अशोक गहलोत के भरोसेमंद मंत्री ने मांडल से भरा पर्चा, भीलवाड़ा में सियासत गर्म
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद 6 नवंबर तक प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने का वक्त दिया गया था ऐसे में आज भीलवाड़ा के साथ ही सात विधानसभा सीटों से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेक
Bhilwara Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद 6 नवंबर तक प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने का वक्त दिया गया था ऐसे में आज भीलवाड़ा के साथ ही सात विधानसभा सीटों से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है.
रामलाल जाट ने भरा नामांकन
मांडल से राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पूर्व विधानसभा चुनाव में बागी रहे प्रद्युमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश कर मांडल की राजनीति में सरगर्मी ला दी है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विजन है 2030 तक राजस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाना और इस की शुरुआत हमने मांडल क्षेत्र से की है, वर्तमान में मांडल में अंडरग्राउंड विद्युत सप्लाई, सफाई व्यवस्था को माकूल करने के लिए सीवरेज परियोजना के साथ ही मांडल ही नहीं पूरे जिले की हर पंचायत में विकास के नए आयाम कांग्रेस पार्टी ने स्थापित किए हैं.
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही है जिसमें जनता को घोषणाएं नहीं गारंटी दिए मुख्यमंत्री ने कैंपों के माध्यम से न सिर्फ जनता को राहत पहुंचाने का काम किया. जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप महंगाई बिजली या अन्य मुद्दे पर किस तरह से जनता को राहत दी जाए इसकी गारंटी भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को दी हे . उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री गहलोत मांडल में जनसभा को संबोधित करेंगे और नामांकन प्रक्रिया में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कई गंभीर आरोपों लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह गुंडागर्दी करके जनता को बरगलाने का काम करती है वह यहां कामयाब नहीं हो पाएगी.
राजनीति में धर्म को लाने का काम बीजेपी ने किया है, और उसी के दम पर चुनाव मैदान में टिकी हुई है, लेकिन कांग्रेस सामाजिक समरसता को बनाए रखकर देश, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अग्रसर है यदि देश में सांप्रदायिक तनाव न हो शांति का माहौल हो तब ही देश की सही मायने में उन्नति हो सकती है, लेकिन भाजपा अशांति फैलाकर देश के विकास में रोड़ा बनने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें..