Rajasthan Election 2023: सिकराय में ममता भूपेश का प्रचार, कहा- अशांति फैलाने वालों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सारे नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. इसी कड़ी में सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया.
Rajasthan Election 2023: सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान भूपेश लांका, बहरावंडा, कालाखों, मोरोली, गढोरा दिवाकर सहित कई गांवों में गयी, जहां भूपेश ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा अशांति फैलाने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.
विपक्षी लोग क्षेत्र में कायम अमन चयन और भाईचारे को राजनीतिक स्वार्थ के खातिर बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से मेरे जनसंपर्क के दौरान अपार भीड़ एकत्रित हो रही है यह साफ कह रही है कि विपक्षियों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें- चुनावी रण में BJP के धुरंधर, आज शाह, नड्डा, गडकरी, स्मृति जैसे दिग्गज मरुधरा पर
भूपेश ने कहा मुझे भरोसा है कि मेरे द्वारा जो 5 साल में क्षेत्र में विकास कार्य करवाए गए हैं, उसको जनता ध्यान में रखते हुए अपना फैसला करेगी. भूपेश ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज खोले गए तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में तब्दील किया गया.
गिनवाईं उपलब्धियां
तहसील और उप तहसील बनाई गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भी संख्या बढ़कर कई गुना हो गई और आने वाली 25 नवंबर को क्षेत्र की जनता विकास पर मोहर लगाएगी जिसका परिणाम 3 दिसंबर को साफ कर देगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: BJP-Congress के दिग्गज भरेंगे हुंकार, प्रियंका-अमित शाह करेंगे चुनावी सभाएं