राजस्थान में इस बार कांग्रेस-बीजेपी और अन्य दलों ने खड़े किए कम पढ़े लिखे उम्मीदवार, कई अनपढ़ भी
चुनावों में सियासत की लड़ाई चरम पर है.तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है.लेकिन क्या आप ये जानते कि सियासी जंग में नेताजी कितने पढे लिखे है? चुनाव से पहले आपका ये जानना जरूरी है? कि कितने उम्मीदवार पढे लिखे, कितने पांचवी पास से तेज और कितने ग्रेजुएट?
Rajasthan Election 2023: चुनावों में सियासत की लड़ाई चरम पर है.तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है.लेकिन क्या आप ये जानते कि सियासी जंग में नेताजी कितने पढे लिखे है? चुनाव से पहले आपका ये जानना जरूरी है? कि कितने उम्मीदवार पढे लिखे, कितने पांचवी पास से तेज और कितने ग्रेजुएट? आखिर उम्मीदवारों के पढाई-लिखाई का क्या है?
चुनावों में सियासी लड़ाई,किसने कितनी की पढाई
चुनावों में सियासी लड़ाई,किसने कितनी की पढाई. आपके नेताजी की पढ़ाई-लिखाई के लेखा-जोखा. पिछले चुनावों के मुकाबले पढे-लिखों की संख्या कम हुई. राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अबकी बार पिछले चुनावों के मुकाबले 5वी से ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट तक पढे लिखे उम्मीदवारों की संख्या कम हुई है.इस बार 774 (41%) उम्मीदवार 5वीं पास से तेज या 12 तक पढे-लिखे,916 (49%) प्रत्याशी स्नातक,37 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक 137 उम्मीदवार साक्षर और 11 प्रत्याशी अनपढ़ पढे-लिखे नहीं.
अब आंकड़ों के जरिए समझते है कि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले अबकी बार कितने प्रत्याशी कितने पढे लिखे और कितने अनपढ़ है.
शैक्षिक योग्यता 2018 के प्रत्याशी 2023 के प्रत्याशी
अनपढ 12 11
साक्षर 161 137
5 वी पास 114 66
8 वी पास 276 201
10वी पास 316 258
12वी पास 328 249
ग्रेजुएट 353 323
डिग्रीधारक और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों पर चिट्टा
पोस्ट ग्रेजुएट की बात करे तो पिछले चुनावों में 345,अबकी बार 316,डॉक्टरेट 2018 में 33,2023 में 42,डिप्लोमाधारी 2018 में 26,इस बार 37 प्रत्याशी मैदान में है.जबकि पिछले चुनावों में 6 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई का लेखा-जोखा नहीं दिया.जबकि अबकी बार ऐसा कोई नहीं,जिसने अपनी पढाई-लिखाई का हिसाब किताब नहीं दिया.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब