Bhilwara Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद 6 नवंबर तक प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने का वक्त दिया गया था ऐसे में आज भीलवाड़ा के साथ ही सात विधानसभा सीटों से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है.


रामलाल जाट ने भरा नामांकन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांडल से राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पूर्व विधानसभा चुनाव में बागी रहे प्रद्युमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश कर मांडल की राजनीति में सरगर्मी ला दी है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विजन है 2030 तक राजस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाना और इस की शुरुआत हमने मांडल क्षेत्र से की है, वर्तमान में मांडल में अंडरग्राउंड विद्युत सप्लाई, सफाई व्यवस्था को माकूल करने के लिए सीवरेज परियोजना के साथ ही मांडल ही नहीं पूरे जिले की हर पंचायत में विकास के नए आयाम कांग्रेस पार्टी ने स्थापित किए हैं.


राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही है जिसमें जनता को घोषणाएं नहीं गारंटी दिए मुख्यमंत्री ने कैंपों के माध्यम से न सिर्फ जनता को राहत पहुंचाने का काम किया. जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप महंगाई बिजली या अन्य मुद्दे पर किस तरह से जनता को राहत दी जाए इसकी गारंटी भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को दी हे . उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री गहलोत मांडल में जनसभा को संबोधित करेंगे और नामांकन प्रक्रिया में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कई गंभीर आरोपों लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह गुंडागर्दी करके जनता को बरगलाने का काम करती है वह यहां कामयाब नहीं हो पाएगी.


राजनीति में धर्म को लाने का काम बीजेपी ने किया है, और उसी के दम पर चुनाव मैदान में टिकी हुई है, लेकिन कांग्रेस सामाजिक समरसता को बनाए रखकर देश, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अग्रसर है यदि देश में सांप्रदायिक तनाव न हो शांति का माहौल हो तब ही देश की सही मायने में उन्नति हो सकती है, लेकिन भाजपा अशांति फैलाकर देश के विकास में रोड़ा बनने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें..


विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान