Banswar ACB Action: बांसवाड़ा (Banswara) जिले की एसीबी (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़ी उपखंड अधिकारी का वरिष्ठ सहायक मुस्तफा शेख को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांसवाड़ा एसीबी प्रभारी माधो सिंह ने बताया की परिवादी ने एसीबी कार्यालय में आकर रिपोर्ट दी की मेरा निलंबित अवधि का निर्वाह भत्ता बिल व एरियर बिल बनाने की एवज में गढ़ी उपखंड अधिकारी के वरिष्ठ सहायक मुस्तफा शेख 5 हजार रूपये की मांग कर रहा है. जिस पर इस शिकायत का सत्यापन कराया और आज वरिष्ठ सहायक मुस्तफा शेख को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है.


इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा एसीबी टीम ने कार्यालय लाकर आरोपी वरिष्ठ सहायक से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपी मुस्तफा शेख हाल गढी एसडीएम(SDM) कार्यालय में डेपुटेशन पर कार्यरत है.


ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टोंक में करंट लगने से परिवार के दो चिराग बुझे, दो भाई की हालत गंभीर


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधो सिंह ने बताया कि एसीबी के उदयपुर उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल केनिरीक्षण में एसीबी की बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद ट्रैप कर कार्रवाई करते हुए घूसखोर मुस्तफा शेख पुत्र इब्राहिम शैख निवासी बोरी रोड गढ़ी तहसील गढी जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है.