7 दिवसीय मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का आयोजन, दूसरे दिन हुए चार मैच
राजस्थान के बांसवाड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो चुका है. लियो खेल ग्राउंड में मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग के दूसरे दिन चार मैचों का आयोजन किया गया. इन मैचों में अतिथि के रूप में बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया, मातेश्वरी ग्रुप बांसवाड़ा के नगेंद्र यादव, ललित कलाल, अरावली कॉलेज से अभिषेक जैन और पटेल हौंडा से बिन्नी पटेल और लोकेंद्र उपाध्याय, शोभित गुप्ता, नटवर तेली अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
Garhi: राजस्थान के बांसवाड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो चुका है. लियो खेल ग्राउंड में मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग के दूसरे दिन चार मैचों का आयोजन किया गया. इन मैचों में अतिथि के रूप में बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया, मातेश्वरी ग्रुप बांसवाड़ा के नगेंद्र यादव, ललित कलाल, अरावली कॉलेज से अभिषेक जैन और पटेल हौंडा से बिन्नी पटेल और लोकेंद्र उपाध्याय, शोभित गुप्ता, नटवर तेली अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया और सभी से खेल भावना से इस खेल को खेलने की बात कही. दूसरे दिन का पहला मैच रॉयल कंस्ट्रक्शन और समर्थ 11 के बीच में हुआ. जिसमें समर्थ इलेवन ने जीत हासिल की. वहीं दूसरा मैच होटल उत्सव और तैयब मोटर्स के बीच में हुआ, जिसमें तैयब मोटर्स ने जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें : लहसुन के भाव को लेकर किसान नाराज, सचिवालय के बाहर लहसुन के ढेर
तीसरा मैच समर्थ 11 और बीआईएचएम 11 के बीच में हुआ जिसमें समर्थ इलेवन ने जीत हासिल की. चौथा और अंतिम मैच श्याम प्यारे 11 और बाबजी ऑटो डील बांसवाड़ा रॉयल के बीच में हुआ, जिसमें श्याम प्यारे इलेवन ने जीत हासिल की. इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग खेल मैदान में पहुंचे. यह प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी. इस प्रतिगोगिता का मीडिया पार्टनर जी राजस्थान न्यूज़ है.
Reporter: Ajay Ojha
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें