है. मोहल्ले के लोग पार्षद करण सिंह चौधरी, पवन वासु पार्षद, राम अवतार मिस्त्री, शेर सिंह चौधरी, सतीश चौहान, सुरेश खटाना, सरपंच संजय सोनी, रामदुलारी योगेंद्र चौधरी, विजय सिंह ताराचंद, विजय पटवा, संजोग प्रजापत, किशन लाल, जीतू अन्य मौजूद रहें.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें