Banswara News: गरबे का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में महिलाओं में लिया भाग
Banswara News: बांसवाड़ा जिले में नवरात्र के त्योहार में गरबों की धूम मची हुई है. जिले के हर कस्बे और शहर में जगह जगह गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है.
Banswara News: बांसवाड़ा जिले में नवरात्र के त्योहार में गरबों की धूम मची हुई है. जिले के हर कस्बे और शहर में जगह जगह गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है. शहर के अंबा माता मंदिर,कालिका माता मंदिर,महालक्ष्मी चौक,डेंगली माता चौक, खांदू कॉलोनी,कंसारा चौक सहित कोलोनियो में गरबों का आयोजन किया जा रहा है.
रात को 10 बजे से शुरू होते गरबे रात 1 बजे तक चलते है. इन गरबा रास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं,युवतियां और युवक भाग ले रहे है. मां के भजनों और गरबे रास में महिलाओं ने खूब गरबे खेले. गरबों का आयोजन जिले में नवरात्र के नो दिन तक होता है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!