Banswara: बांसवाड़ा में आधी रात को दोनों चाचा ने घर में घुसकर भतीजी के साथ किया ये कांड...
Banswara News: बांसवाड़ा के मलवासा गांव में शराब के नशे में धुत होकर आये चाचाओं ने अपने ही घर में घुसकर किया कुछ ऐसा.
Banswara News: बांसवाड़ा के मलवासा गांव में रात को घर में घुसकर युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया है. रात को घर पर सो रही मोनिका के साथ उसके ही दोनों चाचा ने मारपीट की और शराब के नशे में दोनों ने घर में रखें चार बोरी अनाज और चांदी के जेवर चुरा लिए और वहां से फरार हो गए. घायल मोनिका ने अपने माता-पिता को इस पूरी घटना की जानकारी दी, जिस पर माता-पिता घर पहुंचे और बेटी को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें - Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने सदर थाना पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल मोनिका की मां ने बताया कि वह और उसका पति घर से बाहर गए हुए थे और रात को 12:00 बजे घर पर मोनिका अकेली सोई हुई थी, तभी उसके दोनों काका शराब के नशे में धुत्त होकर आए और दरवाजा खोलने की बात कही. जिस पर मोनिका ने मना कर दिया तो वे दोनों दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और बेटी के साथ मारपीट की और घर में रखे अनाज और चांदी के जेवर चुरा कर ले गए.
Reporter - Ajay Ojha
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली