Tijara News : कोटकासिम के भगाना गांव में शराब के सरकारी ठेके में सेल्समैन के द्वारा रात करीब 8 बजे बाद शराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया. आग से शराब ठेके में रखी करीब 3 लाख रुपए की शराब जलकर राख हो गई है. इस दौरान बदमाशों ने शराब सेल्समैन से हाथापाई की और आग लगाकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए. सेल्समेन ने आग की सूचना शराब गोदाम मालिक को दी और गौदाम मालिक ने मौके पर पहुंचकर आसपास के खेतों में लगे बोरिंगो से फव्वारे की पाइप लगाकर आग को बुझाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सेल्समैन दीपक ने बताया की मसवासी गांव के चरण सिंह उर्फ लूसी और दूसरा बदमाश कन्नू रात आठ बजे बाद शराब ठेके पर आए और शराब मांगने लगे. वह गोदाम को बंद कर घर जा रहा था उसने दोनों बदमाशों को शराब देने से मना कर दिया तो उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और कहने लगे या तो शराब दे दो नहीं तो शराब के ठेके में आग लगा देंगे. जब सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो बदमाश शराब ठेके पर लगी कच्ची छत में आग लगाकर फरार हो गए. सूचना के बाद कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.



Reporter- Kuldeep Malwar