Mandawa chunav Result 2023: मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती, भाजपा को मिली सिक्कसत
Mandawa chunav Result 2023: मंडावा राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यहां से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती.
Mandawa chunav Result 2023: मंडावा राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह सामान्य सीट है.
2018 के चुनाव में मंडावा विधानसभा सीट पर बीजेपी के नरेंद्र कुमार ने 80,599 वोट हासिल किए थे जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी रीता चौधरी के खाते में 78,253 वोट आए. इन दोनों के बीच बेहद कांटे का मुकाबला रहा जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार ने 2,346 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली.
तब के चुनाव में मंडावा विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,18,035 थी, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,12,528 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,05,507 थी. इनमें से कुल 1,64,536 (75.9%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA के पक्ष में महज 908 (0.4) वोट पड़े.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से नरेंद्र कुमार और कांग्रेस ने रीता चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है.