Gurmeet Singh Kunnar: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. श्रीगंगानगर के करणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की खबर उड़ी तो उनके प्रशंसक मायूस हो गए. हालांकि गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र ने इसे अफवाह करार दिया है और कहा है कि वह सकुशल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. कुन्नर को किडनी में तकलीफ के चलते एम्स दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पिछली सरकार के दौरान कुन्नर ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी और मंत्री भी बने थे.साल 2023 के विधानसभा चुनाव में गुरमीत सिंह कुन्नर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से है.


कुन्नर के पुत्र रूबी ने गुरमीत सिंह की स्कुशलता की पुष्टि की है. रूबी कुन्नर ने कहा कि मैं AIIMS में ही मौजूद हूं. बता दें कि कुन्नर श्रीकरणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Election 2023: एक ऐसा IAS जो बिना चुनाव लड़े बन गया राजस्थान का CM, इस प्रधानमंत्री का था आशीर्वाद