Behror: बहरोड़ के बर्डोद के स्कूल ग्राउंड में शुक्रवार को सुबह युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. भिवाडी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार मौके पर पहुंचे थे. साथ ही पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन परिजनों को दिया था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, बेरहमी से कुचला हुआ था चेहरा


बर्डोद निवासी योगेश उर्फ बलिया की मामले में परिजनों के द्वारा नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है एफ.आई.आर. में बताया गया कि मेरा बड़ा बेटा योगेश बलिया हमारे पड़ोसी पंकज उर्फ टिल्लू पुत्र महाराज के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में नाले के पास बीती शाम को नहाने गया था जो रात्रि को घर नहीं आया.


सुबह उसकी तलाश करने निकले तो बड़ोद के स्कूल ग्राउंड में उसकी लाश मिली, जिस पर परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. डीएसपी आनंद राव ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया था, जिस पर हम मौके पर पहुंचे. शव की पहचान बर्डोद निवासी योगेश उर्फ बलिया के रूप हुई. 


पुलिस हत्या की हर एंगल से जांच कर रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा काकरा बड़ोद निवासी संदीप उर्फ कोबरा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया है,  जिस पर पुलिस के द्वारा खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि हत्यारों के द्वारा मृतक योगेश के सर पर पत्थर से बुरी तरह वार कर उसको कुचल दिया था ताकि उसकी पहचान ना हो पाए और उसके बाद उसके सारे कपड़े निकाल कर ले गए पुलिस के द्वारा इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन से कड़ी पूछताछ की जा रही है.


करीब 1 साल पहले इसी तरह का मामला बड़ोद के पास बाटखानी रोड पर आया था, जहां पर पहले शराब पिलाकर अपने साथ बैठे युवक पर पत्थरों से हमला कर उसको घायल कर दिया था. उसी तरह शुक्रवार को योगेश बलिया पर हमला कर दर्शाया गया था. पुलिस पहले वाले मामले से इस मामले को जोड़कर देख रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.


Reporter: Jugal Kishor Gandhi