राजस्थान में कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा को धार देने आएंगे राहुल-प्रियंका, 14 नवंबर से दूसरे चरण का आगाज
राजस्थान में विधानसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है.
Congress 7 Guarantee: राजस्थान में विधानसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है. इसी बीच मतदान से महज कुछ दिन पहले कांग्रेस 7 गारंटी यात्रा निकाल रही है तो वहीं अब इसमें धार देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी आएंगे.
दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर सरकार बनने पर 7 गारंटी लागू करने की घोषणा की है. इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस प्रदेश के सातों संभाग में यात्रा निकाल रही है. इसके दूसरे चरण की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. मंगलवार सुबह 10:00 बजे कोटा संभाग से यात्रा का आगाज होगा. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
आएंगे बड़े नेता
दूसरे दिन अजमेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में निकाली जाएगी. इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समय कांग्रेस के तमाम बड़े केंद्रीय नेता आएंगे
यह है कांग्रेस की 7 गारंटी
1. गोधन योजना जिसके तहत किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी
2. कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप
3. प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी
4. प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा
5. महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर
6. गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए
7. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी
आपको बता दे कि इस साथ गारंटी यात्रा का पहले फेस 7 नवंबर को जयपुर में शुरू हुआ था।