Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
![Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3631108-rajasthanjpg-50.png?itok=GzXgcKWi)
Alwar News: अलवर में एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. इस बार ट्रक की बॉडी बनाने वाले एक युवक पर फायरिंग की गई, जिसमें उसे पेट में गोली लग गई. यह घटना NEB थाना अंतर्गत राठ इंटरनेशनल स्कूल के पास हुई. पुलिस उपाधीक्षक शहर अंगद शर्मा, शहर कोतवाल और NEB थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग पैसे की लेन-देन के विवाद में हुई है.
Alwar News: अलवर में दिनों दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते एक दिन पहले ही मनु मार्ग पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. कानून व्यवस्था की बात करें. तो अलवर की कानून व्यवस्था राम भरोसे से चल रही है. पुलिस गस्त व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आती. आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का स्लोगन केवल दिखावे के लिए दिखता है. आज हुई इस घटना ने साबित कर दिया बदमाशों में कानून का खौफ नहीं है.
आज सोमवार देर शाम फिर से राठ इंटरनेशनल स्कूल के पास ट्रक की बॉडी बनाने वाले मिस्त्री के ऊपर किसी सरजीत संजू नामक युवक ने फायरिंग कर दी. हादसे का शिकार हुए दीपक शर्मा अपने काम से लौट रहे थे इंदिरा कॉलोनी आवास की ओर. इस दौरान बाइक सवार आए चार बदमाशों ने फायरिंग कर डाली. गोली पीड़ित के पेट में लगी.
पीड़ित दीपक शर्मा ने बताया कुछ दिन पहले पैसों को लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था. फायरिंग के दौरान सरजीत उर्फ संजू का बेटा भी साथ में मौजूद था. मैं किसी अन्य युवक के साथ सरजीत और संजू के ठिकाने पर पैसे लेने के लिए गया था. जिसका पैसा था उसके बजाए मुझसे दुश्मनी निकालते हुए मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. घायल दीपक का इलाज सामान्य चिकित्सालय अलवर के ट्रामा सेंटर में जारी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!