Banswara News: जिले के बारी सियातलाई गांव में देर रात को एक मकान में 10 बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया, इस हमले में पति-पत्नी, बेटी और भाभी घायल हो गए, इन चारों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी सियातलाई गांव ने देर रात को एक परिवार पर उसी के घर पर 10 बदमाशों ने लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति - पत्नी और बेटी और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब हमलावर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने रात को ही चारों घायलों को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- जयपुर: मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मिली ये सजा, 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा

कोतवाली थाने के एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि रात करीब 1 बजे के आसपास बारी सियातलाई गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में 4 जने घायल हुए जिनका चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.