Rajasthan Election 2023 Live: कल नागौर में पीएम मोदी करेंगे चुनावी सभा, तेजाजी महाराज मंदिर में धोक लगाकर जनता से होंगे रूबरू

संध्या यादव Mon, 20 Nov 2023-7:30 am,

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच मरुधरा की धरती पर नेताओं के दौरे बढ़ चुके हैं. इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने कामों का हिसाब-किताब दे रही हैं. राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के बाद आज 17 नवंबर को प्रियंका गांधी प्रदेश दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी की 17 नवंबर को 12:30 बजे पहली सभा सागवाड़ा में होगी और दूसरी सभा चित्तौड़गढ़ में होगी.

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव के मतदान का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही पक्ष-विपक्ष के नेता मरुधरा की धरती पर स्टार प्रचारकों के जरिए जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, उसके साथ ही उन्हें बेहतर भविष्य और योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राजनैतिक दृष्टि से आज का दिन राजस्थान में काफी अहम गुजरने वाला है. आज प्रियंका गांधी राजस्थान में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगी. सीएम अशोक गहलोत भी साथ जाएंगे. दूसरी ओर सीएम गहलोत आज उदयपुर, सागवाड़ा और चित्तौड़ दौरे पर रहेंगे. वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर दौरे पर पहुंचेंगे. सचिन पायलट जयपुर में हैं वह भी चुनावी दौरे पर रहेंगे. चुनावी हलचल के बीच पीसीसी चीफ सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जयपुर पहुंचे हैं.


 

नवीनतम अद्यतन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नागौर दौरा कल

    नागौर के खरनाल गांव स्थित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर में करेंगे दर्शन
    दर्शन करने के बाद नागौर जिला मुख्यालय के राजकीय खेल स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित 
    दोपहर दो बजे के करीब नागौर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
    विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित

  •  सीएम का सम्बोधन

    राजस्थान में हुए विकास कार्यो की चर्चा आज पूरे देश में
    चिरंजीवी बीमा योजना की चर्चा पूरे देश में
    स्वास्थ्य का अधिकार देने का किया काम
    महंगाई राहत शिविर लगवाए
    शहरी इलाकों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना लागू की
    महिलाओं को दिया स्मार्ट फोन
    चुनाव जीतने के बाद एक करोड़ महिलाओं को ओर मिलेगा स्मार्टफोन
    पेंशन की राशि को बढ़ाया
    ओपीएस और आरजीएचएस योजनाओं से कर्मचारियों को मिली राहत 
    भाजपा गाय की बात करती हैसेवा हम करते हैं
    3 हजार करोड़ रुपए गोशाला के लिए दिए

  •  सीएम का सम्बोधन
     उदयपुर के परशुराम चौराहे पर सीएम की चुनावी जनसभा
     ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण, आप ने ही मुझे तीसरी बार सीएम बनाया,
     आप के लिए कोई कमी नहीं रखी. कोरोना काल मे भी लोगों तक पूरी मदद पहुंचाई,
    हमारे भीलवाड़ा मॉडल की देश में सराहना हुई,
    कोरोना ने दो साल खराब किए, बावजूद विकास किया

  • सीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में उमड़े  लोग

     मधुबन चौराहा, चेतक सर्कल, हाथी पोल
    अश्विनी बाजार, देहली गेट, बाबू बाजा, सूरजपोल
    उदिया पोल होते हुए परशुराम चौराहा पहुंचा रोड शो
     परशुराम चौराहे पर हो रही सीएम की जनसभा
    उदयपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित होनी है सभा,
     उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी की चुनावी सभा को कर रहे सम्बोधित
    मेवाड़ी पाग पहना कटारा ने किया सीएम गहलोत का स्वागत,
     कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद

  • उदयपुर में सीएम अशोक गहलोत का रोड शो

    सुखाडिया सर्कल से सीएम ने शुरु किया था रोड शो, 
    पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाडिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया थो रोड शो,
    उदयपुर शहर विधानसभा प्रत्याशी प्रो गौरव वल्लभ रहे साथ 

     

  • कल सीएम गहलोत की 4 सभाएं
    वैर, करौली, गंगापुर सिटी और लालसोट में सभाएं
     दोपहर 12 बजे वैर में भजनलाल जाटव के समर्थन में सभा
     दोपहर 2 बजे करौली में लाखन मीणा के समर्थन में सभा 
    दोपहर 3 बजे गंगापुर सिटी में रामकेश मीणा के क्षेत्र में कार्यक्रम
     4 बजे दौसा के लालसोट में होगी सीएम की सभा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा 

    19नवंबर को तारानगर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
    भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ के समर्थन में करेंगे आमसभा
    सुबह 10बजे तारानगर के बालाजी पक्का जोहड़ा खेल मैदान के सामने होगा कार्यक्रम
    राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

     

  • प्रियंका गांधी के दादी से गायत्री मंत्र सीखने के बयान बोले हेमंत बिस्वा

     प्रियंका गांधी को यह बोलने की क्या जरूरत पड़ी दादी ने गायत्री मंत्र सिखाया,
     कोई बड़ी बात नहीं भारत का बच्चा-बच्चा गायत्री मंत्र जानता है 
    पत्रकारों से बोले हेमंत बिस्वा कहा- प्रियंका गांधी को बोलो ,जब तक सांस रहेगी तब तक हिंदू का जयगान करूंगा

  •  सचिन पायलट के टोंक विधानसभा में क्षेत्र में जारी ताबड़तोड़ दौरे 

    बीते 8 घंटों में पायलट ने किए 24 गांवो के तूफानी दौरे 
    पायलट के साथ बड़ी तादाद में मौजूद समर्थक
     पायलट आज देर रात तक करेंगे 30 से भी ज़्यादा गांवो के दौरे
     अभी परासिया पहुंचा पायलट का काफिला 
    परासिया में ग्रामीणों के साथ कर रहे जनसम्पर्क 
    ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के बाद पहुंचेंगे शहर
     शहर में भी आधा दर्जन अलग अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

     

  •  कांग्रेस में डेमैज कन्ट्रोल की कवायद जारी

     रवि किराड़ को बनाया पीसीसी सचिव 
    प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दी नियुक्ति
     रवि किराड़ बयाना को मिला पीसीसी में पद
     पहले जताई थी टिकिट की दावेदारी 
    गिरीश पारीक को भी बनाया पीसीसी महासचिव
     राजीव त्रेहन को सचिव और राजेन्द्र यादव को महासचिव
     सुखजिंदर रंधावा लगातार कर रहे पार्टी नेताओं से बात 
    कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिलाने की कोशिशों में जुटे रंधावा

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 को आएंगे पीपाड़

    भोपालगढ़ और बिलाड़ा विधानसभा की संयुक्त लेंगे  बैठक नड्डा 
    भोपालगढ़ भाजपा उम्मीदवार कमसा मेघवाल,
    बिलाड़ा के अर्जुनराम गर्ग की होगी बैठक, 
    पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनारायण डूडी,
     पंचायत समिति सदस्य जगदीश डूडी,
    श्याम चोयल,जितेन्द्र सिंह परिहार सहित भाजपा के कार्यकर्ता बैठक की तैयारी में लगे  हुए है

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

     भाजपा की सरकार बनने पर निशुल्क यात्रा कराई जाएगी
     70 साल से कांग्रेस धारा 370 लेकर बैठी रही
     राहूल बाबा ने धारा हटाने से मना किया
     खून की नदियां बहने की दी चेतावनी
     भाजपा ने 370 धारा हटा कर ऐतिहासिक कार्य किया

  • Rajasthan Election 2023 Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 नवम्बर को जालोर जाएंगे. इस दौरान वह जिले की जालोर,आहोर,भीनमाल ,रानीवाड़ा चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. आकोली में दोपहर 1 बजे आने का उनका कार्यक्रम है.

     

  • Rajasthan Election 2023 Live: सागवाड़ा में प्रियंका गांधी की चुनावी सभा हुई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म पर आधारित राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा धर्म नहीं जो सिखाता हो एक दूसरे को काटो. धर्म पर आधारित राजनीति आज पूरे देश में कैसे चल रही इसे सोचने की बहुत जरूरत है. ये ध्यान भटकाने वाली राजनीति है. चुनाव के टाइम धर्म, जाति की बाते जो उठाते हैं, वो अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं.

  • Rajasthan Election 2023 Live: चित्तौड़गढ़ में प्रियंका गांधी की रैली हो रही है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म पर आधारित राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा धर्म नहीं जो सिखाता हो एक दूसरे को काटो. धर्म पर आधारित राजनीति आज पूरे देश में कैसे चल रही इसे सोचने की बहुत जरूरत है. ये ध्यान भटकाने वाली राजनीति है. चुनाव के टाइम धर्म, जाति की बाते जो उठाते हैं, वो अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं.

  • Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में बड़े नेताओं के राजस्थान में दौरे लगातार हो रहे हैं. वहीं  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजसमंद जिला दौरा प्रस्तावित है. 22 नवंबर को भीम और नाथद्वारा में चुनावी सभा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. वह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे.

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 नवम्बर को दोपहर 2 बजे भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी के समर्थन में जैसलमेर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा ने बताया, कि शहर के हनुमान चौराहे पर सभा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिला भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

  • छबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ के विरोध होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है, कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया. जानकारी के अनुसार, करण सिंह राठौड़ के सामने लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बताया जा रहा है, कि गाव में विकास नहीं करावाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

     

  • आरसीए चैयरमैन वैभव गहलोत ने चितलवाना पहुंच कर कांग्रेस गारंटी संवाद में शिरकत की. इस दौरान वैभव गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस यह केवल घोषणा ही नहीं कर रही है, बल्कि गारंटी दे रही है, कि सरकार बनने पर यह 7 गारंटी पूरी लागू की जाएंगी.

  • AICC के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा, कि भाजपा का संकल्प पत्र कांग्रेस का नकल पत्र है. उन्होंने कहा, कि बीजेपी ने किसानों की आय घटाने का काम किया है. उन्होंने भाजपा की मोदी गारंटी योजनाओं पर भी सवाल उठाए.

  • असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा जयपुर पहुंच चुके हैं. सरमा विशेष विमान से गुवाहाटी से जयपुर पहुंचे. बताया जा रहा है, वो राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे.

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हाथ से हाथ मिलाना कर 2023-2024 के चुनाव साथ लड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा, कि हमने बहुत पहले निर्णय ले लिया था कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.व्यक्ति से ऊपर पार्टी होती है. पार्टियों से सरकार मजबूत होती है. पार्टी मजबूत होगी, तो सरकार मजबूत बनेगी. इस देश को जरूरत है. आज देश में लोग विकल्प तलाश रहे हैं. और भाजपा का विकल्प कांग्रेस है. कांग्रेस मजबूत होगी, तो इंडिया अलाइंस मजबूत होगा. इसलिए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव जीतना जरूरी है. राजस्थान, तेलांगना, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इन सब राज्यों में अगर हम सरकार बनाएंगे, तो 2024 का चुनाव जीत सकते हैं.

  • पंजाब के पूर्व सीएम चरण जीत सिंह चन्नी ने दौसा में रोड-शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चन्नी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा विकास है, और इसी के दम पर राजस्थान में फिर से सरकार बनेगी.

  • बसपा सुप्रीमो मायावती धौलपुर पहुंची गई हैं. मायावती यहां मंच से जनसभा को संबोधित कर रही हैं. 

  • प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत अपने सागवाड़ा दौरा के दौरान गायत्री मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सभा स्थल पहुंच कर उन्होंने जनता का अभिवादन किया.

     

  • सीएम अशोक गहलोत जयपुर में किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी के समर्थन में रात 8 बजे सभा करेंगे. बता दें, कि कल आरआर तिवाड़ी के समर्थन में सभा की थी.

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे त्रिपुरा के सुंदरी स्थित हेलीपैड पर बीजेपी पदाधिकारियों से मिलीं. इसके बाद राजे उदयपुर की गोगुंदा विधानसभा के विमसा गांव के लिए रवाना हुईं.

  • भाजपा के संकल्प पत्र पर मुख्यमंत्री गहलोत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कि भाजपा के संकल्प पत्र में सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे. यानी, अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा. आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपये का बीमा, संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है. लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है, जो इनकी मंशा को दिखाता है.

    वहीं, कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आनंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी को सुझाव है कि जिन बातों पर वो 2014 में आए थे, वो काम तो पूरे कर लें. उन्होंने कहा, कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. कांग्रेस ने जो कहा, वो करती है. पीएम देश संभालें. देश बहुत बड़ा है. सीएम और मंत्रियों के काम भी अब पीएम ही करेंगे क्या? आनंद शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में कई काम किए हैं.

  • भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वो हेलीकॉप्टर से हिंडोली के लिए रवाना हो रहे हैं. जोशी ने एयरपोर्ट पर जी मीडिया से बातचीत में कहा, कि हमने मेनिफेस्टो में किसी को कॉपी नहीं किया. CM गहलोत अगर यह आरोप लगाते हैं, कि हमने उन्हें कॉपी किया. तो यह उनकी गलती, कॉपी उसे किया जाता है, जो फर्स्ट क्लास हो. यहां तो गहलोत सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. 600 रुपए में सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत दे रहे. अब यहां 450 रुपए में सिलेंडर देंगे.

  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अजमेर में अपनी पीसी में कहा, कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन राजस्थान में रही. 485 किलोमीटर चलने के बाद प्रदेश संगठन में नई शक्ति आई. कांग्रेस की राजनीति में भी इस यात्रा से कई परिवर्तन आए हैं. भाजपा के पास तीन हथियार हैं, जिसका वो भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा, कि ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स BJP का पहला हथियार है. प्रतिशोध की कार्रवाई की जा रही है. ध्रुवीकरण का इस्तेमाल भाजपा का दूसरा हथियार और तीसरा हथियार पीएम का झूठ है.

    जयराम रमेश ने कहा, कि पीएम के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. चुनाव के वक्त पीएम झूठ के जगद्गुरु बन जाते हैं. उन्होंने कहा, कि महिला और दलित अत्याचार में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है. लेकिन झूठ बोलकर राजस्थान को बदनाम करते हैं, चुनावी फायदे के लिए झूठ का भरपूर इस्तेमाल करते है.

    उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने पांच साल के विकास कार्यों पर वोट मांग रही है. पिछले पांच साल में राजस्थान सरकार की योजनाएं मिसाल बनी हैं. चिरंजीवी योजना देश में सबसे पहले यहां आई, 500 रुपए के सिलेंडर मिल रहा है, ops स्कीम को वापस से लागू किया गया है और हम नकारात्मक नहीं, लेकिन सकारात्मक के साथ आक्रामक हैं.

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रेस वार्ता नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक हाईवे बना रहे हैं. जैसे हवाई जहाज में सुविधा मिलती है लैपटॉप पर देख सकेंगे कि चाय पानी की व्यवस्था रहेगी. एयर होस्टेस की व्यवस्था रहेगी. जयपुर से दिल्ली तक 2 घंटे में दूरी तय हो सकेगी. किराया डीजल बस से भी कम किराया होगा. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक ट्रक भी चलाया जा सकेंगे. राजस्थान की विशेषता है यहां पर्यटन बहुत है।देश में सबसे ज्यादा थ्री स्टार फाइव होटल जयपुर में है. टूरिज्म ऐसा क्षेत्र है, जिसमें 45 रोजगार निर्माण में। सड़क हाईवे बनने से रोजगार बहुत बढ़ेगा तीन गुना. राजस्थान की तस्वीर बदल रही है एक बार फिर हमारी सरकार आएगी और डबल इंजन की सरकार जाकर विकास की गति और बढ़ाएगी.

  •  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रेस वार्ता शुरू. जयपुर के स्थापना दिवस पर जनता को शुभकामनाएं दी. नितिन गडकरी नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है राष्ट्र सर्वोपरि यह पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है समृद्ध करने के लिए सुशासन और विकास जरूरी है. बीजेपी का मिशन सुशासन और विकास है, वही उद्देश्य अंत्योदय है दरिद्र नारायण को भगवान मानकर निरंतर सेवा करते रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सामाजिक आर्थिक चिंतन उद्देश्य है. सत्ता में रहते हैं तो सेवा मानकर सुशासन करना. विपक्ष में रहते हैं तो सेवा कार्य करते रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा भारत विश्व गुरु बने अभी हम आर्थिक ताकत के रूप में विश्व में 5 नंबर पर हैं, तीसरे नंबर पर है और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन यह हमारा सपना है. हमारी नीतियां गांव गरीब किसान का कल्याण करके किस तरह से विकास की ओर जा सकते हैं उसे पर काम कर रहे हैं.

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रेस वार्ता भारत में हमारी सरकार ने 5 करोड़ परिवारों को पक्के कर दिए हैं, जिनमें 20 लाख परिवारों को राजस्थान में कर दी है. भारत में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बने हैं. वही राजस्थान में 83 लाख शौचालय बने हैं. जल जीवन मिशन में 7 करोड़ से अधिक परिवारों को जल कनेक्शन दिया. राजस्थान में 40 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि दी गई. राजस्थान में केंद्र सरकार ने 23 मेडिकल कॉलेज खोले तो रास्ते की बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना कान में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दिया, राजस्थान के 4 करोड़ को मुफ्त राशन दिया गया। राजस्थान लंबे समय से पानी का संकट झेल रहा है. लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें रेणुका बांध परियोजना को लेकर समझौता करवाया.

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रेस वार्ता नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में 41000 करोड़ के तीन ग्रीन फील्ड हाईवे बना रहे हैं. एक्सप्रेस हाईवे बनने से राजस्थान से दिल्ली की दूरी 130 किलोमीटर कम होगी. बांदीकुई से सीधा जयपुर आएंगे पौने दो घंटे में जयपुर आप आएंगे .

  • सचिन पायलट का टोंक दौरा. पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा - बीजेपी का नेतृत्व अब कर रहा है चिंता क्योंकि बीजेपी की लोकल लीडरशिप के कैम्पेन में दम नहीं. दिल्ली के नेता आ रहे हैं, सब मंत्री-सन्तरी प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, फिर भी जनता का कोई रिस्पॉन्स उन्हें नहीं मिल रहा है, कहा- मुझे पूरा विश्वास है, पब्लिक पर पूरा भरोसा है इस बार फिर कांग्रेस पार्टी की राजस्थान में सरकार बनेगी.

    मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरों का मामला पायलट ने दिया बयान. कहा निर्वाचन विभाग सख़्त कार्रवाई करेगा, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होना चाहिए, लोकतंत्र हमारे देश मे एक पर्व की तरह होता है, सबको अधिकार है वोट डालने का, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, हार-जीत जनता तय करती है, हिंसा की कोई जगह नही है,हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, कहा में उम्मीद करता हूँ राजस्थान में बहुत अच्छे माहौल में चुनाव सम्पन्न होंगे.

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. विराटनगर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित. सभा के बाद जनसंपर्क कार्यक्रम में होंगे शामिल. शाम को सांगानेर में पर्वतीय समाज के साथ करेंगे संवाद. सांगानेर के पर्वतीय समाज भवन में होगा कार्यक्रम. उसके बाद धामी का झोटवाड़ा में जाने का है कार्यक्रम झोटवाड़ा के इंद्र पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड प्रवासियों से करेंगे बातचीत.

    हरियाणा की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. जयपुर से हेलीकॉप्टर से हो रहे खंडेला के लिए रवाना. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चौटाला ने कहा, हमने 19 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे. क्या जेजेपी के प्रत्याशियों से होगा बीजेपी को नुकसान ? इस सवाल पर कहा, हमने मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं.

    बाड़मेर चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी आ रहे हैं बायतू. 21 नवम्बर को बायतू में करेंगे विशाल चुनावी सभा. कल योगी आदित्यनाथ सिवाना व शिव में करेंगे चुनावी सभा. वसुंधरा राजे भी कल धोरीमन्ना में करेगी चुनावी सभा जिले में निर्दलीयों ने बिगाड़ रखा है कांग्रेस बीजेपी का चुनावी गणित.

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के मेनिफेस्टो में कुछ नया नहीं. हम 500 रुपये में एक करोड़ 5 लाख लोगों को सिलेंडर देने जा रहे. यह अभी भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर अटके हुए. उनके घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं. महिला सुरक्षा के मामले में BHU की घटना का दिया हवाला. पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई लेकिन उसको यह लोग नहीं कहेंगे। हमारी 7 गारंटी, योजनाएं इनके ऊपर भारी पड़ेंगी.

     

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा 1. अशोक गहलोत की पेंशन धारकों और पोस्टल बैलेट से वोट देने वाले सरकारी कर्मचारियों से कांग्रेस को वोट देने की अपील 2. ज़िन्दगी भर जनता की सेवा करने के बाद सम्मानजनक पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक़: अशोक गहलोत 3. कांग्रेस की गारंटी : ओल्ड पेंशन स्कीम रहेगी बरकरार 4. अशोक गहलोत का ट्वीट: ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाएँ 5. आज से पोस्टल बैलेट द्वारा घर बैठे ही वोट दे सकते हैं वरिष्ठ नागरिक 6. भाजपा के मैनिफेस्टो में ओल्ड पेंशन स्कीम का ज़िक्र तक नहीं.

     

    आज से सरकारी कर्मचारियों की वोटिंग शुरू. सीएम अशोक गहलोत की पेन्शन धारकों और कर्मचारियों से अपील. पोस्टल बैलेट देने वालों से सीएम गहलोत की अपील. कांग्रेस को वोट देने की अपील की गहलोत ने. कहा - ज़िन्दगी भर जनता की सेवा करने के बाद. सम्मानजनक पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक़ - अशोक गहलोत. कांग्रेस की गारंटी है कि ओल्ड पेंशन स्कीम रहेगी बरकरार. सीएम गहलोत का ट्वीट - ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाएं. गहलोत बोले - बीजेपी के मैनिफेस्टो में ओल्ड पेंशन स्कीम का ज़िक्र तक नहीं.

     

    सीएम अशोक गहलोत का बयान - भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा भाजपा के घोषणा पत्र ने जनता को निराश किया. भाजपा का मकसद उज्ज्वला योजना है. हमने इससे आगे बढ़कर 500 रूपए में सिलेंडर देने का काम किया. इनके पास आरोप लगाने के लिए कुछ नहीं है. इनके आरोपों का क्या जवाब दें? एमपी हो या यूपी हो वहां महिलाओं पर अत्याचार हुआ, यह उसकी चर्चा नहीं करेंगे इक्की दुक्की घटना यहां भी हुई होगी.

     

    भरतपुर पीएम मोदी की सभा से पहले आज भाजपा की विशाल युवा जागरूकता रैली, कुम्हेर गेट से लक्षमण मंदिर चौराहे तक निकाली जाएगी रैली, भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल के नेतत्व में निकाली जायेगी रैली, भाजपा नेता गिरधारी तिवाड़ी,पूर्व मेयर शिव सिंह भोंट, सहित भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल ब्यावर में शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से वसुंधरा राजे पहुंचेगीं. ब्यावर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शंकर सिंह रावत के समर्थन में विशाल जनसभा को करेंगी संबोधित. शहर की सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन में सभा का होगा आयोजन. भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा सभापति नरेश कनोजिया पार्षद व मुख्य सचेतक मंगत सिंह मोनू, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत सहित भाजपा मंडल पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री राजी की ब्यावर पहुंचने पर करेंगे भव्य स्वागत.

    असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज आएंगे रींंगस. भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील की विजय संकल्प सभा को करेंगे संबोधित. रींगस के सिटी बस स्टैंड पर होगा विशाल जनसभा का आयोजन. भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे तैयारियों में.

  • टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट का चुनावी दौरा. हरचंदेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित. युवाओं के साथ महिलाओं से सबसे पहले हाथ के निशान पर वोट डालने की अपील. बुजुर्ग महिलाओं ने पायलट का किया लाड दुलार. पायलट ने भी महिलाओं के स्नेह को जमकर सराहा.
     
    टोंक कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट के साथ अजीब वाकया हुआ. चुनावी दौरे के दौरान हरचंदेड़ा से निकलते ही गाड़ी खराब हुई. अचानक गाड़ी खराब होने के बाद सड़क किनारे टहल खेतों को निहारते पायलट नजर आए. काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी में बैठकर दौरे पर पायलट रवाना हुए.
     
    सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर में, सीएम गहलोत शाम करीब 6 बजे चुनावी को करेंगे संबोधित सम्बोधित. परशुराम चौराहे पर आयोजित होगी सीएम की चुनावी सभा. उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. विवेक कटारा के समर्थन में आयोजित हो रही चुनावी सभा. सीएम की सभा की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, सभा स्थल पहुंच कटारा ने लिया तैयारियों का जायजा, कार्यकर्ता जुटे सभा को सफल बनाने में
     
    भाजपा के पांच नेता हिंडोली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विजया राहटकर होंगे रवाना। जयपुर से सुबह 11 बजे होंगे हिंडोली के लिए रवाना.
  • होम वोटिंग से लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति दे रहे हैं. आज चौथे दिन भी बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह दिख रहा. जयपुर जिले में आज 1927 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग करेंगे. तीन दिन में जयपुर जिले में 4149 मतदाताओं ने होम वोटिंग की. प्रदेश में तीन दिन में 43411 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की. 19 नवंबर तक पहले चरण में जो मतदाता घर पर अनुपस्थित रहेंगे. उनके लिए 20 और 21 नवंबर को दोबारा पोलिंग पार्टी पहुंचेगी.

     

  • टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का तूफानी चुनावी दौरा. बंबोर ग्राम पंचायत से आज का चुनावी दौरा शुरू किया. ग्रामीणों ने पायलट का जोरदार स्वागत किया. आज 8 ग्राम पंचायतों के 24 गांवों में करेंगे जनसंपर्क. कांग्रेसी नेता सऊद सईदी, हंसराज फागणा सहित कई नेता हैं साथ.

     

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल  एक बार फिर से नागौर के दौरे पर रहेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. जिला मुख्यालय के राजकीय खेल स्टेडियम में सभा आयोजित होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर एक बजे नागौर पहुंचेंगे. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

     

  • कांग्रेस-बीजेपी के बड़े बड़े  नेताओं के बीच स्थानीय नेता भी जोर-शोर से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. बगरू बीजेपी प्रत्याशी कैलाश वर्मा ने मुहाना मंडी से जनसंपर्क शुरू किया. बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया. साफा और माला पहनाकर किया स्वागत. दिनभर अभयपुरा, रामनगर, तेजावला, किशोरपुरा, कपूरावाला, खातीपुरा, सिरानी, अजयराजपुरा, जयजसपुरा, भांकरोटा सहित अन्य गांवों में करेंगे जनसंपर्क.

     

  • वैभव गहलोत आज सांचौर के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस की गारंटी रथ यात्रा में शामिल होंगे. सांचौर विधानसभा के लाल जी की डूंगरी में सभा होगी. कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री सुखराम बिश्नोई भी मौजूद रहेंगे. 

    आजाद समाज पार्टी की आज टपूकड़ा में बड़ी सभा होनी है. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सभा में मौजूद रहेंगे. तिजारा से प्रत्याशी उदमी राम के समर्थन में लोगों से करने अपील, रा.लो.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी सभा में मौजूद रहेंगे. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में दोनो नेताओं के लेकर जोश.

  • बीकानेर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का बीकानेर दौरा, आज शाम  04 बजे पहुंचेंगे बीकानेर, बीकानेर संभाग बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों से करेंगे मुलाक़ात, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,विधानसभा संयोजक, प्रभारी, सह प्रभारी, इलेक्शन एजेंट सहित कई पदाधिकारी रहेंगे मौजूद, चुनाव को देखते हुए दौरे को माना जा रहा महत्वपूर्ण, शाम 06 बजे बीकानेर से सीकर के लिए होंगे रवाना, देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने दी जानकारी.

     

  • पूर्व केंद्रीय मन्त्री आनंद शर्मा जयपुर में रहेंगे. आज  सुबह 1130 बजे मीडिया से रूबरू होंगे. पीसीसी कार्यालय में आनंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेन्स होनी है. नेताओं के जरिये कांग्रेस चुनाव अभियान को रफ्तार दे रही है.

     

  • सीएम अशोक गहलोत सुखाड़िया सर्कल से सूरजपोल तक सीएम रोड शो करेंगे. शहर विधानसभा प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के लिए आम जन से समर्थन मांगेंगे. वहीं, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जन सभा को सम्बोधित करेंगे. परशुराम चौराहे पर आयोजित होगी जन सभा, ग्रामीण प्रत्याशी डॉ विवेक कटारा के लिए वोट मांगेंगे.

     

  • राजसमंद नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी की चुनावी सभा आज. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी सभा को करेंगे संबोधित. सीपी जोशी का बस स्टेंड पर होगा स्वागत, धायल गांव में आम सभा होगी.

  • आज  से सरकारी कार्मिक करेंगे मतदान
    विधानसभा चुनावों में ड्यूटी पर लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17 से 24 नवंबर तक डाक मतपत्रों से मतदान कर सकेंगे. जयपुर शहर में प्रशिक्षण केन्द्र पटेल भवन, नेहरू भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, महाराजा संस्कृत कॉलेज पोद्दार इंस्टिट्यूट, जवाहर कला केन्द्र, खेतान कॉलेज, कृषि संस्थान दुर्गापुरा, बिरला ऑडिटोरियम एवं कानोडिया कॉलेज में जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 और अन्य जिलों के लिए 10 मतदान बूथ स्थापित किए हैं. इन बूथों पर 17 से 21 नवंबर तक मतदान किया जा सकेगा.

    केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी आज मीडिया से रूबरू होंगे. गडकरी की आज सुबह 11 बजे बीजेपी मीडिया सेंटर में पीसी होगी. पीसी के बाद गड़करी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शाम चार बजे टोडाभीम में जनसभा को संबोधित करेंगे. गडकरी शाम 5.30 बजे टोडाभीम से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचेंगे.

    बसपा सुप्रीमो मायावती आज धौलपुर में आएंगी. धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में पचगांव, सैपऊ रोड बाई पास तिराह पर सुबह 10.30 पर एक आमसभा को संबोधित करेंगी.

  • सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में दोपहर करीब 3 बजे सीएम अशोक गहलोत पहुंचेंगे. उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.

    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज  उदयपुर -सिरोही दौरे पर रहेंगी. राजे सुबह  08 बजे बांसवाड़ा से रवाना होकर गोगुंदा पहुंचेंगी. सुबह 8 बजे पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचेंगी मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के दर्शन कर रवाना तलवाड़ा हवाई पट्टी की ओर होंगी. वहां से विशेष विमान से गोगुंदा पहुंचेंगी, दोपहर एक बजे गोगुंदा, डेढ़ बजे जावाल सिरोही में जनसभा करेंगी. दोपहर 3.15 बजे रेवदर तथा 4.45 बजे स्वरूपगंज में जनसभा होगी. इसके बाद वसुंधरा राजे स्वरूपगंज में ही रात्रि विश्राम करेंगी.

  • दूसरी ओर बीजेपी में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज राजस्थान आएंगे. शाह अजमेर में बीस किलो मीटर लंबा रोड शो करेंगे. शाह सुबह साढे दस बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. किशनगढ़ से हेलीकॉप्टर से हिंडौली रवाना होंगे अमित शाह. दोपहर 11.30 बजे  हिंडौली, दोपहर 1.30 बजे विजय नगर दोपहर 3 बजे नसीराबाद में जनसभाओं को करेंगे संबोधित.  इसके बाद शाम 4.30 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे शाह.

    मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा 
    इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे 18, 20 और 21 नवंबर को दौरे पर रहेंगे, जहां 18 नवंबर को भरतपुर के वैर और अलवर के तिजारा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 20 नवंबर को अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभा करेंगे. 

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगी. सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगी. दोपहर 12:05 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर से सागवाड़ा पहुंतेंगी. 12:30 से 1:30 बजे तक सागवाड़ा में चुनावी सभा करेंगी. 1:35 बजे सागवाड़ा से चितौड़गढ़ के लिए रवाना होंगी.  दोपहर 2:30 बजे से 3 :30 PM बजे तक चित्तौड़गढ़ में चुनावी सभा करेंगी. शाम 4:05 बजे से प्रियंका गांधी उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवानगी करेंगी.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link