बहरोड़ में सद्गुरु जग्गी महाराज जी का स्वागत कार्यक्रम, किसानों को संबोधित करते हुए कही ये बात
जग्गी महाराज मार्च महीने में 100 दिन की 30000 किलोमीटर के मोटरसाइकिल यात्रा `जर्नी टू सेव सोहेल` की शुरुआत की थी.
Behror: राजस्थान के बहरोड़ मिट्टी बचाओ अभियान के 50 दिन पूरे होने के बाद सद्गुरु जग्गी महाराज कृषि योग्य भूमि की महत्व को समझाने के लिए जयपुर से दिल्ली जाते समय बहरोड रुके, जहां पर उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए जग्गी महाराज ने बताया कि दुनिया में मिट्टी का संकट बढ़ रहा है. उसकी और तत्काल ध्यान देना चाहिए, जिससे संपदा भी बचेगी और किसानों को फायदा भी होगा.
यह भी पढे़ं- बहरोड़ में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामला थाने में दर्ज
जग्गी महाराज मार्च महीने में 100 दिन की 30000 किलोमीटर के मोटरसाइकिल यात्रा 'जर्नी टू सेव सोहेल' की शुरुआत की थी. सदगुरु जग्गी महाराज द्वारा मोटर साइकिल यात्रा आज बहरोड पहुंची थी, जहां पर किसानों का कार्यक्रम रखा गया था.
किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी बचाना ही उनका पहला उद्देश्य है, जिससे किसानों की उपज बढ़ेगी और किसानों को खेती करने के लिए जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए. रासायनिक उत्पादनों से बचना चाहिए, अगर हम रासायनिक उत्पादों और अन्य चीजें खेतों में डालेंगे तो उसका प्रभाव फसल के साथ-साथ मनुष्य पर पड़ेगा.
इसलिए पिछले जमाने की किसानों वाली खेती करनी चाहिए. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता किए गए. किसानों को संबोधित करने के बाद सद्गुरु जग्गी महाराज दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां पर उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर इस यात्रा का समापन करेंगे और मोदी जी से मिलकर किसानों के बारे में भी बात करेंगे. किसानों की इनकम भी बढ़े और किस तरह मिट्टी को बचाया जाए. यह भी अपने विचार रखेंगे.