Rajasthan Election 2023: जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए आये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर हो गए. नामांकन पत्रों में प्रस्तावकों और दस्तावेजों की कमी, पार्टी से सिंबल नहीं मिलने के चलते जयपुर जिले की 19 सीटों पर आज हुई स्क्रूटनी में 35 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश केसवानी का भी नामांकन पत्र खारिज हो गया है.डॉक्टर केसवानी एसएमएस हॉस्पिटल में सीनियर डायबेटोलॉजिस्ट है और उनके प्रस्तावक पूरे नहीं होने और एनओसी नहीं मिलने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया.


केसवानी ने आदर्श नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा था. इसके बाद सभी जयपुर की 19 सीटों पर 254 उम्मीदवार बचे है. जिनके पास नाम वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय है. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के मुताबिक 7 दिन चली इस नामांकन प्रक्रिया में जयपुर में 289 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था. इन आवेदन पत्रों की जांच में 30 उम्मीदवार ऐसे थे, जिनके आवेदन पत्रों में खामिया मिली, जिसके बाद उन्हें खारिज कर दिया. सबसे ज्यादा आवेदन पत्र आदर्श नगर से खारिज किए गए, जहां 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गलत मिले है.


जहां आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, वहां अब 9 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने के बाद 22 ही रह गए है.जबकि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था. जिसमें 6 का खारिज होने के बाद यहां उम्मीदवारों की संख्या अब 20 रह गई है.जयपुर में 5 ऐसी विधानसभा है, जहां एक भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है. इसमें झोटवाड़ा, बगरू, मालवीय नगर, दूदू और कोटपूतली है. इस तरह अब सबसे कम उम्मीदवार दूदू विधानसभा में 4 है. जहां देखे तो सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


जानें सीएम अशोक गहलोत के पास, कितना है सोना, चांदी और नगदी,यहां से मिला अपडेट


नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान