कोटपूतली की जनता से अशोक गहलोत का वादा, पानी के लिए बनाई जाएगी नहर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटपूतली दौरे पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ता व आमजन को सम्बोधित किया.
Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटपूतली दौरे पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ता व आमजन को सम्बोधित किया. गहलोत ने कोटपूतली के सत्यम गार्डन मे आमजन को सम्बोधित करते हुये कहा भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा है इसको राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 मे उखाड़ कर फेकना है. हमारी तीसरी बार सरकार बन रहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से कोटपूतली पहुंचें. जहाँ गहलोत ने डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में वोट मांगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं गहलोत सरकार के निवर्तमान गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की विशाल जनसभा को करीब 40 मिनट संबोधित किया चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई. कोटपूतली की वर्षो पुरानी मांग को जिला बना कर पूरी की. वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसको किसी राजस्थान से उखाड़ कर फेकना है. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान में सरकार गिराने की इसलिए आने वाले वक़्त मे भाजपा लोकतंत्र के लिए और भी गहरा खतरा बनेगी.
यह अधिकारी रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह पांचवा दौरा था. सभा के दौरान पुलिस सुरक्षा का पुक्ता इंतजाम रहा. दौरान दो एसपी,पांच डीएसपी समेत 150 पुलिसकर्मी तैनात रहे. अंत मे सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र यादव के समर्थन मे मांगे वोट. साथ है कांग्रेस सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुये कहा हमारी सरकार आगे गारंटी देते हुये 2 रूपये किलो खरीदेगी महिलाओ के सविभान को लेकर सभी को 10 हजार देगी. साथ है हमने महंगाई पर रोक लगाई सभी को राशन किट फ्री दिये. 30 हजार बच्चों को फ्री कोचिंग करवाई जा रहीं है. किसानो के लिए बिजली फ्री की छात्रों छात्राओं को लेपटॉप देने का काम किया हमारी सभी योजनाओं व गहलोत के काम की नेशनल मीडिया ने भी काफ़ी प्रसंसा की है. .वही हमने कोराना कॉल मे बहुत अच्छा काम किया है.
आज राजस्थान मे कही भी हमारी सरकार का विरोध नहीं है. अब हमारी सरकार वापस रिपीट कर रहीं है. अब आप सभी की भावना रहीं तों राजेंद्र यादव फिर जिताएंगे और आप सभी वोट देंगे इससे सभी विधायक जीत कर आयेंगे तब दुबारा हमारी सरकार वापस बनेगी इसलिए हम आगे भी गारंटी दे रहे है. तों फिर सरकार क्यों नहीं वापस रिपीट करेंगी. आप सभी को इसी बात का ध्यान रखना है. जैसे कोटपूतली को जिला बनाया है. आगे मेरे पर छोड़ दो कोटपूतली मे नहर लेकर भी मे लेकर आऊंगा. प्रदेश मे 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा है हिंदुस्तान में और कही नहीं है. केंद्र का भी केवल 5 लाख बीमा है. . मेरे से जो मांगा मैंने कभी मना नहीं किया है अब आगे भी मेरे कहने के बहुत मायने है इसलिए कृपया करके आप सभी राजेंद्र यादव को वापस जिताये. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत हेलीकोप्टर से उदयपुरवाटी के लिए रवाना हो गये.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा ने खोले लाल डायरी के पन्ने, कहा—कल CM आ रहे है उदयपुरवाटी, वेलकम कर रहा हूं