अलवर: एनईबी थाना क्षेत्र बेलाका मोड़ पर ट्रक ने टेम्पू को टक्कर मार दी जिसमे टेम्पु में बैठे 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है. मृतक के पिता अयूब खान ने बताया कि मेरा बेटा वसीम खान निवासी हाथिया यूपी का रहने वाला था और वह दस सालों से मुंगस्का में किराए का मकान लेकर रह रहा था. मृतक मंडी मोड़ के समीप फल फ्रूट की ठेली लगाता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक वसीम मुंगस्का से टेंपो में बैठकर बख्तल की चौकी पर किसी के पास उधार के पैसे लेने जा रहा था तभी बेलाका मोड़ के समीप ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें व गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां से गंभीर स्थिति होने के चलते उसको जयपुर रेफर कर दिया जहां मालाखेड़ा के समीप रास्ते में उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया .