बांसवाड़ा: सियातलाई गांव में रात को 10 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हमले में पति-पत्नी, बेटी और भाभी घायल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी सियातलाई गांव ने देर रात को एक परिवार पर उसी के घर पर 10 बदमाशों ने लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति - पत्नी और बेटी और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब हमलावर वहां से फरार हो गए.
Banswara News: जिले के बारी सियातलाई गांव में देर रात को एक मकान में 10 बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया, इस हमले में पति-पत्नी, बेटी और भाभी घायल हो गए, इन चारों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी सियातलाई गांव ने देर रात को एक परिवार पर उसी के घर पर 10 बदमाशों ने लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति - पत्नी और बेटी और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब हमलावर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने रात को ही चारों घायलों को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जयपुर: मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मिली ये सजा, 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा
कोतवाली थाने के एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि रात करीब 1 बजे के आसपास बारी सियातलाई गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में 4 जने घायल हुए जिनका चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.