Rajasthan Chunav LIVE: सीएम गहलोत की कल यहां होंगी 4 जनसभाएं,जानिए कार्यक्रम
Rajasthan Election 2023: बीजेपी इस चुनाव में कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे और योजनाओं के दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है. कांग्रेस को भरोसा है कि राजस्थान में इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा, तो वहीं बीजेपी को राजस्थान की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो पहले जैसे ही पांच-पांच साल के राज का रिवाज बरकरार रखेगी.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. कांग्रेस जहां योजनाओं के दम पर फिर सरकार बनने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर राजस्थान में बदलाव का बिगुल फूंक रही है. बीजेपी इस चुनाव में कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे और योजनाओं के दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है. कांग्रेस गहलोत के नाम और काम पर ताल ठोंक रही है. कांग्रेस को भरोसा है कि राजस्थान में इस बार 'राज' नहीं 'रिवाज' बदलेगा तो वहीं बीजेपी को राजस्थान की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो पहले जैसे ही पांच-पांच साल के राज का रिवाज बरकरार रखेगी.
टिकट वितरण के बाद दोनों पार्टियों को अंर्तकलह और बगावत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि बगावत का असर परिणामों पर नहीं पड़ेगा...दोनों दल राज और रिवाज के आसरे मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इसका फैसला तो 3 दिसंबर को होगा कि राजस्थान ने राज बदला या रिवाज बरकरार रखा. वहीं रविवार को चुनावी सभाओं की शुरूआत सीएम अशोक गहलोत के जरिए नवलगढ़ में होगी. इसी के साथ यह सिलसिला 5 बजे तक तीन जनसभाओं तक चलेगा. इसके बाद पीएम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज चुनावी मैदान में जनता से रूबरू होंगे.
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की दो सभाएं. कल केकड़ी और जहाजपुर में करेंगी जनसभाएं.
केकड़ी में रघु शर्मा और जहाजपुर में धीरज गुर्जर के समर्थन में करेंगी सभा.पीसीसी वॉर रूम में राहुल गांधी का संवाद. वॉर रूम में ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता से की बात.
वीडियो कॉल से शशिकांत सैंथिल ने कराई बात. वॉर रूम की पूरी कार्य प्रणाली को जाना.
राहुल गांधी ने पूछा - दिन के कितने कॉल करते हो आप लोग.
सैंथिल और वॉर रूम के दोनों सह–संयोजकों ने दी जानकारी.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को करेंगे रोड शो.
नड्डा कल कल दोपहर 1 बजे राजसमंद में आम सभा और शाम 4 बजे उदयपुर में रोड शो करेंगे
21 नवंबर को सुबह 11 बजे धोद, दोपहर 1 बजे फतेहपुर में आमसभा करेंगे.
वहीं, नड्डा दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे.22 नवम्बर को सुबह 11 बजे दांतारामगढ़ और दोपहर 1 बजे बामनवास में आमसभा करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कल जनसभा और रोड शो करेंगे.
जोशी सुबह 10:30 बजे महुआ में जनसभा और रोड शो करेंगे.
दोपहर 1 बजे छोटी खाटू डिडवाक में रोड शो और जनसभा करेंगे.
शाम 4:15 बजे सागवाड़ा में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगे.बगावत से कदम वापस खींचे तो मिला इनाम.
बीजेपी ने रणजीत सिंह सोडाला को प्रदेश मंत्री बनाया.
गिरधारी तिवारी को भी प्रदेश मंत्री किया नियुक्त
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन ने नामांकन लिया था वापस.
जानकारी के अनुसार, सोडाला ने सिविल लाइन से भरा था नामांकन
वहीं, तिवारी ने भरतपुर से भरा था नामांकन, नेताओं की समझाइश पर दोनों ने नाम लिया था वापस.सीएम अशोक गहलोत की सोमवार को चार जनसभाएं हैं. सीएम अशोक गहलोत की पहली सभा सुबह 11 बजे अलवर में होगी. वहीं दूसरी सभा दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर कठूमर के खेड़ली में होगी. भरतपुर में दोपहर 2 बजे सीएम की सभा होगी. इसके अलावा 03 बजकर 45 मिनट पर सिकराय के बहरावन्डा में सीएम अशोक गहलोत की जनसभा होगी. सीएम गहलोत की शाम 05 बजकर 30 मिनट बजे जयपुर वापसी होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल यानी 20 नवम्बर को राजस्थान में दो सभाएं करेंगे. पहली सभा उनकी दोपहर 12 बजे अनूपगढ़ में होगी. इसके बाद हनुमानगढ़ में भी खड़ेगे की सभा होगी. दोपहर 02 बजकर 15 मिनट पर उनकी दूसरी सभा होगी. इसके बाद वह दिल्ली के लिए निकल जाएंगे.
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे पीलीबंगा मे सभा को संबोधित करेंगे. पीलीबंगा कस्बे मे बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र मोची की समर्थन में सभा होगी. पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा कल आएंगे सरदारशहर
असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा कल आएंगे सरदारशहर
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को करेंगे संबोधित
भाजपा प्रत्याशी रिणवा के पक्ष में बड़ी बैठक आयोजित
कल दोपहर 1:00 बजे सरदारशहर के गांधी चौक में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.CM अशोक गहलोत सांगानेर विधानसभा में देखेंगे मैच
वर्ल्ड कप मैच को बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखने के
स्थान :- विनायक गार्डन, इस्कोन रोड, जयपुर
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा जनसभा में CM अशोक गहलोत का सम्बोधन,
करीब 25 मिनट के भाषण में CM गहलोत ने कहा
कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्य व योजनाओं का किया बखान,
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल मीणा को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का किया आह्वान,
भाषण के दौरान BJP पर नहीं किया कोई प्रहार,
संबोधन समाप्त होने के बाद अब सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए CM गहलोत
AICC महासचिव प्रियंका गांधी का चूरु दौरा,
22नवंबर को होगी प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा करेंगे जनसभा को संबोधित,
कांग्रेस प्रत्याशी रफ़ीक मंडेलिया के समर्थन में होगी जनसभा,
जयपुर रोड़ DTO ऑफिस के सामने सुबह 10बजे होगा आयोजन,
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे मौजूद।
उदयपुर विधानसभा चुनाव 2023,
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आएंगे उदयपुर,
उदयपुर में नड्डा करेंगे रोड शो,
शाम 5:00 बजे टाउन हॉल से शुरू होगा जेपी नड्डा का रोड शो,
सूरजपोल, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, घंटाघर, मोती चौहट्टा और हाथी पोल होते हुए निकलेगा रोड शो,
भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के लिए मांगेंगे वोट,
रोड शो रोड शो की तैयारी को लेकर भाजपा पदाधिकारी की बैठक आयोजित,
जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता बम आयोजित हुई बैठक,
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल मीणा के समर्थन में जनसभा
जनसभा में CM अशोक गहलोत का सम्बोधन,
CM गहलोत कांग्रेस सरकार की गिना रहे उपलब्धियां,
सात गारंटी की दे रहे विस्तृत जानकारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे पीसीसी वॉर रूम
पीसीसी वॉर रूम संभाल रही टीम से मिले राहुल गांधी
दादी इंदिरा गांधी को भी किया याद
इंदिरा गांधी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
कुनाव के कामकाज और रणनीति की ली पूरी जानकारी
वॉर रूम संयोजक शशिकांत सैंथिल, सह–संयोजक जसवंत गुर्जर,
सीताराम लांबा, मुमताज मसीह, दीपक डंडोरियां, पंकज दाधीच रहे मौजूद
मोदी का संदेश झुनझुनूं के नाम
मुट्टी बंद कर जनता को
कमल चुनेगा राजस्थान
विकसित भारत की शान
झुनझनूं के युवा बनाएंगे स्टार्टअप महान
मजबूत सेना समृद्ध जवान
बहन बेटियों का हो मान
भ्रष्टाचार का मिटे निशान
पेपर लीक का खात्मा हो
सशक्त भारत सुखी किसान
सबका विकास सबका सम्मानअपनों के लिए पीएम ने भेजा राम राम
आप जब मेरा राम राम उनतक पहुंचाएगे तो मुझे आशीर्वाद देंगे
उससे मुझे ऊर्जा मिलती हैमाताएं-बहनें, किसान, नौजवान, कामगार सभी का भाजपा पर भरोसा है
राजस्थान के मेरे परिवारजन डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं
झुंझुनू में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूंगेहूं की msp पर मिलेगा बोनस
5000 की जगह मिलेंगे 12000 किसान सम्मान निधि के तहत भाजपा की सरकार आने पर मिलेंगे
मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गांरटीझुनझुनूं के बर्तन बनाने वाले विश्वकर्मा लोगों के लिए भाजपा शुरू करेगी13000 करोड़ की योजना शुरू करेंगी- पीएम
शेखावटी की इस जमीन पर कह रहा हू आपके सपने ही मोदी का संकल्प है
जरूरत की चिंता मोदी ने की है
मोदी ने 45000 करोड़ की मदद की थी.राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही पेट्रोल की किमतों की होगी समीक्षा
साथ ही हर पैसों की जांच होगी
जहां सुरतक्षा सम्मान सुरक्षित होता है
कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में सब कुछ किया छूमंतर किया है
जादूगर की सरकार है तो छूमंतर होगा ही
कांग्रेस के राज में बहन बेटियों का निकलना मुश्किल होल गया हैकाले धन की कितनी भी बड़ी तिजोरी है
समजा से लूटा हुआ धन उसे लौटाना होगा
उसे पाई पाई का हिसाब देना होगा#Jhunjhunu PM नरेंद्र मोदी का संबोधन
चुरू में सड़क हादसे में मारे गए पुलिसकर्मियों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि
सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मृत्यु को श्रद्धांजलि देता हूं : पीएम
पीएम राजस्थान का रूझान क्या है पूछने पर मोदी-मोदी गूंजने लगा सभा मेंझुंझुनू से पीएम मोदी का जनता का जानता हाल चाल
के हाल चाल ह, थारा सका, थारै स मिलकर मन राज्यी हो जागो
मोदी मेजर पीरूसिंह के नाम पर दीप का नाम, हमारे लिए गौरवशाली
पीएम बॉर्डर पर दिवाली मनाने गया था शेखावाटी के लोग होना स्वाभाविक था
कहीं पर भी जाओ शेखावाटी का वीर तो मिलेगा ही मिलेगा
सब सैनिकों की ओर से दिवाली की राम-राम लेकर आपके पास आया हूंझुंझुनू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का सीधा प्रसारण
कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए
लाल डायरी को लेकर निशाना
कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज है
धीरे-धीरे धीरे-धीरे हल्के हल्के लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं
इधर, लाल डायरी का पन्ना खुलता है गहलोत जी का फ्यूज उठ जाता है
जादूगर की जादू गिरी लाल डायरी में दिखने लगी हैइसका मतलब दिल्ली वालों की कुछ ऐसी खबर उसके पास है
हिंदुस्तान सरकार भी डरती है
दिल्ली के कांग्रेस नेताओं को भी वह ना चाहत रहता है
इतनी बड़ी गंदी बात बोलने के बावजूद भी टिकट लेकर आया और चुनाव लड़ रहा है।मर्दों का अपमान करने वाली
गांव का अपमान करने वाली सरकार जानी चाहिए
या नहीं जानी चाहिए
जनता ने जवाब दिया जानी चाहिए
उसी दिन मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए
उसका मंत्री पद भी सुरक्षित रहा लेकिन बड़ी बेशर्मी के साथ
उसे चुनाव का टिकट भी दे दिया गयाभारत हर नई उपलब्धियां लेकर आगे बढ़ रहा है
भारत दुनिया की तीसरी नई आर्थिक ताकत बनने जा रहा है
।कांग्रेस पिछले 10 सालों में जितने घोटाले किए
भारत को पूरी दुनिया में बदनाम किया
उसको अपने 2014 में अपने वोट से बाहर किया।
आज देश के नौजवान को पता है कि सरकार उसके साथ खड़ी है।
देश का नौजवान आगे बढ़ रहा है।मोदी ने आह्वान किया
मोदी ने भारतीय टीम को विजई बनाने के लिए हर एक मोबाइल की फ्लैशलाइट
भारतीय टीम को शुभकामनाएं देगी और हिंदुस्तान जीतेगा।
आप बीजेपी को चुनेंगे तो हम स्थान में भ्रष्टाचार्यों की टीम सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे।
भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी।
जीत माताओं बहनों किसाने युवाओं की होगी।वर्ल्ड कप को लेकर पीएम ने दी शुभकामनाएं
आज क्रिकेट का इतना बड़ा जलसा हो रहा है
पूरी दुनिया के नजर हमारी तरफ है।
मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कीजिए
भारत की टीम को शुभकामनाएं दीजिए।मोदी ने जनता से किया सवाल
हटाओगे, चुन चुन कर साफ करोगे
हर रोज महिलाएं घर को साफ करती है लेकिन दिवाली पर घर के हर कोने को साफ करती है।
यह चुनाव भी ऐसी दीवाली है जो कांग्रेस को हर कोने से साफ करना है
माताएं बहनें जैसे घरों में हर कोने को साफ करती है
वैसे ही कांग्रेस की सफाई बिना कोई चारा नहीं है
अब सफाई करोगे पक्की हर कोने से सफाई होगी तो जनता ने जवाब दियाइस शूर वीर भूमि के युवाओं को भी छलने में कांग्रेस की कोर कसर नहीं छोड़ी
कांग्रेस के राज्य में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना भी दुष्कर हो गया
धार्मिक कॉरिडोर बनता है, दूसरी और कांग्रेस अपने राज्य में शोभा यात्राएं निकालने नहीं देती
कांग्रेस आतंकियों के साथ PFI की रैलियां को बढ़ावा देती है। यहां कांग्रेस सरकार को हटाना हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू
नरेंद्र मोदी ने राजस्थानी भाषा से की शुरुआत
आप सगला कयां हो
इस धरती पर भक्ति का रस है तो शक्ति का सामान जैसे भी है।
यहां की मिट्टी में साहस का बीज है , शौर्य यहां की पानी की तासीर है
लेकिन इस भूमि को कांग्रेस ने नजर लगा दीपीएम मोदी के भाषण का सीधा लाइव
पीएम मोदी का संबोधन शुरू
जनता का किया अभिवादन
राजस्थानी भाषा में पूछा 'आपणों देख कैसा लाग्यों'तारानगर प्रत्यासी राजेंद्र राठौड़ का संबोधन शुरू
पीएम में अपने कार्यकाल में इस देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी
बिना मांगे किसान सम्मान निधि,
डबल इंजन की सरकार बनने पर किसान सम्मान निधि डबल कर देंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी गरीबों को छत उपलब्ध करा दी जाएगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तारानगर
तारानगर के मंच पर प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़, सादुलपुर से प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया,
रतनगढ़ से प्रत्याशी अभिनेश महर्षी, प्रत्याशी संतोष मेघवाल भी मौजूद
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे,
दोनों ने हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
पूरा सभा स्थल मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा
पीएम मोदी का 51 किलो की माला से स्वागत
तारानगर प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ का संबोधन शुरूराहुल गांधी की 'कांग्रेस गारंटी रैली
आमेर में सचिन पायलट
आमेर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा की जनसभा
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज करेंगे जनसभा संबोधित
दोपहर 2 बजे बिलौंची गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
25 नवम्बर को चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील करेंगे
आमेर विस क्षेत्र से प्रशांत शर्मा के समर्थन में वोट की करेंगे अपीलबसपा सुप्रीमो मायावती आज आएंगी जयपुर
सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगी एयरपोर्ट
करौली और गंगापुर में मायावती करेंगी सभाएं
#Jalore #सांचौर BJP के पूर्व विधायक प्रत्याशी दानाराम चौधरी को BJP से किया निलंबित
पार्टी से बागी नेता जीवाराम चौधरी का समर्थन करने पर पार्टी ने की कार्रवाई,
भाजपा की अनुशासन समिति ने की कार्रवाई,
दानाराम चौधरी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित,
इससे पूर्व पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रही जिला मंत्री पवनी मेघवाल व सांचौर के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को किया था निष्कासित
जयपुर से भाजपा नेता जाएंगे बीकानेर
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और नारायण पंचारिया जाएंगे
दोपहर 12:10 बजे हेलीकॉप्टर से होंगे पांचू हेलीपैड के लिए रवानाबसपा सुप्रीमो मायावती का राजस्थान दौरा आज
करौली गंगापुर मार्ग स्थित सिद्धार्थ नगर में सभा को करेंगी संबोधित
बसपा प्रत्याशी रविंद्र मीना के समर्थन में जनसभा को करेंगी संबोधित
जनसभा स्थल पर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
बसपा जिला अध्यक्ष जमनालाल जाटव ने दी जानकारीभरतपुर में दिग्गजों का जमावड़ा
वहीं कल 20 नवम्बर को मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे भरतपुर में सभा
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी करेंगे सभा
आरएलडी प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग के समर्थन में चुनावी सभा
20 नवम्बर को ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास सरमा करेंगे नदबई में चुनावी सभा
भाजपा प्रत्याशी कुंवर जगत सिंह के समर्थन में सभाराजस्थान का चुनावी रण
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज राजस्थान के दौरे पर
यादव आज अलवर जिले में जनसंपर्क कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 12 बजे तिजारा में
1.20 बजे जोड़िया किशनगढ़ बास में
दोपहर 2:बजे बूढ़ी बावल, किशनगढ़ बास
3:30 बजे चांदपुर मुण्डावर
4:30 बजे पाटन अहीर
शाम 5:20 बजे, बिलाहेड़ी किशनगढ़ बास में जनसभा करेंगेसीकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट आज दातारामगढ़ में
दांतारामगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधितकांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा
आज ब्यावर में कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच के समर्थन में पहुंच रही
7 गारंटी यात्रा ब्यावर पंच के समर्थन में निकाली जाएगी
एआईसीसी के सचिव मधुसूदन मिस्त्री और बी पी सिंह करेंगे नेतृत्व
ब्यावर में अजमेर रोड से सुबह 11 बजे रोड शो के रूप में निकाली जाएगी
भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की रहेगी मौजूदी
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शहर के मुख्य मार्ग से निकाली जाएगी यात्राबीजेपी का मिशन मरुधरा
तारानगर सीट पर दांव पर लगी है भाजपा की प्रतिष्ठा
चूरू से सीट छोड़कर तारानगर आए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़
तारा नगर न केवल जिले की बल्कि प्रदेश की हॉट सीट
गुटबाजी की चर्चाओं के बीच मोदी देंगे यहां एकजुटता का संदेश
तारानगर से सटी नोहर व भादरा विधानसभा सीट
पिछली बार भाजपा के हाथ से खिसक गई थी।
नोहर में कांग्रेस और भादरा में पहली बार सीपीएम ने चुनाव जीतकर चौंकाया थाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन मरुधरा
पीएम मोदी के तारा नगर दौरे से आठ सीटों को साधने की कवायद
आठ विधानसभा सीटों का केन्द्र बिंदू है तारानगर
इन आठ सीटों में से दो भाजपा, पांच पर कांग्रेस और एक पर सीपीएम है काबिज
वर्तमान में नोहर, सरदारशहर, तारानगर, सादुलपुर, सुजानगढ़ पर कांग्रेस है काबिज
चूरू व रतनगढ़ में भाजपा तथा भादरा में सीपीएम का कब्जासचिन पायलट का आज का चुनावी प्रचार अभियान
आज 05 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे पायलट
सुबह 10.50 बजे सीकर के दांतारामगढ़ में सभा
11.50 बजे फुलेरा के नारियासर में सभा
दोपहर 01.15 बजे दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में सभा
दोपहर 03.15 बजे विराटनगर और कोटपूतली प्रत्याशी के समर्थन में सभाबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज नोखा में करेंगे जनसभा
जोशी जयपुर एयरपोर्ट से 9 बजे रवाना होकर पांचू नोखा पहुंचेंगे
नोखा में जनसभा को करेंगे संबोधित
साथ ही कार्यकर्ताओं को लेंगे बैठक
दोपहर 1.15 बजे नगर विधानसभा के जनूथर में रोड शो और सभा करेंगेवसुंधरा राजे की आज है पांच जनसभाएं
बीकानेर जिले के खाजूवाला सहित पांच जनसभाओं को करेंगी संबोधित
जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ से सुबह 9.45 बजे करेंगी प्रस्थान
सुबह 11 बजे बीकानेर के खाजूवाला पहुंचकर सभा को करेंगी संबोधित
दोपहर 12.30 बजे अनूपगढ़ जिले के घड़साना पहुंच कर संबोधित करेंगी
दोपहर 2.45 बजे हनुमानगढ़ के संगरिया पहुंच कर संबोधित करेंगी
शाम 4.10 बजे श्रीगंगानगर के सादुलशहर पहुंच कर संबोधित करेंगी
शाम 6.00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचकर संबोधित करेंगी
श्रीगंगानगर में ही करेंगी रात्रि विश्रामरक्षा मंत्री राजनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे पहुंचेंगे कोटपूतली
करीब डेढ़ घंटे राजनाथ सिंह कोटपूतली में जनसभा को करेंगे संबोधित
12.40 बजे राजनाथ सिंह शाहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे
जनसभा के बाद शाहपुरा से दिल्ली रवाना होंगे राजनाथ सिंहकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जयपुर दौरा
राजस्थान चुनाव में रविवार को मरूधराी आएगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कोटपूतली और शाहपुरा के दौरे पर आएंगे।
जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौटेंगे राजनाथ सिंहसीएम अशोक गहलोत की आज 4 जनसभाएं
सुबह 1030 बजे जयपुर से होंगे रवाना
पहली सभा 11 बजे नवलगढ़ में
दूसरी सभा 1230 बजे झुंझुनूं के खेतड़ी में
02 बजे चौमूं और 03.30 बजे जमवारामगढ़ में सभा
शाम 5 बजे जयपुर वापसी का कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे दो जनसभाएं
पहली जनसभा चूरू के तारानगर में होगी
तारानगर में पीएम मोदी करीब 11:00 बजे पहुंचेंगे
उसके बाद दोपहर करीब 1:00 बजे झुंझुनू में जनसभा को करेंगे संबोधित