बानसूर में पहली बारिश ने खोली नगरपालिका प्रशासन की पोल, सड़कों पर जमा गंदगी का अंबार
बानसूर कस्बे में कीचड़ भरी गंदगी से कस्बे के हरसोरा चौक पर स्कूटी से राह चल रही महिला के गिरने से मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने महिला को उठाने में मदद की. बानसूर नगर पालिका की पहली बरसात ने ही पोल खोल दी है.
Bansur: राजस्थान के बानसूर कस्बे में कीचड़ भरी गंदगी से कस्बे के हरसोरा चौक पर स्कूटी से राह चल रही महिला के गिरने से मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने महिला को उठाने में मदद की. बानसूर नगर पालिका की पहली बरसात ने ही पोल खोल दी है. गंदगी को देखकर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने कहा कि गंदगी को लेकर नगर पालिका अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. कस्बे में भारी गंदगी का आलम कस्बे के मुख्य सड़कों पर भारी गंदगी और कचरा फैला हुआ देख सकते हैं.
बानसूर कस्बे को अब नगर पालिका बना दिया गया है, पालिका बनने के बाद भी चारों ओर मार्गों पर जगह-जगह गंदगी बिखरी देखी जा सकती है. वहीं आज हरसोरा चौक पर बानसूर उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में कचरा और गंदगी के कारण एक महिला की स्कूटी स्लिप होने पर गिर गई. गनीमत रही की महिला को कहीं चोट नहीं लगी. महिला को उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने उठाने की मदद की, इससे पूर्व भी सुबह एक बुजुर्ग राह चल रहा था उसी दौरान कीचड़ में पैर फिसलने पर गिर गया.
सड़क पर भारी गंदगी होने से राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है. वहीं आसपास के राहगीरों ने बताया कि नगर पालिका के नाम पर कर वसूला जाता है लेकिन सड़कों पर गंदगी और पानी निकासी के लिए कोई समाधान नहीं है. पालिका बनने के बाद भी सड़कें बनना गंदगी नहीं उठना और सुविधाओं के अभाव में वंचित है. वहीं नगर पालिका के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ना ही अधिकारी, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को शिकायत की गई लेकिन ना तो कोई अधिकारी इस पर ध्यान दे रहा है ना ही कोई कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं. बानसूर में हुई पहली बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर गंदगी फैली हुई है और अभी तक नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से सफाई नहीं की गई है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बानसूर में चारों ओर गंदगी का अंबार बना हुआ है जिस कारण कभी कोई महिला गिर जाती है तो कभी कोई बुजुर्ग गिर जाता है लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ना ही नगर पालिका प्रशासन की ओर से नालों की सफाई कराई जाती है जिस कारण बरसात होने से जो नाले में कचरा फंसा रहता है वह पानी के साथ बाहर आ जाता है और गंदगी फैल जाती है. नगर पालिका प्रशासन से मांग की जाती है कि नालों की समय पर सफाई कराई जाए.
Reporter: Jugal Gandhi
यह भी पढ़ें -
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें