Banswara: बांसवाड़ा के आबापुरा थाना क्षेत्र के बोरतालाब गांव में स्थित माही बैक वाटर में नहाने गए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. माही बैक वाटर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति नहाने गया, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बैक वाटर के गहरे पानी में डूब गया. आसपास के लोगों ने व्यक्ति के डूबने की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से बैक वाटर से 50 वर्षीय व्यक्ति को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया की मृतक बोरतलाव गांव निवासी 50 वर्षीय बसंत पिता पुनिया निनामा है. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आंबापुरा थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि फोन के जरिए थाने में सूचना मिली थी कि 50 वर्षीय व्यक्ति माही बैक वाटर में नहाने गया था, तभी पैर फिसलने से वह डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और परिजनों को सौंप दिया गया है.


Reporter - Ajay Ojha


यह भी पढ़ेंः 


Aaj Ka Rashifal: मेष राशि को लव पार्टनर देगा धोखा, कर्क को जीवनसाथी से मिलेगा प्यार


सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस


Vasundhara Raje Photos: मॉर्निंग वॉक के लिए सेंट्रल पार्क पहुंची सीएम वसुंधरा राजे, लोगों ने ली सेल्फी