Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इसके बाद अब कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का चाकूब चला दिया है. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के 6 पार्षदों को निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 6 पार्षदों को निष्कासित किया है. जिसमें वार्ड 127 से कविता छबलानी, वार्ड 130 से राजुला सिंह, वार्ड 140 से अभिषेक सैनी, वार्ड 135 राजेश कुमावत, वार्ड 174 से करण शर्मा को निलंबित किया गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब किस्मत का फैसला 3 दिसम्बर को होगा. शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक हिस्सा लिया...लोगों का उत्साह इस तरह दिखा कि कोई बैसाखी पर आया, तो किसी ने उम्र को भी पीछे छोड़ते हुए मतदान की स्याही अपनी अंगुली में लगवाई. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ा उत्साहित नजर आया.


विधानसभा.........मतदान प्रतिशत


कोटपूतली : 76.7


विराटनगर : 75.74
शाहपुरा : 83.74


चौमूं : 83.61
फुलेरा : 77.17


दूदू : 78.73
झोटवाडा : 71.01


आमेर : 77.59
जमवारामगढ : 76.31


हवामहल : 76.02
विद्याधर नगर : 72.58


सिविल लाइन : 69.96
किशनपोल : 76.87


आदर्श नगर : 72.98
मालवीय नगर : 69.46


सांगानेर : 70.42
बगरू : 72.06


बस्सी : 78.37
चाकसू : 75.66


कुल:::::75.15 फीसदी


वही महिला मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर क्रेज देखने को मिला. अपने एक वोट की कीमत समझने वाला वोटर हवाई सफर तय कर अपने शहर पहुंचा और मतदान किया....आम से लेकर खास ने कतारों में लगकर इस लोकतंत्र रूपी यज्ञ में अपनी आहुति दी. और इसी कारण जयपुर में 75.15 फीसदी के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ.