Ramgarh chunav Result 2023: रामगढ़ राजस्थान की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सामान्य सीट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़  जिले 77.43 प्रतिशत मतदान हुआ.जो 2018 की तुलना में -1.64 प्रतिशत कम हुआ था., क्योंकि 2018 में यहां 79.07 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. 
 


वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जुबेर खान की पत्नी साफिया जुबेर को मैदान में उतारा तो उन्होंने शानदार जीत हासिल की. जबकि इससे पहले लगातार 2 चुनाव में बीजेपी के ज्ञान देव आहूजा विजयी हो रहे थे. ज्ञान देव आहूजा ने 2008 और 2013 के चुनाव में जीत हासिल की थी.


वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से जय आहूजा और कांग्रेस ने जुबेर खान को प्रत्याशी बनाया गया है.