Rajasthan Chunav LIVE: आज राहुल-शाह-योगी की ताबड़तोड़ सभाएं, गर्माएगा मरुधरा का सियासी मौसम
Rajasthan Chunav LIVE: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है, लिहाजा ऐसे में जहां कांग्रेस राज रिपीट करने की कोशिशें में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी रिवाज के सहारे नैया पार लगाने में जुटी है.
Rajasthan Chunaav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है, लिहाजा ऐसे में जहां कांग्रेस राज रिपीट करने की कोशिशें में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी रिवाज के सहारे नैया पार लगाने में जुटी है. प्रदेश के चुनावी जंग का इम्तिहान 25 नवंबर को होगा तो उसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर वसुंधरा राजे और सचिन पायलट समेत तमाम बड़े चेहरे चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
नवीनतम अद्यतन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जयपुर में
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे
उदयपुर संभाग के देवली चारभुजा और देवगढ़ क्षेत्र में करेंगे चुनावी सभाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे जयपुर
जयपुर जिले की झोटवाड़ा विद्याधर नगर और बस्सी विधानसभा सीटों में करेंगे चुनावी सभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा
कोटा संभाग में इटावा, बूंदी तथा अजमेर में केकड़ी में करेंगे चुनावी सभाएं
पुष्कर और किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले का दौरा
यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे तीन सभाओं को संबोधित
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इन दिनों जयपुर में ही हैं
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते डॉक्टर ने सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर रहने की दी सलाह
बीते 5 वर्षों में राजस्थान में आप लोग कोई भी तीज त्योहार शांति से नहीं मना पाए हैं।
कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी, कभी कर्फ्यू... कांग्रेस की पिछले पांच सालों की यही तस्वीर रही है।
इसलिए कांग्रेस को यहां से हटाना बहुत जरूरी है ।
- प्रधानमंत्री
जब कांग्रेस के एक मंत्री विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर महिला अपराध की पैरवी करे, तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो ही जाते हैं।
आपने राजस्थान की मर्दानगी का, वीरता का, नारी सम्मान के लिए सिर काटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है।
- प्रधानमंत्री
कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं। कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं।
जब मुख्यमंत्री ऐसे हों, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे, तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद ही हो जाते हैं।
- प्रधानमंत्री
डालीबाई की इस पावन धरा पर माताओं-बहनों के मान सम्मान के लिए जान की बाजी लगा दी जाती है
ऐसे राजस्थान को कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अत्याचार में सबसे आगे ला दिया है
हमारी माताओं-बहनों का घर से निकलना भी मुश्किल है, मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं- प्रधानमंत्री
मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं
कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं- प्रधानमंत्री
बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाओं में नारी सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है
अब मेरा मिशन बहनों को समस्या से निजात दिलाने का है- प्रधानमंत्री
पूरा देश आज भाई दूज का त्योहार मना रहा है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज राजस्थान की अपनी बहनों के बीच आया हूं-पीएम मोदी
मेरा भी ये प्रयास रहता है कि मैं अपनी बहनों की हर समस्या को दूर कर सकूं और आपका जीवन आसान बना सकूं-पीएम मोदी
बाड़मेर का बायतु में पीएम मोदी का भाषण शुरू
पूरा राजस्थान कह रहा है- जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है अब राजस्थान की बारी है
राजस्थान के रण में पीएम मोदी,
बाड़मेर के बायतु में जनसभा को करेंगे संबोधित,
3 जिलों में 9 विधानसभा को साधने का करेंगे प्रयास
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर
विशेष विमान से खजुराहो से आए हैं जयपुर
सोनिया गांधी पहले से एयरपोर्ट के अंदर हैं मौजूद
काशीराम जयपुर। सोनिया गांधी पहुंची जयपुर
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आई हैं जयपुर
केसी वेणुगोपाल भी आए हैं साथ में
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश और संदीप चौधरी,
सलावत खां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद
थोड़ी देर राहुल गांधी का इंतजार करेंगी सोनिया गांधी
सोनिया गांधी पहुंची जयपुर।
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आई हैं जयपुर।
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश और सलावत खां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद।
सीएम गहलोत ने किया केरल के चुनाव का जिक्र
कहा - वहां भी 70 साल से सरकार बदलने की परिपाटी थी
लेकिन वहां सरकार के करीना के काम ने सरकार रिपीट करा दी
गहलोत बोले - राजस्थान में भी कोरिया में अच्छा काम हुआ
यहां का रामगंज और भीलवाड़ा मॉडल देश में चर्चा में रहा
कोरोना और उसके अलावा भी सरकार ने अच्छा काम किया - गहलोत
चित्तौड़गढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी का दौरा प्रस्तावित,
स्टार प्रचारक के रूप में 17 नवंबर को आएंगी चित्तौड़गढ़,
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का करेंगी प्रचार,
सीएम अशोक गहलोत सहित प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल
आज शाम 5:10 बजे जयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी
विशेष विमान से मध्यप्रदेश के खजुराहो से आएंगे जयपुर
इससे पूर्व शाम 4:50 बजे जयपुर पहुंचेंगी सोनिया गांधी
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आएंगी सोनिया गांधी
होटल ओबेरॉय राजविलास में एक निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
बीकानेर बीजेपी से चार नेता निष्कासित
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे निर्दलीयो को समर्थन दे रहे थे समर्थन
भाजपा पदाधिकारीऔर पूर्व प्रतिनिधि का निष्कासन
विमला उपाध्याय, जिला महामंत्री महिला मोर्चा बीकानेर देहात भाजपा
किसनाराम नाई, पूर्व विधायक श्रीडूंगरगढ़, नितिन नाई
पूर्व जिला महामंत्री भाजपा बीकानेर देहात,आशीष जाड़ीवाल
पूर्व पार्षद भाजपा, श्रीडूंगरगढ़
इन सभी को 6 साल के लिए बीजेपी से किया गया निष्कासित
बीजेपी जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने दी जानकारीराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनसभा कल
बगरू विधानसभा क्षेत्र में कल दोपहर 3 बजे होगी जनसभा
महल रोड जगतपुरा स्थित रजवाड़ा मैरिज गार्डन में होगी जनसभा
बगरू बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रहे करेंगी सभा को संबोधित
इससे पहले वसुंधरा राजे की सभा बगरू में होनी थी प्रस्तावित
लेकिन आरएलपी प्रत्याशी की पूर्व निर्धारित सभा के कारण नहीं मिली अनुमतिचित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस महिला पार्षद नीलम सिंह ने थामा भाजपा का दामन
बेगूं विधानसभा के रावतभाटा से वार्ड 16 की पार्षद है नीलम सिंह
भाजपा पदाधिकारियों ने जॉइन करवाई पार्टीउदयपुर विधानसभा चुनाव 2023
वल्लभनगर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का जनसंपर्क अभियान
कुबेर सेना के बाद हरिवंश कीर समाज भी आया कांग्रेस के समर्थन में
बड़ी संख्या में रैली निकाल पहूंचे शक्तावत के निवास, दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी के गारंटी वादों के बारे में दी जानकारीटोंक में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
स्टार प्रचारक अमित शाह का 16 नवम्बर को प्रस्तावित देवली दौरा
देवली में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला सहित चारों प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभासुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस के बागियों को चेताया
बागियों को दो दिन की मोहलत
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रिटायर होने के लिए कहा
रंधावा ने पत्र लिखकर बागियों से कहा
2 दिन में रिटायर हो जाए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में
साथ ही पार्टी पदाधिकारी को भी दी हिदायत
किसी भी बागी के समर्थन में नहीं करें प्रचार और सभाएं
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से जुड़ने के दिए निर्देश
ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी कांग्रेसप्रदेश में पहली बार पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा
कल से प्रदेश भर में पहले चरण के लिए होम वोटिंग
राज्य के 62हजार 927घरों पर जाएगी पोलिंग पार्टियां
बैलेट पेपर के जरिए 80प्लस के बुजुर्ग और दिव्यांग करेंगे वोट
जयपुर जिले में 7 हजार 230 मतदाताओं के लिए होम वोटिंग
होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 बायतु विधानसभा से,
सबसे कम करौली से 15 वोटर ने होम वोटिंग ऑप्शन चुना
प्रदेश में 80वर्ष से अधिक आयु के 51033मतदाता
विशेष योग्यजन 11894मतदाताओं ने होम वोटिंग को चुनाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजसमंद का दौरा प्रस्तावित
अमित शाह 16 नवंबर को आएंगे राजसमंद के चारभुजा और देवगढ़,
अमित शाह सबसे पहले चारभुजा नाथजी के करेंगे दर्शन,
भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,
चारभुजा और देवगढ़ में आमसभा को संबोधित करने का है कार्यक्रम,
दोपहर 12बजे पहुंचेंगे कुंभलगढ़
वहीं 2:30 बजे चारभुजा से देवगढ़ के लिए होंगे रवानाकोटा में दिवाली के बाद बढ़ी चुनावी गर्माहाट
मंगलवार को CM अशोक गहलोत कोटा में करेंगे रोड शो
शाम 4 बजे गुमानपुरा ,सूरजपोल,टिप्टा, गढ़ पैलेस से सकतपुरा तक होगा रोड शो
रोड शो के बाद थर्मल चौराहे पर जनसभा को करेंगे संबोधितकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजसमंद का दौरा प्रस्तावित
अमित शाह 16 नवंबर को आएंगे राजसमंद के चारभुजा और देवगढ़
अमित शाह सबसे पहले चारभुजा नाथजी के करेंगे दर्शन
भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
चारभुजा और देवगढ़ में आमसभा को संबोधित करने का है कार्यक्रम
दोपहर 12बजे पहुंचेंगे कुंभलगढ़
वहीं 2:30 बजे चारभुजा से देवगढ़ के लिए होंगे रवानाबीजेपी के मिशन मरुधरा को लेकर बड़ी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के अंतराल में दो बार आएंगे राजस्थान
पीएम मोदी 15 नवंबर को बायतु तथा 18 को भरतपुर में करेंगे चुनावी सभा
मोदी के इस दौरे से विधानसभा की 52 सीटों को साधने की कोशिश होगी
जोधपुर संभाग की 33 तथा भरतपुर की 19 सीटों पर रहेगा फोकस
भरतपुर संभाग में मोदी का इस साल का पहला दौरा होगा
क्या मोदी के रोड शो से बदलेगी जयपुर की हवा?
संभवतया 22 नवंबर को पीएम मोदी आ रहे जयपुर
चारदीवारी में मोदी के रोड शो से बदलेगा समीकरण?
क्या हवामहल की हवा बदलेगी अबकी बार?
किशनपोल,आदर्श नगर,हवामहल में सीट है कांग्रेस के पास
सिविल लाइन्स,झोटवाड़ा भी कांग्रेस के हाथ में
गोविंद देव जी मंदिर भी आ सकते है मोदी
बीजेपी ने अधिकतर हिंदूवादी चेहरों को मैदान में उतारा है
बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा,
पीलीबंगा में सभा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,
21 नवंबर को पीएम का प्रस्तावित दौरा,
22 नवम्बर को श्रीडूँगरगढ़ आयेंगे जेपी नडा,
कल अरुण सिंह रहेंगे बीकानेर के दौरे पर,
अंतिम दस दिनों में समूची ताक़त झोंकेगी भाजपा
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर कल आएंगी जयपुर
किशनपोल विधानसभा और आदर्श नगर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगी संबोधित
दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी केंद्रीय मंत्री
दोपहर 1 बजे 16 सिविल लाईन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर मीडिया से होंगी रूबरू
विभिन्न कार्यक्रमों के बाद शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 को राजस्थान दौरे पर,
उत्तरी राजस्थान में 3 सभाएं करेंगे राहुल गांधी,
नोहर, सादुलशहर और तारानगर में होगी सभा,
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चुरू जिले की सीटें साधेंगे राहुल,
तीनों जगह अभी मौजूदा विधायक कांग्रेस पार्टी से,
तीनों जगह पार्टी ने रिपीट किए हैं टिकट,
तारानगर में बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से नरेंद्र बुडानिया का मुकाबला,
19 नवंबर को भी राहुल गांधी का आना प्रस्तावित,
राहुल गांधी के रोड शो की प्लानिंग कर रही कांग्रेस,
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा
17 नवंबर को सागवाड़ा आयेंगे प्रियंका गांधी वाड्रा
सागवाड़ा खेल मैदान में करेंगी चुनावी सभा
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेगी चुनावी सभा
सभा की तैयारियों को लेकर आज सागवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक
सीडब्ल्यूसी सदस्य महेंद्रजीत मालवीया की अध्यक्षता में होगी बैठक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोडनिया भी रहेंगे मौजूद
राहुल गांधी का बीकानेर दौरा
16 नवंबर को बीकानेर का दौरा प्रस्तावित
कांग्रेसी जुटे तैयारियों में
बीकानेर में रोड शो करेंगे राहुल गांधी
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत,सुखजिंदर सिंह रंधावा गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता रहेंगे मौजूद,
हालांकि वन टू वन कार्यक्रम अभी होना प्रस्तावित
कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला, यशपाल गहलोत जुटे तैयारियों में
सोमवार को रोड शो को लेकर पदाधिकारियों की होगी बैठकविधानसभा चुनाव 2023
पीएम नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को आयेंगे बेणेश्वर धाम
बेणेश्वर धाम पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे
चुनावी सभा डूंगरपुर की 4,
बांसवाड़ा की 5 और प्रतापगढ़ की 2 सीटों को साधेंगे मोदी
भाजपा जिला महामंत्री धनपाल जैन ने दी जानकारीबीजेपी का मिशन मरुधरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आएंगे राजस्थान
बायतू में 15 नवंबर को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा
जोधपुर संभाग में इस साल प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा दौरा
पीएम मोदी ने 10 मई को सिरोही के आबू में की थी जनसभा
पिछले महीने 5 अक्टूबर को जोधपुर में किया था कई योजनाओं का लोकार्पण
जोधपुर संभाग के 6 जिलों की 33 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिशराजधानी में राहुल गांधी का रोड शो!
जयपुर में रोड शो की हो रही तैयारियां।
16 नवंबर को हो सकता है रोड शो।
गोविंद देव जी मंदिर से शो शुरू कराने की तैयारी।
अजमेरी गेट पर हो सकता है संपन्न।भाजपा की बागियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं ,पदाधिकारी को करेगी निष्कासित
प्रदेश में विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता है बगावत की राह पर
पार्टी की अनुशासनात्मक समिति इनके खिलाफ लेगी सख्त एक्शन
पार्टी नेतृत्व ने कहा, किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं बगावत
विधायक चंद्रभान आक्या, वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री युनुस खान, आशा मीणा, प्रियंका चौधरी लड़ रहे चुनावपीएम मोदी का संबोधन
सभा स्थल पर मौजूद लोगों से पीएम मोदी की अपील,आप करे मेरा एक निजी काम,आप को घर घर जा कर पहुंचाना है प्रमाण, जिससे मुझे मिलेगा आशीर्वाद, जिससे मिलेगी ताकतपीएम मोदी का संबोधन
सभा स्थल पर मौजूद लोगों से पीएम मोदी की अपील
आप करे मेरा एक निजी काम,
आप को घर घर जा कर पहुंचाना है प्रमाण, जिससे मुझे मिलेगा आशीर्वाद, जिससे मिलेगी ताकतपीएम मोदी का संबोधन
2024 के चुनाव में जीत का जताया भरोसा
देश के विकास में राजस्थान बने सहभागीपीएम मोदी का संबोधन
देश के विकास में राजस्थान बने सहभागीइस लिए डबल इंजन की सरकार बनना जरूरीलोकल फ़ॉर वोकल के लिए स्थानीय बाजारों से खरीदे सामानदीपावाली पर देश में बनी चीजें खरीदे, बाहर की चीजें नहींडबल इंजन की सरकार राजस्थान में डबल स्पीड से करेगी विकास
पीएम मोदी का संबोधन
कोरोना काल में गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दियाआप सभी सो सके इसलिए मैं जाग रहा थादेश के 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा मुफ्त राशनगरीबों को मिलने वाले राश की समय सीमा को किया पांच सालपीएम मोदी का संबोधन
70 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना का मिला लाभ
घर की मालकिन माताएं बहनें बने
इस लिए पीएम आवास योजना के मकान माताओं- बहनों के किए नामपीएम मोदी संबोधन
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से करवा रहे अवगत
हमारी ओर से भेजा जा रहा पैसा
राजस्थान में चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट जल जीवन मिशन योजना
योजना में भी कांग्रेस सरकार ने किया भ्रष्टाचार
48 लाख घरों तक पहुंचाया नल कनेक्शनपीएम मोदी संबोधन
आदिवासियों के कल्याण के लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ किए खर्च,
डेढ़ करोड़ आदिवासी परिवारों में बनाए शौचालय,
कई योजनाओं को भी किया लागू
कोविड़ के समय देश के हर नागरिक को लगा वैक्सीनपीएम मोदी का संबोधन
कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखाएक दर्जन बार पेपर हुए लीकप्रदेश सरकार ने पेपर माफियाओं को दिया बढ़ावाभाजपा की सरकार बनने पर पेपर माफियाओ को किया जाएगा खत्मपारदर्शी तरीके से होगी परीक्षाएंजनजाति समाज को मुख्य धारा में लाए बिना देश का विकास होना असंभवपीएम मोदी का संबोधन
राजस्थान की एक लाल डायरी बनी कांग्रेस के जी का जंजाल
भाजपा की सरकार बनने के बाद हर लाल डायरी आएगी बाहरपीएम मोदी का संबोधन
राजस्थान में छोटी मछलियों को पकड़, बड़ी मछली को छोड़ा जा रहा
हमारी सरकार बनी तो बड़ी मछलियों के साथ मगरमच्छ भी पकड़ेंगेजनजताजीय समाज को मुख्य धारा में होगा लाना
भाजपा की केंद्रीय योजनाओं का मिल रहा है लाभपीएम मोदी का संबोधन
भाजपा की सत्कार आने के बाद हर भ्रष्टाचारी पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई जिन्होंने राजस्थान को लूटा,उसे लौटना पड़ेगा आप ने मुझे सेवा का मौका दिया,मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रहा काम, भ्रष्टाचारी नेता जमानत पर है बाहरपीएम मोदी का संबोधन
भ्रष्ट अधिकारियों की तिजोरी से निकल रहा सोना,यह सोना आलू से बना हैराजस्थान को जंगल राज से निकलना जरूरीपीएम मोदी का संबोधन
भ्रष्ट अधिकारियों की तिजोरी से निकल रहा सोना,यह सोना आलू से बना हैराजस्थान को जंगल राज से निकलना जरूरीपीएम मोदी का संबोधन
कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक राजस्थान की जनता को दिया धोखा,पेट्रोल-डीजल पर रिकॉर्ड टैक्स कर रहीवसूल यहां की सरकार ने खाया बच्चों का राशन,बिजली के बिल में सब्सिडी का किया वादा, लेकिन अब वसूली जा थी अतिरिक्त राशिपीएम मोदी का संबोधन
कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के पांच साल किए बर्बाद,
कांग्रेस ने पांच साल तक कुर्सी बचाने की कोशिश की
कांग्रेस के वादे झूठे हो रहे है साबितपीएम मोदी का संबोधन
राजस्थान से भाजपा गुंडाराज और अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध-मोदी राजस्थान से भाजपा गुंडाराज और अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध-मोदी बहन बेटियों को घरों से बाहर निकलने का मिलेगा अवसर यह है मोदी की गारंटीकुछ दिनों पूर्व उदयपुर में हुई दो बहनों की हत्या पर सरकार को लिया आड़े हाथ
राजस्थान में बहन बेटियां नहीं है सुरक्षित
कांग्रेस की विदाई के बाद ही रुकेगा बहन बेटियों पर अत्याचारकुछ दिनों पूर्व उदयपुर में हुई दो बहनों की हत्या पर सरकार को लिया आड़े हाथ
- कांग्रेस सरकार के कारण पीएफआई जैसे संगठन बेखौफ रैली निकाल रहे हैआतंकियों की हमदर्द सरकार राजस्थान को बर्बाद कर रही हैराजस्थान के कई इलाकों से हो रहा लोगो का पलायान
पीएम मोदी का संबोधन
कांग्रेस की सरकार रही तो ये घटनाएं ओर बढ़ेंगी
25 नवम्बर को कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए करे मतदान
राजस्थान में कोई भी नहीं है सुरक्षित
महिला अपराध के मामलों में नम्बर वनपीएम मोदी का संबोधन
देश के इतिहास की गाथा मेवाड़ की बिना पूरी नही हों सकती
इस धरती पर जब जब कांग्रेस की नजर लगी
कन्हैयालाल की हत्या कांग्रेस सरकार पर बड़ा दागउदयपुर की घटना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा- कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की विरासत, संस्कृति आदि सभी को खतरे में डालापीएम मोदी का सम्बोधन शुरू
मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग नाथ को किया नमन
मेवाड़ के कण कण में देश प्रेम की महक,
महान ऋषियों के साधना का बल,
महाराणा कर्णावती, पद्मनी को किया नमन, पन्ना धाय के बलिदान को किया याद,
मीरा बाई की भक्ति को किया याद,
मेवाड़ की पावन भूमि को किया नमनउदयपुर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य और नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा की प्रदान,
शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने भी किया स्वागत
पीएम मोदी मंच पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराजसिह मेवाड़ के कर रहे चर्चासीपी जोशी का सम्बोधन शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंच पर
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मेवाड़ी पाग पहना किया स्वागतपीएम मोदी एयरपोर्ट से सभा स्थल के लिए हुए रवाना
सड़क मार्ग से पहुंच रहे है सभा स्थल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर
नीमच से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे है पीएम मोदी,
सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचेंगे पीएम
करीब 6.40 पर सभा स्थल पहुंचने की संभावना,
सभा में बड़ी तादाद में लोग मौजूद,
जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र से जुटे है लोगपीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी की उदयपुर में सभा
शाम 6 बजे बलीचा प्रांगण में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिह मेवाड़,
फूलसिंह मीणा, अमृत मीणा, नानालाल आहरी, प्रताप गमेती,
उदयलाल डांगी, बाबुलाल खराड़ी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली,
चन्द्रगुप्त सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर हुए जमाजयपुर विधानसभा 2023
जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर चुनावी रण की तस्वीर साफ
19 सीटों के सियासी रण में किस्मत आजमाएंगे 199 प्रत्याशी
254 में से 55 ने छोडा चुनावी रण,
199 प्रत्याशी चुनावी रण में डटे
झोटवाडा में सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी,
सबसे कम दूदू में 4प्रत्याशी
कोटपूतली में 9 प्रत्याशी,
विराटनगर मे 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
शाहपुरा में 6 प्रत्याशी,
चौमूं में 9प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे
किशनपोल में 8प्रत्याशी,
विद्याधर नगर में 13प्रत्याशी मैदान में
सिविल लाइन में 10प्रत्याशी,
आदर्श नगर में 14प्रत्याशी मैदान में
सांगानेर में 16प्रत्याशी,
फुलेरा में 8प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे
चाकसू में 5 प्रत्याशी,
हवामहल में 10प्रत्याशी,
बगरू में 12प्रत्याशी
मालवीय नगर में 10प्रत्याशी,
जमवारामगढ में 8 प्रत्याशी मैदान में
बस्सी में 13प्रत्याशी,
आमेर में 15 प्रत्याशी अब मैदान में डटे
दूदू,फ़ुलेरा,चाकसू,बगरू,जमवारामगढ में एक ही नामांकन
सांगानेर-झोटवाडा विस के पोलिंग बूथ पर लगेगी दो-दो बैलेट यूनिट
चार विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापसकिशनगढ़ विधानसभा 2023
नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस को बड़ी राहत
तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में लिया नाम वापस
महबूब,अशोक तेजी और आर्दश दरगड़ ने नाम लिया वापस
विधानसभा चुनाव में अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
भाजपा से भागीरथ चौधरी और कांग्रेस से विकास चौधरी सहित 10 प्रत्याशी चुनावी रण में
रिटर्निग अधिकारी रामसिंह गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी को सिंबल किए जारी
किशनगढ़ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
जिले की हॉट सीट पर सबकी नजरमसूदा विधानसभा 2023
कुल 9 प्रत्याशियों है अब मैदान में
भाजपा से वीरेन्द्र सिंह कानावत
कांग्रेस से राकेश पारिक आरएलपी से सचिन सांखला
बीएसपी से वाजिद खान चीता , नितिन , सुनील कुमार जैन सहित कुल 9 प्रत्याशीसहाड़ा विधानसभा 2023
दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने लिया नाम वापिस
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार रहे चुनाव मैदान में
निर्दलीय उम्मीदवार भगवती लाल कुमावत, विमल जाट ने लिया नाम वापिस
निर्वाचन अधिकारी राजेश सुवालका के दी जानकारीउदयपुर विधानसभा चुनाव 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आजबलीचा स्थित मंडी परिसर में जुटने लगी भीड़मादल और थाली की थाप पर थिरकते हुए लोग पहुंच रहे सभा स्थलशाम 6 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदीशाहपुरा विधानसभा चुनाव 2023
बनेड़ा से भाजपा और कांग्रेस के समर्थन में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानमल खटीक, महावीर नायक, रामदेव बैरवा ने लिए अपने नामांकन वापिस
रिटर्निंग अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा के समक्ष उपस्थित होकर नाम लिया वापस।
चुनाव मैदान में अब कुल 8 प्रत्याशी देंगे इस सीट की दावेदारीसचिन पायलट ने राजस्थान काँग्रेस में हुए टिकिट वितरण की तारीफ की
कहा काँग्रेस में बहुत सोच समझकर हुआ टिकिट वितरण
कुछ जगह असन्तोष हो सकता है लेकिन मूलतः अच्छा टिकिट वितरण हुआ हैएकजुटता से चल रहा पार्टी का प्रचार
अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराने पर जांच के आदेश ।
परबतसर में अमित शाह का रथ टकराया था बिजली के तार से
अमित शाह कल कर रहे थे मकराना के परबतसर में रैली
उसी के दौरान हुई थी यह घटना
मामले को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त शासन सचिव सीमा कुमार ने दिए जांच के आदेशबारां- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची सीसवाली ,
भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा के समर्थन में हो रही सभा ,
मंडी परिसर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद ,सांसद दुष्यंत सिंह , प्रधान प्रखर कौशल, नंदलाल सुमन भी मंच पर साथ मौजूद
विधानसभा आम चुनाव-2023,
निर्वाचन विभाग ने किया एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या हुई 5 करोड़ 29 लाख से अधिक,
22 लाख 71 हजार से अधिक नवमतदाता पहली बार करेंगे मतदान,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन समाप्त
किसान का हल और वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर साफा पहनाकर किया अमित शाह का स्वागत,
भाजपा प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का साफा पहनाकर हल और तेजाजी महाराज का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया
अमित शाह ने राममंदिर का किया जिक्र
46 लाख घरों में शौचालय बनाए,
4 करोड़ 20 लाख घरों में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज,
5 किलो मुफ्त अनाज की स्किम अभी और पांच साल चलेगी,
18 लाख गरीबों को घर देने का काम किया
राजस्थान में हुए दंगों और कन्हैयालाल तेली हत्याकांड मामले को लेकर भी साधा निशाना
अमित शाह ने कहा सर काटने वाले का कुछ नहीं करते और रामनवमी और महावीर जयंती पर बैन लगा दिया
धारा 370 हटाने के कलेजा चाहिए और मोदीजी ने धारा 370 समाप्त कर दी
अमित शाह ने कहा ये नरेंद्र मोदी का शासन है यहां किसी की कंकर चलाने की हिम्मत नहीं है
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
हर साल तीन पेपर लीक हुए
चार साल में 14 से ज्यादा पेपर लीक हुए
अमित शाह ने कहा गहलोत जी आप पेपर लीक करके चटे बटे को रोजगार दे रहे हैं
राजस्थान में शाह
सचिवालय में एक किलो सोना व ढाई करोड़ रुपए मिलने की बात को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत जादूगर है यहां राजस्थान में जादू से बिजली गुल कर दी
कानून व्यवस्था को गुम कर दिया
इतना तो कोई जादुगर ही गुम कर सकता है
अमित शाह का संबोधन शुरू
भारत माता के जयकारे से किया अपना संबोधन शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर तेजाजी महाराज को किया याद
मुगलों का आंधी के तरह सामना करने वाला राजस्थान है
वीर सेनानीयो को भी गृह मंत्री ने किया याद
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत ने वीर भूमि को तबाह करने का काम किया
देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो राजस्थान की कांग्रेस की सरकार है
लाल डायरी को लेकर अमित शाह ने साधा निशानाRLP से स्पर्धा चौधरी ने दिया इस्तीफा
स्पर्धा चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
स्पर्धा ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर लगाएं आरोप
सांसद मीणा पर लगाए नोटिस का जवाब नहीं देने का आरोप
वही इस्तीफे का कारण पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की ओर से बताने की दी जानकारीकांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा।
CM गहलोत ने गणेश जी मंदिर में की पूजा।
CM अशोक गहलोत पहुंचे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर।
गणेश जी की पूजा कर रहे CM गहलोत।
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य नेता पूजा में मौजूद।
मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा करवा रहे पूजा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कुचामन दौरा
दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुँचे कुचामन,
साथ भी अरुण चतुर्वेदी भी साथ मे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में करेगे सभा को संबोधित
कांग्रेस की गारंटी यात्रा आज से
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएगी कांग्रेस की गारंटी यात्राएं
सीएम अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा दिखाएंगे यात्रा को झंडी
सुबह 10 बजे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से रवाना होगी यात्राएं
पहले सत्र में मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी यात्रा
सुबह के सत्र में होगी सभाएं
मोटी डूंगरी से पंचवटी सर्किल, पिंक स्क्वायर मॉल, घाटगेट, सांगानेरी गेट जाएगी यात्रा
दोपहर बाद 3 बजे गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होगा दूसरा चरण
गोविंद देव जी से बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगी यात्रा
हवा महल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में होगी सभाएं
सुबह 10 बजे से शुरू, समापन शाम 0730 बजे
कांग्रेस की 7 गारंटी को जनता के सामने रखेंगे पार्टी नेता
यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किए रथ में सवार होंगे कांग्रेस नेता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मरुधरा के महासमर में अमित शाह तीन चुनावी जनसभाओं के साथ चौपाल सभा करेंगे
अमित शाह सुबह 11:15 बजे कुचामन में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 1 बजे मकराना में आम जनसभा को करेंगे संबोधित
सभा के बाद कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन व्यवस्था में करेंगे भोजन
2:30 बजे परबतसर के बीदीयाद में करेंगे चौपाल सभा
इसके बाद परबतसर में ही 3:30 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित
जनसभा के बाद हेलीकाप्टर से अमित शाह दिल्ली के लिए होंगे रवाना
बगरू से बगावती तेवर के बाद पार्टी ने डंडोरिया को मनाया
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दीपक डंडोरिया को मनाया
डंडोरिया के बगावती सुर के बाद प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का ट्वीटराज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया का किया स्वागत
सामाजिक न्याय के व्यापक प्रसार के लिए आपका कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय प्रशंसनीय
आपके आगमन से कांग्रेस के सामाजिक न्याय के प्रयासों को और गति मिलेगीजयपुर विधानसभा चुनाव 2023
आज कुल 1584 उम्मीदवारों ने दाखिल किए
1974 नामांकन कुल 2658 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 3436 नामांकन
इनमें से अब तक 389 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले
अभी भी दस्तावेज अपलोड का काम जारीकांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
लिस्ट में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सबसे ऊपर
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी स्टार प्रचारकों में शामिल
अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश भी स्टार प्रचारकनीरज डांगी, नीरज कुंदन, प्रमोद भाया, ममता भूपेश भी स्टार प्रचारक
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों कि लिस्ट
निम्बाहेड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का रण
कुल 10 प्रत्याशियों ने भरे 16 नामांकन पत्र
कल 11 बजे सभी नाम निर्देशन पत्रों की जाएगी संवीक्षा
9 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनावी महासमर की तस्वीर होगी साफनिम्बाहेड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का रण
कुल 10 प्रत्याशियों ने भरे 16 नामांकन पत्र
कल 11 बजे सभी नाम निर्देशन पत्रों की जाएगी संवीक्षा
9 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनावी महासमर की तस्वीर होगी साफफुलेरा विधानसभा 2023
कुल 9 प्रत्याशियों ने भरे 11 नामांकन
भाजपा से निर्मल कुमावत
कांग्रेस से विद्याधर सिंह चौधरी
BSP से इकरामुद्दीन
API से गोपाल लाल
IPGP से नारायण लाल
ASP से राकेश जोया
राष्ट्रीय जनता सेना पार्टी से अमित कुमार
निर्दलीय से सांवरमल और पोकरमल ने भरा नामांकन
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरे दो-दो नामांकन
7 नवंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांचमसूदा विधानसभा 2023
कुल 25 प्रत्याशियों ने 29 आवेदन किए
भाजपा से वीरेन्द्र सिंह कानावत
कांग्रेस से राकेश पारिक
आरएलपी से सचिन सांखला
बीएसपी से वाजिद खान चीता
भाजपा से अनिता मेवाड़ा सहित अन्य ने भाजपा से करे आवेदन
9 नवंबर तक नाम उठाने के बाद होगी तस्वीर क्लियरउदयपुर विधानसभा आम चुनाव- 2023
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 52 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 59 नामांकन
उदयपुर के 8 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 95 उम्मीदवारों ने भरे 116 पत्र
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 18 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 24 पर्चे
मंगलवार को होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा
9 नवम्बर तक हो सकेगी नाम वापसीनामांकन का अंतिम दिन रही गहमागहमी
जयपुर में 19विधानसभा सीट पर 289प्रत्याशी मैदान में
आज आखिरी दिन 162प्रत्याशियों ने किया नामांकन हवामहल-19 प्रत्याशी
सिविल लाइन-18 प्रत्याशी
झोटवाड़ा-20 प्रत्याशी
बगरू-12 प्रत्याशी मैदान में
विद्याधरनगर में 19 प्रत्याशी,
किशनपोल-17 प्रत्याशी
मालवीय नगर-12 प्रत्याशी,
आदर्श नगर-31प्रत्याशी
विराटनगर से 15 प्रत्याशी,
शाहपुरा से 13 प्रत्याशी
कोटपूतली से 11प्रत्याशी,
फुलेरा-9प्रत्याशी,
आमेर से 19प्रत्याशी
दूदू से 4कांग्रेस प्रत्याशी,
चाकसू से 6प्रत्याशी
बस्सी से 17प्रत्याशी,
सांगानेर से 26 प्रत्याशी
चौमूं से 11प्रत्याशी
जमवारामगढ़ से 10प्रत्याशी
2018में जयपुर की 19सीट पर 347प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव थाजयपुर विधानसभा चुनाव-2023
नामांकन का समय खत्म,
दिनभर रही गहमागहमी
3 बजने के साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों के गेट बंद
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक हुए नामांकन
आखिरी दिन पार्टी प्रत्याशियों के साथ बागियों ने भरा पर्चा
शुभ मुहुर्त में प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन
कल सभी नामांकन पत्रों की होगी स्क्रूटनीरिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा ने दी जानकारी
कल नामांकन पत्रों की होगी जांच
नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर
इसके बाद टोंक विधानसभा सीट की सियासी तस्वीर होगी साफटोंक नामांकन का अंतिम दिन
7 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 9 नामांकन
4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने पायलट के गढ़ में भरी हुंकार
टोंक विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों ने भरे 21 फार्म
खरगे बोले - जोधपुर में वो सब है, जो जयपुर में है.
खरगे की चुटकी
अब आप ये मत बोलना कि राजधानी भी जोधपुर में होनी चाहिए। कहा - गहलोत जी के अच्छे काम में बीजेपी और मोदी जी बीच में टांग मारने वाले हैं.
गहलोत जी का स्वभाव भी ऐसा है। पानी का रंग कैसा? ' जिसमें मिलाओ उस जैसा.' उनका स्वभाव सबमें घुलने–मिलने का है।
उनका कभी किसी से झगड़ा नहीं होता। हो सकता है कभी कोई नाराजगी हो जाए। लेकिन वो भी 5–10 मिनट से ज्यादा नहीं रहती.
सीएम गहलोत के चनावी रैली में मलिकार्जुन खरगे का संबोधन.
जो आदमी काम करता है, उसे आगे बढ़ाना चाहिए. सीएम गहलोत बहुत अनुभवी हैं. वो भारत सरकार में मंत्री और राजस्थान में मुख्यमंत्री रहे हैं.
टोंक- पायलट के गढ़ में कांग्रेसियों की बगावत
कांग्रेसी नेता मोहसिन रसीद ने टोंक विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
सचिन पायलट पर लगाए जमकर आरोप
कहा-टोंक वासियों को एक एप्लीकेशन के लिए जयपुर जाना पड़ता है
पायलट कभी स्थानीय मुद्दों पर आमजन के साथ नहीं बोलते
उनकी लोकल समस्याओं का समाधान नहीं करते
टोंक को अब तक ट्रेन नहीं मिली
टोंक की जनता को स्थानीय नेता चाहिए
ताकि उनका काम हो सके
टोंक की जनता के प्यार और सहयोग से मैं जीतूंगा औरपायलट को हराएंगे
Sanchore भाजपा प्रत्याशी देवजी एम पटेल ने भरा नामांकन
थोड़ी देर बाद सभा स्थल पहुंचेंगे देवजी पटेल,
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह भी जनसभा में होंगे शामिल,
वहीं दानाराम चौधरी ने भी बतौर भाजपा प्रत्याशी भरा है नामांकन,
रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किया है अपना नामांकन,
भाजपा से टिकट कटने से नाराज़ पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने निर्दलीय ठोकी ताल,
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा नामांकन
Dholpur विधायक शोभारानी कुशवाहा पहुंची जिला कलेक्ट्रेट
कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में शोभारानी कुशवाहा ने किया धौलपुर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल,
उपनिर्वाचन अधिकारी धौलपुर के समक्ष पेश किया अपना नामांकन,
नामांकन दाखिल करने के बाद एक आम सभा को संबोधित करेंगी विधायक शोभारानी कुशवाहकिशनपोल प्रत्याशी RR तिवाड़ी के कार्यालय का उद्घाटन
उद्घाटन में कांग्रेस एकजुटना का मैसेज देने की कोशिश करेगी,
कांग्रेस ने महेश जोशी का टिकट काटकर RR तिवाड़ी को दिया है,
अब RR तिवाड़ी मांग रहे हैं कांग्रेस के दिग्गजों का समर्थन,
वैसे महेश जोशी के समर्थकों ने किया था RR तिवाड़ी का विरोधपकंज शर्मा ने की भाजपा से बगावत
RLP ASP गठबंधन के टिकट पर ठोकी ताल,
भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे है पकंज,
टिकट नहीं मिलने पर छोड़ा मंडल अध्यक्ष का पद,
वर्तमान में मुही पंचायत से है सरपंच,
नामांकन दाखिल के बाद निकाल रहे रैली,
रैली में लोगों के हुजूम के साथ वाहनों का काफिला,
वहीं कांग्रेस के बागी विनोद शर्मा पहले भर चुके फॉर्म,
ऐसे में दोनों बागी बढ़ा रहे भाजपा कांग्रेस की मुश्किलमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस की अंतिम सूची जारी, शांति धारीवाल का नहीं कटा टिकट , हेमाराम की जगह कर्नल सोनाराम को टिकट
BJP Candidate List: अंतिम सूची जारी, गहलोत की सरकार बचाने वाले मलिंगा को भाजपा से टिकट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट लिखा है, इस चुनाव में कांग्रेस की 7 गारंटी का विरोध करके भाजपा सिर्फ ये साबित कर रही है कि वो गरीब और आम जन के हितों के खिलाफ है.
जयपुर किशनपोल से बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाडा टिकट मिलने ही मिलते ही विरोध शुरू हो गया है. खंडेलवाल वैश्य समाज ने बटवाड़ा का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. वैश्य समाज बटवाड़ा के खिलाफ खडे होकर लामबंद हो गए है. समाज के लोगों ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि यदि टिकट नहीं बदला तो जयपुर की सभी सीटों पर पार्टी का बहिष्कार करेंगे, इसके अलावा किशनपोल से वैश्य समाज का नया चेहरा उतार सकता है. ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं देने पर भी नाराजगी जताई है.
कांग्रेस की आखिरी सूची उदयपुरवाटी - भगवान राम सैनी
खेतड़ी -मनीष गुर्जर
धोद- जगदीश धनौदा धनोदिया
झोटवाड़ा अभिषेक चौधरी
चाकसू -वेद प्रकाश सोलंकी
कामां- जाहिदा खान
बाड़ी- प्रशांत सिंह परमार
टोड़ाभीम- घनश्याम मेहर
अजमेर उत्तर -महेंद्र सिंह रलावता
नागौर- हरेंद्र मिर्धा
खींवसर- तेजपाल मिर्धा
सुमेरपुर- हरिशंकर मेवाड़ा
गुड़ामालानी- सोनाराम चौधरी
चित्तौड़गढ़- सुरेंद्र सिंह जाड़ावत
शाहपुरा- नरेंद्र कुमार रायगढ़
बिलाड़ा- चेतन पटेल
कोटा उत्तर- शांति धारीवाल
कोटा दक्षिण- राखी गौतम
रामगंज मंडी- महेंद्र राजोरिया
किशनगंज- निर्मला सहरिया
झालरापाटन- रामलाल चौहानविधानसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख कल इसके बाद चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी. पीएम मोदी 9 नवम्बर को उदयपुर में करेंगे चुनावी सभा. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 को आएंगे राजस्थान अमित शाह. नागौर जिले में तीन सभाओं को करेंगे. सम्बोधित नागौर के परबतसर, नावां और मकराना में प्रस्तावित हैं सभाएं. शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर जुटे प्रदेश बीजेपी नेता.
मंत्री महेश जोशी का टिकट काटने का मामला कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान रंधावा बोले, टिकट बीजेपी ने भी काटे हैं महेश जोशी हमारे पुराने लीडर हैं, एमपी भी रहे हैं, किसी ने कहा था कि यूथ को आगे आना चाहिए किसी ने कहा कि ग्राउंड पर वर्कर को आगे आना चाहिए अच्छा जो आए हैं इनमें एक भी कमी बता दो बीजेपी के पास एक भी आर आर तिवाड़ी जैसा नेता नहीं है.
जयपुर के शाहपुरा से बड़ी खबर
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह का कटा टिकट
टिकट कटने पर समर्थकों में भारी रोष
कार्यकर्ताओ ने जमकर की नारेबाजी
कार्यकर्ताओ ने उपेन यादव '' गो बैक '' के लगाए नारे
BJP ने शाहपुरा से उपेन यादव को दिया है टिकट
टिकट वितरण से BJP कार्यकर्ता नाराजRLP की 10 नामों की छठी सूची जारी!
कर्नल सोनाराम कांग्रेस में शामिल
बाड़मेर से पूर्व सांसद हैं सोनाराम
भाजपा के बड़े नेता रहे हैं सोनाराम
कांग्रेस से गुड़ामालानी से मिल सकता है टिकटदिल्ली कांग्रेस की अंतिम सूची की तैयारी 7वी सूची को लेकर कवायद हुई पूर्ण
आज सुबह 11 से 1 बजे तक हुई इन सीटों पर चर्चा
वीसी के जरिए और फोन पर ली गई सबसे राय
शाम 6 बजे बाद कभी भी जारी की जा सकती है सूची
चाकसू और सुमेरपुर सीट पर भी मामला हुआ तयभाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी समर्थकों का विरोध
परनामी का टिकट काटे जाने को लेकर हो रहा विरोध
परनामी समर्थक रवि नैय्यर को बता रहे बाहरी
नैय्यर का निवास मालवीय नगर क्षेत्र में होने के आरोप
हालांकि अभी अशोक परनामी ने नहीं दिया कोई बयान
निवास पर कार्यकर्ताओं को नहीं दिया कोई मैसेज
न ही परनामी ने रवि नैय्यर को लेकर जताया है विरोध
कार्यकर्ताओं की तरफ से टिकट बदलने की मांग की जा रही
कल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हनुमानगढ़ दौरा
10 बजे हनुमानगढ़ टाउन मे अमित सहू चौधरी के समर्थन में करेगी सभा को सबोंधित
हनुमानगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी अमित चौधरी सहू के समर्थन में करेगी सभा
नोहर से अभिषेक मटोरिया के समर्थन में करेगी सभा
दोनों प्रत्याशी करेंगे कल ही नामांकन दाखिलभाजपा ज्वाइन करने के बाद गिरिराज मलिंगा का संबोधन. मैं काफी दिनों से कांग्रेस में था, मुझे इतना तंग किया गया. मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई, डीजीपी की रिपोर्ट में मेरा कहीं नाम नहीं था. लेकिन फिर रात को 1:00 मेरे ऊपर दोबारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मैं मुख्यमंत्री से बार-बार कहता रहा कि मेरी FIR की जांच तो करवाओ
कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा की ज्वॉइन
जयपुर भाजपा ज्वाइन करने के बाद गिरिराज मलिंगा का संबोधन
मैं काफी दिनों से कांग्रेस में था मुझे इतना तंग किया गया
मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई
डीजीपी की रिपोर्ट में मेरा कहीं नाम नहीं था
लेकिन फिर रात को 1:00 मेरे ऊपर दोबारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया
मैं मुख्यमंत्री से बार-बार कहता रहा कि मेरी FIR की जांच तो करावोंभाजपा का टिकट नहीं मिलने पर नाराज हुए भंवर सिंह पलाड़ा
राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी का किया गठन
राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी के बैनर तले लड़ेंगे चुनाव
नसीराबाद से खुद और मसूदा से बेटे शिवराज को लड़ाएंगे चुनाव
जिले की कुछ और सीटों पर भी उतार सकते अपने प्रत्याशी
भाजपा के लिए कई सीटों पर बिगड़ सकते है समीकरण
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित का बड़ा एक्शन
राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त 6 कार्मिक निलंबित
पिछले तीन दोनों में चार कार्मिकों को किया गया निलंबित
अब तक 6 कार्मिक हुए निलंबित
निष्पक्ष चुनाव प्रणाली को प्रभावित करने की थी कोशिश
अब निर्वाचन विभाग की अनुमति से ही होगी इनकी बहाली
भाजपा ने संदीप दायमा को किया निष्कासित
तिजारा नगर पालिका से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है दायमा
दायमा ने सिक्ख समाज को लेकर दिया था विवादित बयान
हालांकि सिख समुदाय के विरोध के बाद संदीप दायमा ने माफी मांगी थी
सिख समुदाय ने माफी को सिरे से नकार दिया था
इसके बाद मामला बीजेपी की अनुशासन समिति के पास पहुंचा
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने समिति को दायमा पर कार्रवाई के निर्देश दिए
इसके बाद आज संदीप दायमा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया
अशोक परनामी का टिकट काटने का विरोध
आदर्श नगर से नहीं मिला पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परनामी को टिकट
अब विरोध में जुटे कार्यकर्ता
परनामी के आदर्श नगर स्थित आवास पर जुटे कार्यकर्ता
परनामी का टिकट काटने को लेकर कर रहे नारेबाजी
खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर हुई कांग्रेस में शामिल
सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में ली सदस्यता
पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर की पुत्री है मनीषा गुर्जर
खेतड़ी से हो सकती है अब कांग्रेस की उम्मीदवार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की मौजूदगी में ली सदस्यता
अभी तक खेतड़ी टिकट की घोषणा नहीं की है कांग्रेस ने
कांग्रेस उतारती है मनीषा गुर्जर को चुनाव मैदान में तो चाचा-भतीजी होंगे चुनावों में एक-दूसरे के आमने-सामने
चाची को हराकर ही प्रधान बनीं थी मनीषा गुर्जर
अजमेर कांग्रेस में बगावत
पुष्कर से नामांकन भरेंगे डॉ श्रीगोपाल बाहेती
पहले 2003 में कांग्रेस के टिकट पर रहे हैं विधायक
कल निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे बाहेती
भंवर सिंह पलाड़ा ने खोले अपने पत्ते
भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अब निर्दलीय उतरेंगे मैदान में
पलाडा के बेटे शिवराज मसूदा से कल भरेंगे निर्दलीय नामांकन
तो खुद भंवर सिंह पलाड़ा नसीराबाद से निर्दलीय दाखिल करेंगे नामांकन
पलाडा की पत्नी सुशील कंवर रह चुकी मसूदा से विधायक
फिलहाल अजमेर जिला प्रमुख है सुशील कंवर पलाड़ा
बिगाड़ सकते कई सीटों पर समीकरण!
बीजेपी में अभी तीन टिकट शेष.
बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी से घोषित होने हैं प्रत्याशी
अभी तक 197 प्रत्याशी हो चुके घोषित
आज की लिस्ट में कोलायत और बारां–अटरू सीट पर नाम बदले
अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, यूनुस खान का टिकट कटा
वसुंधरा राजे के नजदीकी तीन प्रमुख नेताओं का टिकट कटा
राजपाल सिंह झोटवाड़ा से कल भरेंगे पर्चा
तो यूनुस खान भी निर्दलीय दाखिल करेंगे नामांकन
Rajasthan Election 2023: भाजपा ( BJP ) की पांचवी लिस्ट जारी ( Fifth list released ) हो गई है. इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम ( Names of 15 candidates in the list ) शामिल है. सरदारशहर ( Sardarshahr ) से राजकुमार रिणवा ( Rajkumar Rinwa ), शाहपुर से उपेन यादव ( upen yadav ), सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा ( Gopal Sharma ) को उम्मीदवार घोषित किया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-
cluded/1945557/embed?autoplay=1&mute=0
बीजेपी की सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम
हनुमानगढ़ - अमित चौधरी
कोलायत - अंशुमान सिंह भाटी
सरदारशहर - राजकुमार रिणंवा
शाहपुरा - उपेन यादव
सिविल लाइन्स - गोपाल शर्मा
किशनपोल - चन्द्रमोहन बटवाडा
आदर्श नगर - रवि नय्यर
भरतपुर - विजय बंसल
राजखेरा - नीरजा अशोक शर्मा
मसूदा - अभिषेक सिंह
शेरगढ़ - बाबू सिंह राठौड
मावली - केजी पालीवाल
पिपल्दा - प्रेमचंद्र गोचर
कोटा उत्तर - प्रहृलाद गुंजल
बांरा अटरू - राधेश्याम बैरवा- बीजेपी ने दो सीट पर बदले टिकटकोलायत से पूनम कंवर की जगह अभिषेक सिंहबारां अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा
बीजेपी की पांचवी सूची जारी
शाहपुरा से उपेंद्र यादव
आदर्श नगर से रवि नौय्यर
हनुमानगढ़ से अमित चौधरी
सिविल लाइन से गोपाल शर्मा
अशोक परनामी का टिकट कटा
भाजपा की पांचवी सूची जारी
आज आएगी बीजेपी- कांग्रेस के शेष सीटों पर प्रत्याशियों की सूची.
देर शाम तक दोनों पार्टीयां कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा.
हालांकि अब भी दोनों ही पार्टियों में कुछ सीटों पर नाम सहमति नहीं बनी है जिसके कारण देरी हो रही है.
बीजेपी ने अब तक 184 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए है अब भी 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना है
छह सूचियों को मिलाकर कांग्रेस अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं त अब सिर्फ 21 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी हैंजोधपुर विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र भाटी लड़ेंगे चुनाव
रवींद्र भाटी ने 6 नवम्बर को निर्दलीय नामांकन भरने का किया ऐलान
भाटी ने शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की
हाल ही बीजेपी में शामिल हुए थे रवींद्र सिंह भाटी
भाटी बीजेपी से शिव या सरदारपुरा से टिकट की दावेदारी
विधानसभा चुनाव-नामांकन का कल अंतिम दिन.
7 नवंबर को होगी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी.
9 नवंबर तक नामांकन वापस लेने का समय रहेगा.
9 नवंबर को दोपहर 3 बजे बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.
किस विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 को आएंगे राजस्थान.
नागौर जिले में अमित शाह तीन सभाओं को करेंगे सम्बोधित.
नागौर के परबतसर, नावां और मकराना में प्रस्तावित हैं सभाएं. शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर जुटे है कार्यकर्ता.सीकर दातारामगढ़ विधानसभा में आमने सामने होंगे पति पत्नी
पति पत्नी के बीच चुनाव की सियासी हलकों में जोरों की चर्चा.
पति वीरेंद्र सिंह और पत्नी रीटा सिंह चुनाव में आमने सामने होंगे.
कांग्रेस ने वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह को बनाया उम्मदीवार
जेजेपी पार्टी से वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
रीटा सिंह सीकर जिले की रह चुकी है
जिला प्रमुख कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण के बेटे वीरेंद्र सिंह और बहु रीटा सिंह के बीच मुकाबला होगा.
अभी नामांकन वापस लेने तक संशय बना हुआ है.
बीजेपी की अंतिम सूची कभी आ सकती है. सूची को लेकर बीजेपी नेताओं को भी है इंतजार.
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्याशियों को सिम्बल देने तैयारियां में जुट रही है.
इसी को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही सिम्बल तैयार करेंगे.
झोटवाड़ा विधानसभा में बगावत के सुर तेज.
राजपाल सिंह शेखावत ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा.
राजपाल सिंह शेखावत की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से बदले झोटवाड़ा के समीकरण.
अब झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल का बड़ा ऐलान.
अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला. निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
आमसभा में कार्यकर्ताओं के सामने ऐलान किया. 6 तारीख को नामांकन करूंगा.
एक लाख़ मतों से चुनाव जीतकर आलाकमान की नाक काटूंगा. मैं पार्टी का जनसंघ से सिपाही रहा हुआ हूं.
कांग्रेस की छटी लिस्ट में भी झोटवाड़ा प्रत्याशी का नाम नहीं आया. झोटवाड़ा क्षेत्र वासियों को कांग्रेस प्रत्याशी का बेसब्री से इंतजार है. नामांकन के लिए महज 4 घंटे बचे है लेकिन अभी तक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि नहीं मिला. अंतिम समय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ुररपरकरक
हनुमानगढ़ जिले की पांच विधानसभा में अब तक महज 26 प्रत्याशियों ने 33 नामांकन पत्र भरे है. आधे से ज्यादा प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन में बिजी है.
हवामहल का चुनाव बेहद रोचक हो गया है. इस सीट पर इस बार दोनों पार्टीयों कांग्रेस-बीजेपी ने के नए चेहरे उतारे है. कांग्रेस ने साधारण कार्यकर्ता RR तिवारी पर दांव खेला है. पिछली बार इस पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी चुनाव लड़े थे. वहीं बीजेपी ने महंत बाल मुकुंद आचार्य को टिकट दिया है
भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद राजपाल सिंह शेखावत सोमवार को झोटवाडा सीट से निर्दलीय के रूप में पर्चा भर सकते है. राजपाल सिंह रविवार को सुबह 11.15 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस बार झोटवाड़ा से बीजेपी ने राज्यवर्धन सिंह को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस की छठी सूची में भी कोटा उत्तर और दक्षिण के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए. आखिर किस गणित में उलझे कोटा संभाग की दो बड़ी सीटों के नाम. 179 प्रत्याशियों के नाम जारी हुए लेकिन नम्बर 2 की पोजिशन वाले कद्दावर मंत्री शांति धारीवाल का नाम नहीं आया. अब आखिरी 21 प्रत्याशियों की सूची पर निगाहें टिकी हुई है. कल 6 नवम्बर को नामांकन का आखिरी दिन है. दक्षिण से महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम को इंतजार है. तो उत्तर कांग्रेस से शांति धारीवाल को उम्मीद है.
कांग्रेस ने शनिवार देर रात उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी. इस सूची में कई चेहरों पर पार्टी ने विश्वास दिखाया है. वहीं कांग्रेस ने जोधपुर की बालेसर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जिसमें , कांग्रेस ने फिर से एक बार मीना कंवर राठौड़ पर भरोसा जताया. इससे पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई.
चूरू जिले की सादुलपुर सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कृष्णा पूनिया के नामांकन दाखिल करने के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद ताराचंद 3 बार सांसद और एक बार विधायक रहे चुके है. इसी के साथ भगोरा चौरासी सीट पर इस बार ताराचंद को कड़ी चुनौती का ासमना करना पड़ सकता है क्योंकि यहां भाजपा के सुशील कटारा और बीएपी के राजकुमार रोत से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने के आासार है. क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर थी.
कांग्रेस के उम्मीदवारों की छठी सूची का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. शनिवार को देर रात पार्टी ने सूची को जरी किया. जिसके बाद चौरासी विधानसभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को पार्टी ने टिकट दिया है.
6 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके बाद से राजस्थान में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के चुनावी दौरे शुरू होंगे. नामांकन खत्म होने के दूसरे दिन 7 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर आएंगे.
कांग्रेस में घोषित किया 23 उम्मीदवार
संगरिया -अभिमन्यु पूनिया,
भादरा -अजीत बेनीवाल ,
डूंगरगढ़ -मंगल राम गोदारा ,
पिलानी -पीतराम काला ,
दातारामगढ़ -वीरेंद्र सिंह ,
शाहपुरा -मनीष यादव ,
चोमूं -शिखा मिल बराला ,
आमेर -प्रशांत शर्मा ,
जमवारामगढ़ -गोपाल लाल मीणा ,
हवा महल -आरआर तिवारी ,
विद्याधर नगर -सीताराम अग्रवाल ,
अलवर शहर -अजय अग्रवाल,
भरतपुर आरएलडी के लिए छोड़ी ,
मालपुरा -घासीलाल चौधरी ,
मेड़ता -शिवरतन वाल्मीकि ,
फलोदी -प्रकाश चटनी ,
लोहावट -कृष्णा राम विश्नोई ,
शेरगढ़ -मीना कंवर ,
सूरसागर -साजिद खान ,
आहोर -सरोज चौधरी ,
चौरासी -ताराचंद भगोरा ,
भीलवाड़ा -ओम नारायणवाल ,
लाडपुरा -निजामुद्दीन गुड्डू,युनुस खान ने किया BJP छोड़ने का ऐलान
युनुस खान ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं युनुस खान
डीडवाना सीट से इस बार भी नहीं मिला टिकट
टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं युनुस खान
वसुंधरा राजे खेमे के हैं कद्दावर नेता
डीडवाना से सोमवार को भरेंगे नामांकनदीपक डंडोरिया की कांग्रेस से बगावत
डंडोरिया ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
बगरू से टिकट मांग रहे थे डंडोरिया
अब वाल्मीकि समाज की अनदेखी का लगाया आरोप
कहा - समाज को एक सीट भी नहीं दे सकती क्या पार्टी?
सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष हैं डंडोरिया
वल्लभनगर विधानसभा चुनाव 2023
वल्लभनगर से जनता सेना राजस्थान उम्मीदवार दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने भरा नामांकन
पूर्व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, प्रधान हरि सिंह सोनीगरा सहित प्रस्तावक रहे उपस्थित
भीण्डर में देव दर्शन कर नामांकन रैली पहुंची वल्लभनगर दशहरा चौक
कई सीटों पर हो सकती है टिकट की घोषणा
जनता सेना राजस्थान को चुनाव आयोग ने 200 सीटों के लिए जारी किया है चुनाव चिन्ह बेटजयपुर के हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने किया नामांकन.
हाथ में हनुमानजी की गदा लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. कलेक्ट्रेट परिसर में गूंजे जयश्री राम के जयकारे
जयपुर हवामहल विधानसभा सीट पर घमासान हवामहल से आरआर तिवाड़ी ने नामांकन किया.
दाखिल में कहा-6 नवंबर तक दूल्हा बनने का समय है और मैं आज दूल्हा बन चुका हूं. कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी मैं आपके सामने बैठा हूं. मेरे पास 31 अक्टूबर को आलाकमान का फोन आ गया था. उधर डॉ. महेश जोशी के नाम से फॉर्म उठाया गया. 10 हजार की अमानत राशि जमा करवाकर फॉर्म उठाया.
झुंझुनूं निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का बड़ा बयान
कहा—बागी और दागी को टिकट स्वीकार नहीं
कई नेता मांग रहे थे भाजपा से टिकट
भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिलती टिकट तो नहीं होती बगावत
भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान में कूदेमसूदा विधानसभा से बसपा प्रत्यासी वाजिद चीता ने भरा नामांकन
हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन. वाजिद चीता के काफिले में थी करीब 300 कार, जगह-जगह जेसीबी से बरसाए फूल
पूर्व विधायक बाबूलाल सिगारिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र किया दाखिल
सिगारिया के नामांकन के बाद गरमाई क्षैत्र की सियासत, कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से सिगारिया रह चूके है विधायक
- आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी.इस बार 7 प्रत्याशियों के नाम किए जारी. राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जारी की सूची.
सांचौर भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह देवल ने दाखिल किया नामांकन.
रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ चौधरी के समक्ष दाखिल किया नामांकन.
नामांकन दाखिल करने के बाद सभा स्थल पहुंचे, सभा को किया संबोधित पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा भी रहे मौजूद.
जिला सीकर विधानसभा से ओमेंद्र सिंह जेजेपी प्रत्याशी रीटा सिंह ने भरा नामंकन.
दातारामगढ़ से जेजेपी की प्रत्याशी है रीटा सिंह रिटर्निंग अधिकारी गोविंद सिंह को सोपा नामांकन पत्र.
उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रताप लाल गमेती ने भरा नामांकन.
भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन. गोगुंदा बस स्टैंड पर आम सभा का हुआ आयोजन.
अनूपगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सन्तोष बावरी ने किया नामांकन दाखिल
भाजपा प्रत्याशी बावरी ने रिटर्निंग अधिकारी सुमित्रा बिश्नोई को सौपा नामांकन. एसपी रायसिंह बेनीवाल और बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक भारी जाब्ते के साथ रहे मौजूद
आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए भर गया नामांकन
दौसा महवा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा ने अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर भरा नामांकन
अभिनेता सांसद मनोज तिवारी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता सभा में पहुंचे.
सांसद मनोज तिवारी ने सभा किया संबोधित, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा, सांसद किरोड़ी लाल एवं पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी मौजूद
प्रतापगढ़ के विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी थावरचंद डामोर ने किया नामांकन दाखिल
तीसरी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, पिछली बार उपचुनाव में धरियावद विधानसभा से निर्दलीय दिखाया था अपना दमखम, कांग्रेस और भाजपा को देंगे टक्कर
दौसा के बांदीकुई कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाणा ने छठवें दिन किया नामांकन बड़ी संख्या समर्थक रहे मौजूद.
जमालुद्दीन, जसवंत सिंह चौहान, भौंरी लाल, आकाश गुप्ता ने निर्दलीय से भरा नामांकन, अब तक कुल 10 उम्मीदवार भर चुके अपना नामांकन
जैसलमेर भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी की नामांकन सभा का हुआ आयोजन
सैकड़ो की संख्या में उमड़ा जनसमूह,
विधायक छोटूसिंह, चुनाव प्रवासी जयप्रकाश, पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह,
जिला प्रमुख प्रतापसिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी रहे मौजूद
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पहुंचे नागौर
हनुमान बेनीवाल आज करेंगे नामांकन दाखिल,
हनुमान बेनीवाल की बेटी दिव्या ने हेलीपैड पर तिलक लगाकर खींवसर के लिए किया रवाना,
हनुमान बेनीवाल ने कहा- आज शाम तक आ जाएगी बाकि बची सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा,
100 सीटों पर रालोपा लड़ेगी चुनाव बाकि सीटों पर रहेगा गंठबंधनबांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी प्रत्याशी कैलाश मीणा ने दाखिल किया नामांकन
गढ़ी कस्बे में हुई बीजेपी की जनसभा जनसभा में सांसद कनकमल कटारा, बीजेपी जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी रहे मौजुद. सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग हुए शामिल
लाडनूं विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह ने किया नामांकन दाखिल
रिटर्निंग अधिकारी सुप्रिया कालेर के समक्ष पेश किया नामांकन
जोधा की बाड़ी में हुई आम सभा और उसके बाद किया नामांकन दाखिल
पूर्व विधायक मनोहर सिंह के पुत्र है करणी सिंह
झालावाड़ जिले के जालारपाटन से वसुंधरा राजे ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर दाखिल किया नामांकन. लेकिन नामांकन दाखिल करने से पहले राजे ने शुभ मुहूर्त के लिए इंतज़ार किया. वहीं मुहुर्त की बात आते ही प्रह्लाद जोशी ने घड़ी देखी और कहा - सवाये में अभी दो मिनट शेष हैं. ऐसे में सभी ने दो मिनट इंतज़ार कर शुभ घड़ी शुरू होने के बाद ही भरा पर्चा.
झालावाड़ जिले के झालारपाटन से वसुंधरा राजे ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर दाखिल किया नामांकन.
डीडवाना जिले की परबतसर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया आज नामांकन दाखिल करेंगे . जिसमें सचिन पायलट भी शामिल होंगे. रामनिवास गावड़िया 11.15 बजे गणेश मंदिर से कांग्रेस समर्थको और कार्यकर्ताओं के साथ रवाना होकर SDM कार्यालय पहुचेंगे. SDM कार्याल में उनके साथ सचिन पायलेट भी मौजूद रहेंगे. और वह उन्हीं की मौजूदगी में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बलवीरसिंह जाट के समक्ष पेश होकर नामांकन दाखिल करेंगे.
भरतपुर जिले की नदबई नगर पालिका की चेयरमैन हरवती सिनसिनवार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा प्रत्याशी कुंवर जगत सिंह ने पालिका अध्य्क्ष हरवती सिनसिनवार से इस बारे में मुलाकात की. हरवती सिनसिनवार कांग्रेस की चेयरमैन है. अब तक लगभग नगर पालिका के 20 से अधिक कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा जॉइन कर चुके है.
RLP सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए आज खींवसर से अपना नामांकन भरेंगे लेकिन, उससे पहले RLP सुप्रीमो 10 बजे जयपुर हवाई अड्डे से नागौर के लिए उड़ान भरेंगे . जिसके बाद वह नागौर में नामांकन सभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से खींवसर जाकर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगी. कार्यालय जाने से पहले वह राडी के बालाजी मंदिर दर्शनों के बाद वह मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगी. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जगह-जगह का आतिशबाजी कर फूल बरसाकर स्वागत किया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेगी
प्रतापगढ़ के धरियावद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने नामांकन दाखिल किया है.नगराज मीणा धरियावद विधानसभा से लगातार सातवीं बार कांग्रेस केप्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरे है.
भरतपुर से भाजपा के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर हो रहे है. भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल बागी हो गए है. जिला अध्यक्ष ने अपने पद इस्तीफा देने के साथ ही पत्नी ऋतु बनावत को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतारा है. भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल पत्नी को टिकट नहीं देने से थे नाराज.
अजमेर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली ने नामांकन दाखिल किया. द्रौपदी कोली नंगे पांव रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंची . गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहली बार इस सीट से महिला प्रत्याशी उतारा है.
ब्यावर से भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने पहला नामांकन दाखिल किया है. शंकर सिंह रावत ने शुभ मुहर्त के चलते रैली करके पर्चा भरा. रावत तीन बार विधायक बनने के बाद चौथी बार ब्यावर से लड़ रहे है.
प्रतापगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा ने शुभ मुहूर्त के अनुसार 12 बजकर 11 मिनिट पर नामांकन दाखिल किया है. पर्चा भरने के बाद हेमंत मीणा चुनावी रैली निकालेंगे जो गांधी चौराहे पर आयोजित होगी. इशके साथ ही आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शामिल हो सकते है.
आर एल पी व कांग्रेस प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन आरएलपी प्रत्याशी पुखराज गर्ग दोपहर में करेंगे नामांकन दाखिल, कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड नामांकन दाखिल के साथ करेगी शक्ति प्रदर्शन , पुलिस प्रशासन सजग, रिटर्निंग अधिकारी नानगाराम डूडी ने बताया कि कार्यालय से 200 मीटर दूर रखा जाएगा राजनीतिक दलों की भीड को
सीकर विधानसभा चुनाव 2023 नामांकन भरने का आज छठा दिन कांग्रेस से राजेंद्र पारीक और भाजपा से रतनलाल जलधारी करेंगे नामांकन दाखिल नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र पारीक बजाज रोड पर करेंगे नामांकन रैली और भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जलधारी करेंगे रामलीला मैदान में रैली
नागौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज करेंगे नामांकन दाखिल, खींवसर विधानसभा से भरेंगे अपना नामांकन, 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे नागौर, नागौर पशु प्रदर्शनी मे जनसभा को संबोधित करके खींवसर जायेगे नामांकन पत्र दाखिल करने
धौलपुर - धौलपुर विधानसभा सीट से चन्द्रशेखर आजाद रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी के धौलपुर विधानसभा प्रत्याशी नसरुद्दीन खान करेंगे करेंगे आज अपना नामांकन दाखिल , रैली के रूप में पहुंचेंगे उप निर्वाचन कार्यालय धौलपुर
भरतपुर- नदबई सीट से पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा अब नहीं करेंगी नामांकन दाखिल, आज किया था नामांकन भरने का ऐलान,भाजपा पार्टी व भाजपा प्रत्याशी कुंवर जगत सिंह दीपा को मनाने में हुए कामयाब,अब जगत सिंह के समर्थन में करेंगी प्रचार,राजपरिवार के भाजपा नेता की रही खास भूमिका...
तारानगर चूरू कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुड़ानिया आज करेंगे नामांकन दाखिल उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे नामांकन पत्र तारानगर से वर्तमान विधायक है नरेन्द्र बुड़ानिया पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, मंत्री गोविन्द मेघवाल, रफीक मंडेलिया सहित राजस्थान के बड़े नेता होंगे शामिल बालाजी जोहड़ मंदिर के पास होगी विशाल जनसभा तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने दी जानकारी'
जोधपुर-विधानसभा चुनाव 2023 आज नामांकन का 6 वा दिन आज सूरसागर से भाजपा प्रत्याक्षी देवेंद्र जोशी, शहर विधानसभा से भाजपा के अतुल भंसाली, कॉंग्रेस से मनीषा पंवार करेगी नामांकन जिला कलेक्टर परिसर स्थित निर्वाचन अधिकारी के सामने करेंगे नामांकन