Banswara: बांसवाड़ा जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना भगवान भरोसे ही चल रही है.जिले के 1487 गांव में 2024 तक हर घर में नल लगाना है पर अबतक जिले में महज 177 गांव में ही इस योजना का काम चल रहा है.इतना ही नहीं जिले के महज 4 गांव में ही अबतक हर घर में नल लग पाए हैं.इस योजना में अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले में इस काम को पूरा होने में अभी और तीन से अधिक साल लग जाएंगे, और सरकार की हर घर में नल लगाने की मंशा को विभाग के अधिकारी पानी फेर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले के हर घर में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है.जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूरे प्रदेश में बांसवाड़ा जिले में यह योजना के तहत होने वाला काम बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है.विभाग के अधिकारी अबतक 1 हजार से अधिक गांव में इस कार्य के लिए टेंडर तक नहीं कर पाए है.


जिले में अबतक 1487 गांव में महज 177 गांव में ही इस योजना का कार्य चल रहा है,यह कार्य भी पूरी तरह से धीमी चाल से चल रहा है.जिले में इस योजना में हो रही धीमी चाल पर सरकार भी कोई एक्शन नहीं ले रही है.विभागीय अधिकारी भी इस योजना को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है जिस कारण से अबतक इस योजना के कार्य में तेजी नही आई है.अगर इसी तरह कार्य चलता रहा तो यह योजना 2024 में पूरी नहीं होंगी और और हर घर में नल पहुंचाने का सरकार का सपना पूरा नहीं होगा.


महज चार गांव हुए पूरे


जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की रेगुलर विंग द्वारा महज 4 गांव में ही हर घर में नल कनेक्शन किए गए है.जिसमे ठिकरिया, बोरखेड़ा,सेमलिया और देवलिया गांव में इस योजना का काम पूरा हुआ है.वही इसी विंग में 18 गांव में 95 प्रतिशत काम पूरा हुआ है.


दो पार्ट में हो रही योजना


बांसवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का कार्य प्रोजेक्ट व्रत परियोजना और रेगुलर विंग के द्वारा किया जा रहा है.प्रोजेक्ट व्रत परियोजना में 1179 गांव है जिसमे अबतक यह विंग महज 102 गांव में ही कार्य शुरू करवा पाई है और अधिकतर गांव के तो टेंडर भी नही करा पाई है.वही विभाग की रेगुलर विंग में 308 गांव में हर घर नल कनेक्शन करना है.इस विंग में 308 गांव में महज 75 गांव में ही इस योजना का कार्य शुरू हुआ है,इसमें से 4 गांव में हर घर में नल लग चुके है,वही 18 गांव में 95 प्रतिशत कार्य हो चुका है.


अबतक नही हुआ टेंड


बांसवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रोजेक्ट व्रत परियोजना में 1179 गांव में अबतक 102 गांव के ही टेंडर हुए है.और 1075 गांव के लिए अबतक विभाग टेंडर ही नहीं कर पाया है.यही हाल रेगुलर विंग का भी है, यहां भी 308 गांव में इस योजना का काम करना है पर आधे से अधिक गांव के टेंडर भी नही हुए है.


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड सेकेंड के अधिशाषी अभियंता प्रकाश शाह ने बताया की जिले में हर घर नल योजना के तहत 1487 गांव में कनेक्शन करना है.जिसमे अब तक 177 गांव में इस योजना का कार्य चल रहा है,वही बाकी के गांव में कार्य शुरू नही हुआ है.अभी टेंडर होने बाकी है,जल्द ही टेंडर कराकर इनका कार्य पूरा करेंगे.