Tijara: भिवाड़ी के भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक साधारण परिवार के तनिष्क शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. तनिष्क की माता रजनी शर्मा एवं पिता मुकेश शर्मा सेंट जेवियर स्कूल में अध्यापक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश शर्मा का कहना है कि हमारे पूरे परिवार में मेरा बेटा प्रथम सदस्य है, जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती हुआ है. माता रजनी शर्मा ने बताया कि तनिष्क बचपन से ही बहुत होनहार और आज्ञाकारी रहा है और स्कूल में हमेशा टॉपर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़, सरकार ले इसको वापस : सचिन पायलट


क्या है तनिष्क का कहना
तनिष्क का एक ही सपना है कि वे अपने मां, बाप का नाम देश और दुनिया में रोशन करेंगे. लेफ्टिनेंट तनिष्क अपने छोटे भाई कनिष्क जो अभी इंजीनियरिंग कर रहे हैं. उनको भी यही समझाते हैं कि हम दोनों भाइयों को अपने देश के साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करना है. तनिष्क ने अपनी स्कूल की पढ़ाई भिवाड़ी के सेंट जेवियर स्कूल से की है.


लेफ्टिनेंट तनिष्क शर्मा अपना आदर्श अपने दादा जी, पिता जी एवं स्कूल के सभी शिक्षकों को मानते हैं. उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आज उनको यह सफलता मिली है. इस खुशी के मौके बधाई देने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के फोन और मिलने आ रहे हैं. 


इस मौके पर पूनम शर्मा, विजय सांगवान, सरोज सांगवान, कनिष्क शर्मा और लक्ष्य शर्मा उपस्थित रहे.


Reporter- Jugal Kishor


यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.