दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
ट्रक चालक को स्थानीय दुकानदारों ने निकालकर निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया. ट्रक नीमराना से दिल्ली की तरफ जा रहा था तभी यह घटना हो गई. ट्रक में भरा सामान हाईवे पर फैलने से हाईवे की जयपुर से दिल्ली की लाइन जाम हो गई.
Mundawar: अलवर जिले के शाहजहांपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शाहजहांपुर पुलिया से उतरते समय टैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर मे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचोंबीच तेज धमाके के साथ पलट गया.
ट्रक चालक को स्थानीय दुकानदारों ने निकालकर निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया. ट्रक नीमराना से दिल्ली की तरफ जा रहा था तभी यह घटना हो गई. ट्रक में भरा सामान हाईवे पर फैलने से हाईवे की जयपुर से दिल्ली की लाइन जाम हो गई. सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाने मे जुटी.
ये भी पढ़ें- दिव्या मदेरणा Vs हनुमान बेनीवाल : रफ्तार में धार लेकिन कांटों भरी है राह
थाना अधिकारी विक्रम चौधरी ने बताया कि पीछे से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी ट्रैक्टर में जा टकराई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
Report- Jugal Kishor