Rajasthan: ममता भूपेश का विरोधियों पर निशाना, कहा- ऐसे लोग चुनाव लड़ने आए, जिनमें कोई संस्कार ही नहीं
दौसा जिले की सिकराय विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक ममता भूपेश आज क्षेत्र के दौरे पर रही जहां उन्होंने बहरावंडा और गण्डरावा में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तो वही खेड़ली , केलाई , भोजपुरा , गिरधरपुरा , बासड़ा , झरना , घूमना , जयसिंहपुरा सहित एक द
Mamta Bhupesh: दौसा जिले की सिकराय विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक ममता भूपेश आज क्षेत्र के दौरे पर रही जहां उन्होंने बहरावंडा और गण्डरावा में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तो वही खेड़ली , केलाई , भोजपुरा , गिरधरपुरा , बासड़ा , झरना , घूमना , जयसिंहपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क किया.
ममता भूपेश का ग्रामीण महिलाओं में खासा क्रेज दिखाई दे रहा है जिसके चलते ममता भूपेश के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाएं गर्म जोशी के साथ भूपेश का फूल माला और अपनी पारंपरिक वेशभूषा लुगड़ी ओढ़ाकर उनका स्वागत कर रही है. जनसंपर्क के दौरान ममता भूपेश के स्वागत में गांव में भीड़ उमड़ रही है और लोगों में उनके स्वागत को लेकर होड़ मची हुई है ममता भूपेश भी लोगों को यह भरोसा दे रही है अगर उन्होंने फिर से विधानसभा में पहुंचाया तो उनकी उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगी.
ममता भूपेश ने क्षेत्र के लोगों से कहा ऐसे ऐसे लोग चुनाव लड़ने आए हैं जिनमें कोई संस्कार ही नहीं है ना तो वह महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं और ना ही लोगों को कुछ से समझते हैं वह सिर्फ लोक लुभावने वादे कर आपको गुमराह करेंगे और वोट लेने के बाद फूर हो जाएंगे भूपेश ने लोगों से कहा मैंने पिछले 5 साल में सिकराय क्षेत्र में जो विकास करवाए हैं वह गवाह है कि मुझे मेरे क्षेत्र की कितनी चिंता रहती है पिछले चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से मैंने जो वादे किए उससे कई गुना इस क्षेत्र में मेने काम किया मैं राजनीति सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए करती हूं और सिकराय क्षेत्र की बहू होने के नाते मेरा यहां अधिकार भी पहले बनता है.
ये भी पढ़ें
जानें सीएम अशोक गहलोत के पास, कितना है सोना, चांदी और नगदी,यहां से मिला अपडेट