राजस्थान में BJP की दूसरी सूची जारी, राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काट तारानगर से दिया
राजस्थान में भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है दूसरी सूची में बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी को टिकट दिया गया है तो वहीं सूरजगढ़ से संतोष इलाहाबाद को मिला जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काटकर तारानगर से टिकट दिया गया है वहीं रामलाल शर्मा को फिर से चोमू से रिपीट
BJP second List: राजस्थान में भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी को टिकट दिया गया है तो वहीं सूरजगढ़ से संतोष अहलावत को मिला, जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काटकर तारानगर से टिकट दिया गया है. वहीं रामलाल शर्मा को फिर से चोमूं से रिपीट किया गया तो सतीश पूनिया को भी आमेर से टिकट दिया गया. कालीचरण शराफ को मालवीय नगर से टिकट मिला, तो सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से भजनलाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतार गया है. अलवर शहर से संजय शर्मा को फिर से टिकट मिला तो वहीं अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी को चुनावी मैदान में उतार गया है.