Banswara News: बांसवाड़ा शहर में 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में पुलिस ने दलाल संतोष कटारा और डमी अभ्यर्थी रंजना को गिरफ्तार कर लिया. डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि डमी अभ्यर्थी आंजना निवासी रंजना भगोरा ने परीक्षा सेंटर प्रवेश पर भीलूड़ा निवासी सोनल सोनी की जगह खुद के हस्ताक्षर कर दिए, जिससे संदेह हुआ था.

 

पूछताछ में पता चला कि डमी अभ्यर्थी का बंदोबस्त सरेड़ी बड़ी के दलाल संतोष कटारा ने किया था. आरोपी संतोष सोनल सोनी के मेडिकल स्टोर पर काम करता है. मामले में सोनल सोनी फिलहाल फरार है. डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि संतोष से डील हुई थी कि कोई भी छात्रा को पकड़कर परीक्षा दिलवानी है.

 

इस पर संतोष रंजना को खुद बाइक पर लाकर सेंटर छोड़ गया था. डील पर खर्चा-पानी देने की बात हुई थी हालांकि कितने में सौदा तय हुआ था यह अभी साफ नहीं है. दोनों ने पहली बार ही यह काम किया था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि सेंटर पर भी आरोपियों से कोई संपर्क में था या नहीं? 

 

गौरतलब है कि शहर के केंद्रीय विद्यालय के केंद्राधीक्षक कौशिक भट्ट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि सोमवार को 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा थी, जिसमें मूल विद्यार्थी सोनल सोनी की जगह रंजना डमी अभ्यर्थी बनकर बैठी और भौतिक विज्ञान की परीक्षा दी. रंजना के पास सोनल का आधार कार्ड था. परीक्षा पत्र में दोनों की फोटो अलग-अलग पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.