Vasundhara Raje BJP List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर रस्सा कस्शी तेज है और इसी बीच भाजपा ने अपनी दूसरी जंबो सूची जारी कर दी है. जिसमें कुल 40 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सबसे खास बात यह है कि सूची में वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थकों को टिकट दिया गया है. कुल 34 ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जो वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और उन्हें टिकट दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल लंबे वक्त से चर्चाएं थी कि वसुंधरा राजे को विधानसभा चुनाव में दरकिनार किया जा रहा है और इन संभावनाओं को पहली सूची आने के बाद और पंख लग गए थे. हालांकि दूसरी सूची में स्पष्ट कर दिया है कि राजे की बिग पिक्चर में वापसी हो गई है. वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थकों को भी टिकट दिया गया है. सबसे खास बात यह है विद्याधर नगर से टिकट काटने के बाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से चुनावी मैदान में उतर गया है.


1. वसुंधरा राजे


2. कालीचरण सराफ
3. प्रताप सिंघवी
4. कैलाश वर्मा


5. सिद्धी कुमारी
6. मंजू बाघमार
7. संतोष अहलावत


8. सामाराम गरासिया
9. गोविंद प्रसाद
10. कालूराम मेघवाल


11. नरेंद्र नागर
12. बिहारीलाल बिश्नोई
13. कैलाश मीणा


14.  अनिता भदेल
15. श्रीचंद कृपलानी
16. पुष्पेन्द्र सिंह


17. नरपत राजवी
18. ओटाराम देवासी
19. संतोष बावरी


20. गोपीचंद मीणा
21. छगन सिंह
22. शोभा चौहान


23. अभिषेक मटोरिया 
24. जगसीराम कोली
25. रामस्वरूप लांबा


26. मानसिंह किनसरिया
27. गुरदीप शाहपीणी


28.कन्हैयालाल मीणा
29.धर्मेन्द्र मोची
30.प्रताप भील


31.हेमंत मीणा
32.संजय शर्मा 
33.ज्ञानचंद पारख
34.सुमिता भींचर


हालांकि इस सूची में कई नेताओं के नाम कटे भी गए हैं कांग्रेस के भाजपा की सूची में कल 16 नेताओं के टिकट काटे गए हैं जिनमें भाजपा की सबसे वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास अशोक लाहोटी सुभाष पुरिया हरेंद्र ने मां निनामा ललित ओसवाल और चंद्रभान हत्या का नाम है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव


करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त