हनुमान बेनीवाल खुद लड़ेंगे चुनाव, RLP ने 10 तो असपा ने भी घोषित किए 16 प्रत्याशी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
RLP - ASP Candidates List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. हनुमान बेनीवाल नागौर के खींवसर से चुनावी मैदान में उतरेंगे तो वहीं उनके सहयोगी आजाद समाज पार्टी ने भी 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं.
आरएलपी ने इन 10 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
खींवसर हनुमान बेनीवाल
भोपालगढ़ पुखराज गर्ग
मेड़ता इंदिरा देवी बावरी
परबतसर लच्छाराम
कोलायत रेवत राम पंवार
सहाड़ा बद्रीलाल जाट
बायतु उम्मेदा राम बेनीवाल
सरदारशहर लाल चंद मुंड
सांगानेर महेश सैनी
जोधपुर शहर अजय त्रिवेदी
असपा ने भी उतारे 6 उम्मीदवार
पंकज धनगर झुंझुनू
रामचंद्र आराधना विराटनगर जयपुर
अंजली यादव मुंडावर खैरतल
नसरुद्दीन खान धौलपुर
जितेंद्र बोयत वाल्मीकि केकड़ी
अनीता मीणा बूंदी
गौरतलब है कि हाल ही में हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने चुनावी गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद अब दोनों पार्टियों ने सीट बंटवारा कर उम्मीदवारों की घोषणा करने शुरू करती है. हनुमान बेनिवाल जहां खुद खींवसर से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो भोपालगढ़ सीट से एक बार फिर पुखराज गर्ग और मेड़ता से इंदिरा देवी बाबरी को फिर मौका दिया गया है. वहीं परबतसर से लच्छाराम और कोलायत से रेवत राम पंवार को टिकट दिया गया है. इसके बाद यह सीटें भी हॉट सीट हो गई है.
हनुमान बेनीवाल ने देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टीी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी सहमति दी है. मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: 366 सहायक मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग की मंजूरी