Gadhi: बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक 15 वर्षीय छात्रा को भर्ती कराया गया. जहां जांच में छात्रा के प्रेग्नेंट होने का पता चला है. छात्रा का इलाज सरकारी हॉस्पीटल में किया जा रहा है. वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हॉस्पीटल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने सदर थाने में इस पूरे मामले की सूचना दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट में दर्द होने पर बालिका पहुंची हॉस्पीटल बताई गई गर्भवती 
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी हॉस्पीटल में शाम को तलवाड़ा कस्बे से एक पिता अपनी 15 साल की बेटी को लेकर आया. बेटी के पेट में दर्द था, पिता ने चिकित्सकों को बताया तभी चिकित्सकों ने इसकी जांच की और जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ. यह 15 साल की बालिका गर्भवती बताई गई. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए.


युवक द्वारा किया गया गलत काम
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी चिकित्सालय प्रशासन की ओर से बाल कल्याण समिति को दी गई ,जिस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य चिकित्सालय पहुंचकर छात्रा और उसके परिजनों से जानकारी ली. जानकारी में सामने आया है एक युवक द्वारा इसके साथ गलत काम किया गया है. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने सदर थाना अधिकारी को इसकी सूचना दी है और इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल महिला पुलिसकर्मी और सीआई खुद चिकित्सालय पहुंचे वह घटना की जानकारी ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें- व्यापार में विश्वास का कत्ल: चार फीट गड्ढे में शव फिर ऊपर से बनाया फर्श, बिजनेसमैन में खौफ


सदर थाने में इस पूरे मामले की जानकारी दी गई
दिलीप रोकड़िया अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बताया कि कल शाम को हमें सूचना मिली थी कि एक पिता अपनी बेटी को हॉस्पीटल लाया है. उसके पेट में दर्द हो रहा था डॉक्टरों ने जांच की तो वह छात्रा गर्भवती निकली. आज हम पूरी टीम के साथ हॉस्पीटल आए हैं ,हमने छात्रा और उसके माता-पिता से भी चर्चा की है. छात्रा ने एक युवक का नाम बताया है, हमने सदर थाने में इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है. छात्रा के साथ गलत हुआ है ,अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी.


Reporter-Ajay Ojha