अलवर से तीन दिन से गायब तीन सगे भाइयों का अता-पता नहीं मां-बाप एसपी ऑफिस के बाहर रो-रोकर लगा रहे गुहार
कुछ दिन पहले ही बच्चों के पिता ज्ञान सिंह का कॉलोनी में किराए का मकान लेने पर विनोद से कहासुनी हो गई थी. जिस पर विनोद ने उनको धमकाते हुए भिवाड़ी से चले जाने की बात भी कही थी. तभी से विनोद ज्ञान सिंह के परिवार पर कड़ी नजर रख रहा था. अब परिवार वाले बच्चे गायब होने के पीछे विनोद का हाथ बता रहे हैं.
Tijara News : राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी के सांथलका की लेबर कॉलोनी से शनिवार दोपहर गायब हुए. तीन सगे भाइयों का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, बच्चों के मां बाप का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. सोमवार सुबह से ही परिजन एसपी ऑफिस के सामने धरना देकर बैठे रहे और पुलिस बच्चों को जल्दी ही ढूंढ निकालने का आश्वासन देती रही.
इधर डीएसपी जसवीर मीणा ने बताया कि बच्चों की तलाश में 3 टीमें गठित की गई है, एक टीम पीड़ित के गांव उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भी भेजी गई है जल्द ही बच्चों का पता लगा लिया जाएगा.
भिवाड़ी की सांथलका की एक लेबर कॉलोनी से शनिवार दोपहर गायब हुए तीन सगे भाइयों का 3 दिन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है, तो वही पुलिस इस पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी सहित पड़ोसी राज्यों में 3 दिन से खाक छान रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है.
पुलिस ने भिवाड़ी की सभी लेबर कॉलोनियों के साथ साथ हरियाणा के धारूहेड़ा और रेवाड़ी में भी बच्चों की तलाश की है. सोमवार देर शाम तक बच्चों के पिता ज्ञान सिंह पुत्र रजिया राम अपनी पत्नी उर्मिला के साथ एसपी ऑफिस के सामने धरना देकर बैठे रहे और अपने बच्चों को ढूंढ कर लाने की गुहार लगाते रहे ,एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी बच्चों की मां उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.
वही बीते 5 सालों से भिवाड़ी में रह रहे बच्चों के चाचा राधा कृष्ण ने बताया कि उन्हें पास में ही स्थित रामवीर कॉलोनी में रहने वाले विनोद पर बच्चों को अगवा करने का शक है, क्योंकि जिस दिन से बच्चे गायब हुए हैं उसी दिन से विनोद भी उस कॉलोनी में नहीं है और वो फोन पर भी बात नहीं कर रहा है.
कुछ दिन पहले ही बच्चों के पिता ज्ञान सिंह का कॉलोनी में किराए का मकान लेने पर विनोद से कहासुनी हो गई थी. जिस पर विनोद ने उनको धमकाते हुए भिवाड़ी से चले जाने की बात भी कही थी. तभी से विनोद ज्ञान सिंह के परिवार पर कड़ी नजर रख रहा था. अब परिवार वाले बच्चे गायब होने के पीछे विनोद का हाथ बता रहे हैं.
इधर विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच में जुटी हुई है. भिवाड़ी पुलिस डीएसपी जस्वीर मीणा ने बताया कि पुलिस ने भिवाड़ी की हर छोटी बड़ी कॉलोनी में बच्चों की तलाश की गई है.
पड़ोस के हरियाणा राज्य में भी पुलिस को सूचना देकर बच्चों की तलाश कराई जा रही है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है, जिसमें से एक टीम भिवाड़ी में काम कर रही है. दूसरी पड़ोसी राज्यों में तो वहीं तीसरी टीम को बच्चों के गांव यूपी के कन्नौज में भेजा गया है, भिवाड़ी पुलिस जल्दी ही बच्चों को तलाश कर लेगी.
मुस्लिम या ईसाई बन चुके दलितों को आरक्षण नहीं दिया जाए -विश्व हिंदू परिषद