Banswara news: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, 60 फीसदी फसल हुए खराब
Karauli news: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा आक्रोश वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्मिकों ने काले कपड़े पहन कर वाहन रैली निकाल कर विरोध जताया.
Karauli news: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा आक्रोश वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्मिकों ने काले कपड़े पहन कर वाहन रैली निकाल कर विरोध जताया. मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू हुई रैली विवेकानंद पार्क पहुंच कर सभा में बदल गई. इस दौरान कार्मिकों ने राज्य सरकार की नीतियों पर आक्रोश प्रकट किया. रैली निकाल कर कार्मिकों ने वेतन विसंगति दूर करने, 8, 16, 24 और 32 में पदोन्नति सहित विभिन्न मांग पूरी करने की गुहार लगाई. कार्मिकों ने मांग पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर को जयपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़े- राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी से जुड़े वो दमदार सवाल, जिनका हर कोई ढूंढ रहा जवाब
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया की कार्मिक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार ने कई बार उनसे समझौते कर मांगों पर सहमति जताई है. लेकिन कई मांग अभी तक पूरी नहीं हुई. जिसको लेकर कार्मिकों में रोष व्याप्त है. कार्मिकों ने कहा कि उनके वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, स्थाई नियुक्ति, संविदा नियुक्ति खत्म करने, पदोन्नति की 8, 16, 24 और 32 साल करने एवं पूर्व में हुए समझौता को लागू करने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़े- राजस्थान: रविवार को उदयपुर को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखांएगे हरी झंडी
मांग को लेकर कार्मिकों ने रविवार को काले कपड़े पहन कर वाहन रैली निकाली. मांग पूरी नहीं होने पर कार्मिकों ने 2 अक्टूबर को जयपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस दौरान कार्मिकों ने सरकार पर वायदा खिलाफी के भी आरोप लगाए है. वाहन रैली में अरुण शर्मा, सुरेंद्र, रसिक शिरोमणि, हुकुम, मुकेश सारस्वत सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.