अलवर: करंट लगने से युवक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव भजीट में पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे एक युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई.
Alwar: जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव भजीट में पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे एक युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उद्योग नगर थाना क्षेत्र के भजीट गांव निवासी शौकत खान पुत्र रोशन खान उम्र 32 की करंट लगने से मौत हो गयी. युवक सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गया था और जब सिर पर रखकर चारा लौट रहा था तो रास्ते में खेत पर लगे ट्रांसफार्मर के खंभे से अचानक टकरा गया. जैसे ही युवक ने टच किया उसे करंट लग गया और वह वहीं गिर पड़ा.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
ये मंजर देख जब परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गये और उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सा लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक की 11 साल और 8 साल की दो लड़कियां हैं. मृतक के तीन भाई हैं, एक भाई अध्यापक है और दूसरा पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के